Hair Care Tips: हेल्‍दी और शाइनी बालों के लिए शुद्ध घी से बने ये होममेड हेयर पैक लगाएं

शाइनी और सिल्‍की बाल किसे पसंद नहीं है? आप इन होममेड शुद्ध घी हेयर मास्‍क को लगाकर अपनी इस इच्‍छा को पूरा कर सकती हैं। 

ghee for hairmain

केमिकल युक्त हेयर ग्रोथ प्रोडक्‍ट का इस्‍तेमाल करने से लेकर महंगे हेयर स्ट्रेटनिंग प्रोसेस तक आपके बाल बहुत कुछ सहन करते हैं। इससे बाल ड्राई, डल और डैमेज हो जाते हैं और बालों के झड़ने की समस्‍या भी देखी जाती है। इसलिए बालों को अच्‍छी देखभाल की जरूरत होती है। ऐसे में आप किचन में मौजूद एक ऐसे घटक का इस्‍तेमाल कर सकती हैं जो आपके बालों से जुड़ी समस्‍याओं का प्राकृतिक रूप से हल करेगा। यह कुछ और नहीं बल्कि देसी घी है। यह न केवल भोजन को टेस्‍टी बनाता है बल्कि आपके बालों के लिए भी रामबाण की तरह काम करता है और उन्‍हें पोषण प्रदान करता है। बालों की ग्रोथ, सिल्‍की बाल, ड्रैंडफ मुक्त और मजबूत बालों के लिए घी हर तरह से आपको लाभ पहुंचाता है। यहां कुछ प्रभावी हेयर मास्क दिए गए हैं जिन्हें कम से कम आपको हेल्‍दी और सिल्‍की बाल पाने के लिए एक बार जरूर आज़माना चाहिए।

इसे जरूर पढ़ें: इन 6 तरीकों से आपके बाल रहेंगे सिल्की और शाइनी

हेयर ग्रोथ के लिए घी

ghee for hairinside

अगर आप अपने बालों को तेजी से बढ़ाना चाहती हैं तो देसी घी इसमें आपकी मदद कर सकता है। जी हां बालों की ग्रोथ के लिए कोई भी उपाय काम नहीं आ रहा है तो घी और किचन में मौजूद कुछ चीजों के साथ पौष्टिक हेयर मास्‍क बनाएं जो आपके बालों को पुनर्जीवित करेगा।

सामग्री

  • घी- 2 चम्मच
  • एलोवेरा जैल- 1 बड़ा चम्‍मच
  • नींबू- 1/2

बनाने और लगाने का तरीका

  • एक बाउल में घी लें और उसमें नींबू निचोड़ें।
  • फिर इसमें एलोवेरा जैल डालें और अच्छी तरह मिलाएं।
  • इस पेस्ट को अपने बालों की जड़ों पर लगाएं और अच्छी तरह से मसाज करें।
  • धीरे से 1-2 मिनट के लिए रब करें। यह आपकी स्‍कैल्‍प को अच्छी तरह से सामग्री को अवशोषित करने में मदद करेगा।
  • इसे 20 मिनट ऐसे ही छोड़ दें और फिर गुनगुने पानी और शैम्पू से धो लें।
  • हेयर कंडीशनर का उपयोग करने से बचें, क्योंकि ड्राई होने के बाद यह प्राकृतिक तत्‍व बालों को स्‍मूथ फिनिश देता है।

सिल्की और स्ट्रेट बालों के लिए

ghee for hair

जो महिलाएं किसी भी कठोर केमिकल और महंगे प्रोडक्‍ट का इस्‍तेमाल किए बिना नेचुरल तरीके से सिल्‍की और स्‍ट्रेट बाल रखना चाहती हैं तो यह हेयर मास्‍क आपके लिए एक अच्‍छा समाधान हो सकता है।

सामग्री

  • देसी घी- 2 बड़ेे चम्‍मच
  • अंडे की जर्दी- 1

बनाने और लगाने का तरीका

  • एक बाउल में अंडे की जर्दी को तब तक अच्छी तरह से फेंट लें, जब तक कि वह फूल न जाए।
  • फिर इसमें घी डालकर अच्छी तरह से मिलाएं।
  • इस मिश्रण को विशेष रूप से अपने स्कैल्प पर लेयर के माध्‍यम से लगाएं।
  • फिर मिश्रण से अपने बालों की लंबाई को कवर करें।
  • इसे कम से कम 30 मिनट के लिए ऐसे ही छोड़ दें और फिर इसे धो लें।

डैंड्रफ और स्कैल्प इन्फेक्शन के लिए घी

Ghee Hair Masks

मानसून के दिनों में बालों में डैंड्रफ और स्‍कैल्‍प इन्‍फेक्‍शन की समस्या बहुत आम होती है। मौसम दर्दनाक स्‍कैल्‍प संक्रमण को जन्म देता है, जबकि डैंड्रफ इसे बदतर बनाती है। इन समस्‍याओं का इलाज करने के लिए इस प्रभावी उपाय का इस्‍तेमाल करें।

सामग्री

  • देसी घी- 2-3 बड़ेे चम्‍मच
  • डेटॉल / सेवलोन- 1 बड़ा चम्‍मच

बनाने और लगाने का तरीका

  • एक बाउल में घी लें और इसमें डेटॉल या सेवलोन डालें।
  • इसे अच्छे से मिलाएं और कॉटन बॉल की मदद से पेस्ट को अपने स्कैल्प पर लगाएं।
  • अपने हाथों का इस्तेमाल करने से बचें और अपने स्कैल्प के हर हिस्से को अच्छी तरह से ढकें।
  • इसे 15-20 मिनट के लिए छोड़ दें और फिर माइल्ड शैम्पू से धो लें।

घी डैंड्रफ का इलाज करता है और एंटीसेप्टिक सल्‍यूशन इन्‍फेक्‍शन को दूर करने में मदद करता है। डेटॉल या सेवलोन को घी के साथ मिलाने से यह पतला हो जाएगा और प्रभावी रूप से आपकी दर्दनाक स्‍कैल्‍प की समस्याओं को हल करेगा।

इसे जरूर पढ़ें: घी को इस 4 तरीके से लगाकर काले, घने और लंबे बाल पाएं

सुनिश्चित करें कि आप हमेशा देसी घी के मास्क को लगाने के बाद माइल्‍ड शैम्पू से अपने बालों को धो लें, क्योंकि अगर इसे ठीक से धोया नहीं जाए तो यह एक अजीब गंध छोड़ सकता है। हालांकि यह सभी मास्‍क पूरी तरह से नेचुरल चीजों से बने हैं और इनका कोई साइड इफेक्‍ट नहीं है लेकिन इसे लगाने से पहले एक बार पैच टेस्‍ट जरूर कर लें। ऐसा इसलिए क्‍योंकि हर किसी की स्किन और बाल अलग तरह के होते हैं। ऐसे और अधिक DIY उपाय जानने के लिए हरजिंदगी से जुड़ी रहें।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP