हर लड़की चाहती हैं कि उसके बाल सुंदर हों और लोग उसके बालों को देखते ही उसकी तारीफ करें लेकिन बढ़ते प्रदूषण और बिगड़ते लाइफस्टाइल की वजह से बालों का झड़ना हर दूसरी लड़की की बड़ी समस्या है। आप अगर पार्लर जाकर महंगे हेयर ट्रीटमेंट ले रही हैं और फिर भी बालों को झड़ना नहीं रुक रहा तो अब आप अपने घर की रसोई के सामान के फायदों के बारे में जान लें।
जी हां आपकी रसोई में ही आपकी खूबसूरती के सारे राज़ छिपे हैं। सब्जी में डलने वाले जीरे से लेकर केला, अंडा जैसी कई चीज़े हैं जिन्हें आप अपने बालों पर इस्तेमाल कर सकती हैं और उनसे आपके बालों की सारी समस्या दूर हो सकती हैं। रसोई के सामान को आपको अपने बालों में कैसे इस्तेमाल करना है अब ये जान लें।
जीरे के पानी में एंटी-ऑक्सीडेंट्स, विटामिन्स और मिनरल्स होते हैं जिससे आपके बाल मजबूत होते हैं आपको बालों के डैंड्रफ भी खत्म होता है। इतना ही नहीं इससे बालों में शाइन आती है और बाल भी लंबे होने शुरु हो जाते हैं।
ऐसे करें जीरे के पानी का इस्तेमाल- 2 बड़े चम्मच जीरा को एक कप पानी में उबाल लें। शैम्पू करने के बाद बालों को जीरे के पानी से धोना है और ऐसा आपको हफ्ते में दो बार करना है इससे आपके बालों को फायदा होगा।
Image Courtesy: @aishwaryaraibachchan/Instagram
अगर आपको मज़बूत-काले बाल चाहिए तो आपको अपने बालों पर देसी घी का इस्तेमाल करना चाहिए। देसी घी में ऐसे की न्यूट्रिएंट्स होते हैं जिससे आपके बाल ना सिर्फ मजबूत होते हैं बल्कि उनकी चमक भी बड़ जाती है।
ऐसे बालों में लगाएं देसी घी- देसी घी में बराबर की मात्रा में नारियल का तेल मिलाकर आप अपने बालों में लगाएं। घी से सिर की मसाज करने के आधे घंटे बाद आप चाहें तो बाल धो लें इससे आपके बालों का झड़ना भी कम होगा।
केले में मौजूद न्यूट्रिएंट्स और प्रोटीन्स बालों के लिए बेहद फायदेमंद होते हैं। इसमें उन बैक्टेरिया से लड़ने की ताकत मौजूद होती है जिनकी वजह आपके बाल झड़ते हैं। आपको बालों पर केले का इस्तेमाल कैसे करना है ये भी जान लें।
ऐसे बालों में लगाएं केला- एक बड़ा बाउल लें उसमें एक केले को डालकर ब्लेंड कर लें। इस पेस्ट में नारियल या बादाम का तेल मिलाएं और फिर इस पेस्ट को आप अपने स्कैल्प पर लगा लें। इस पेस्ट को लगाने के बाद आप 15 मिनट तक बैठें और फिर बालों में शैम्पू कर लें. पहली बार में ही आपके असर दिखने लगेगा। बाल रुखे हो रहे हों या झड़ रहे हों इससे सारी परेशानी दूर हो जाएगी।
अंडा ना सिर्फ आपकी सेहत के लिए फायदेमंद होता है बल्कि ये आपको बालों के लिए भी काफी फायदेमंद होता है। अंडा लगाने से आपके बालों को प्रोटीन मिलता है जिससे बाल मजबूत होते हैं उनका झड़ना कम होता है और शाइन भी आ जाती है।
बालों ऐसे लगाएं अंडा- अगर आपके बाल ऑयली हैं तो एग व्हाइट में 1 चम्मच नींबू का रस और ड्राय हेयर हैं तो नारियल तेल मिलाकर इस्तेमाल करें। अगर बाल झड़ रहे हैं को इससे बचने के लिए एग व्हाइट में एलो वेरा जेल मिलाकर 20 मिनट लगाएं और फिर सिर धो लें।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।