गर्मियों के मौसम में तेज धूप, लू और चिपचिपाते पसीने का प्रभाव त्वचा पर भी पड़ता है। यह तीनों ही कारण त्वचा की रंगत को डल करने, त्वचा की चमक को छीनने और एजिंग की समस्या उत्पन्न करने के लिए जिम्मेदार होते हैं। अगर आप इस मौसम में त्वचा को एक्स्ट्रा केयर नहीं देती हैं तो आपको भी इन समस्यों का सामना करना पड़ सकता है। दरअसल, गर्मी में त्वचा डीहाइड्रेटेड हो जाती है। अगर आप चाहती हैं कि आपकी त्वचा दमकती रहे तो आपको इस मौसम में अपनी त्वचा पर एलोवेरा का यूज करना चाहिए।
आपको बता दें कि एलोवेरा में एंटीमाइक्रोबियल प्रॉपर्टीज होती हैं। यह त्वचा को हर तरह के संक्रमण से बचाती हैं। वहीं दूसरी तरफ यह त्वचा को एजिंग की समस्या से बचाता है। डेड स्किन को रिमूव करने और डार्क स्पॉट्स को लाइट करने के साथ ही यह त्वचा को ग्लोइंग भी बनाता है।
चलिए आज हम आपको एलोवेरा को यूज करने के 5 तरीके बताते हैं जो आपकी स्किन के लिए बेहद फायदेमंद साबित हो सकते हैं।
इसे जरूर पढ़ें: काजल, लिपस्टिक, नाइट क्रीम ही नहीं 21 दिन में सीखें 21 होममेड ब्यूटी प्रोडक्ट्स बनाने की विधि
एलोवेरा सिरम
त्वचा पर यदि किसी भी तरह के निशान हैं और आप उसे रिमूव करना चाहती हैं तो आपको घर पर एलोवेरा सिरम बनाना चाहिए। यह सिरम त्वचा को स्मूद और बेदाग बनाएगा।घने बालों के लिए नेचुरल एलोवेरा शैंपू इस्तेमाल करें, घर में ही आसानी से बनाएं
सामग्री
- 1 बड़ा चम्मच एलोवेरा जैल
- 1 बड़ा चम्मच गुलाब जल
विधि
एलोवेरा जैल में गुलाब जल मिलाएं और इसे एक स्प्रे बॉटल में भर लें। आप इसे दिन में 2 से 3 बार अपने चेहरे पर स्प्रे करें। कुछ ही दिनों में आपको फर्क नजर आने लगेगा।
इसे जरूर पढ़ें: मुंहासे दूर करने का रामबाण उपाय है एलोवेरा जैल, 9 तरह से करें यूज
केला और एलोवेरा फेस पैक
अगर आपको अपनी त्वचा को नरिश करना है तो आपको चेहरे पर केले और एलोवेरा से बना फेसपैक जरूर लगाना चाहिए। यह आपकी त्वचा को हाईड्रेटेड करता है और त्वचा से ड्राय पैचेस को कम करता है।घर पर इस तरह आसानी से एलोवेरा का डियो बनाएं और दिनभर तरोताजा अहसास पाएं
सामग्री
- 1 बड़ा चम्मच एलोवेरा जैल
- 3-4 केले के टुकड़े
विधि
केले के टुकड़ों को मीस लें अब इसमें एलोवेरा जैल मिलाएं और इसे अच्छे से मिक्सके चेहरे पर लगाएं। 10 मिनट तक इस पैक को चेहरे पर लगा रहने दें और फिर चेहरे को साफ पानी से धोलें। ऐसा आप रोज भी कर सकती हैं और यदि रोज नहीं करना चाहती हैं तो आप हफ्ते 2 से 3 बार ऐसा जरूर करें।एलोवेरा का करती हैं इस्तेमाल तो इस '1 गलती' से बचें
एलोवेरा मसूर की दाल स्क्रब
अगर आपको एजिंग की प्रॉब्लम हो रही है या फिर त्वचा पर डेड स्किन नजर आ रही है तो आपको अपनी त्वचा को एक्सफोलिएट करने की जरूरत है। इसके लिए आप घर पर ही एक अच्छा सा एलोवेरा स्क्रब बना सकती हैं।
सामग्री
- 2 बड़ा चम्मच मसूर की दाल का पाउडर
- 1 बड़ा चम्मच एलोवेरा जैल
- 1/2 छोटा टमाटर
- पानी
विधि
सबसे पहले दाल का पाउडर बना लें। इसके बाद टमाटर और एलोवेरा जैल का पेस्ट तैयार करें। अब इस पेस्ट में दाल का पाउडर मिलाएं। इस पेस्ट से 15 से 20 मिनट तक त्वचा को हल्के हाथों से स्क्रब करें और फिर इसे 10 मिनट चेहरे पर लगा रहने दें। बाद में चेहरे का साफ पानी से धोलें। ऐसा हफ्ते में एक बार जरूरी करें। अगर आपकी त्वचा पर ब्लैकहेड्स हैं तो वह भी इस होममेड स्क्रब का इस्तेमाल करने से खत्म हो जाएंगे।सुबह खाली पेट ऐलोवेरा जूस पीने से होते हैं ये 5 बड़े फायदे
एलोवेरा टैन रिमूवर
गर्मी के मौसम में स्किन टैनिंग की समस्या बेहद आम हैं आगर आपको भी यह प्रॉब्लम हैं तो आपको घर पर ही एलोवेरा से टैन रिमूवर बनाना चाहिए। इससे आपकी त्वचा की टैनिंग भी दूर होगी और त्वचा में निखार भी आ जाएगा।
सामग्री
- 2 छोटा चम्मच एलोवेरा
- 1 छोटा चम्मच नींबू का रस
- 1 छोटा चम्मच शहद
विधि
सबसे पहले तीनों सामग्री को अच्छे से मिलाएं और फिर इस पेस्ट को चेहरे पर लगाएं। 10 मिनट तक लगा रहने दें और फिर चेहरे को साफ करलें। ऐसा आप रोज करें। आपको बहुत फायदा होगा।घर में 5 मिनट में बनाएं शुद्ध और ताजा एलोवेरा जैल और अनगिनत फायदे पाएं
अगर आपकी त्वचा सेंसेटिव है तो इन नुस्खों को इस्तेमाल करने से पहले एक बार त्वचा विशेषज्ञ से जरूर बात कर लें। वैसे आप त्वचा पर खाली एलोवेरा भी लगा सकती हैं इससे भी आपको न तो एजिंग की प्रॉब्लम होगी और न ही त्वचा का रंग डल होगा।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों