हेयर फॉल से लेकर डैंड्रफ तक सभी में फायदेमंद है प्‍याज से बने ये 3 हेयर मास्‍क

बालों में प्‍याज के रस से बने ये 3 हेयर मास्‍क लगाएं और बालों से जुड़ी समस्‍याओं से छुटकारा पाएं। 

onion juice for hair regrowth

भारतीय रसोई में स्‍वादिष्‍ट भोजन पकाने के लिए प्‍याज का बहुत यूज किया जाता है। प्‍याज से कई लजीज व्‍यंजन तैयार होते हैं। प्‍याज केवल स्‍वाद ही नहीं बढ़ाता बल्कि सेहत के लिए भी बहुत फायदेमंद होता है। खासतौर पर प्‍याज बालों के लिए किसी वरदान से कम नहीं है। इसके रस में ऐसे तत्‍व पाए जाते हैं जो हेयर फॉल से लेकर बालों में डैंड्रफ की समस्‍या का समाधान भी कर देते हैं।

आपको बता दें कि प्‍याज में एलोपेसिया जैसे तत्‍व पाए जाते हैं। अगर आपको हेयर फॉल की समस्‍या है तो प्‍याज इस समस्‍या के लिए रामबाण है। यह एंटीबैक्‍टीरियल भी होता है। अगर आपके बालों में डैंड्रफ हो रहा है तो प्‍याज का रस बालों में लगाने से

onion juice and coconut oil for hair

प्‍याज का रस और मेथी का हेयर मास्‍क

मौसम गर्मी का हो या सर्दी का बालों की अगर सही तरह से केयर नहीं की जाती है तो स्‍कैल्‍प पर बैक्‍टीरिया जमने लगते हैं। इससे डैंड्रफ हो जाता है। आप यदि डैंड्रफ से परेशान हैं तो प्‍याज के रस को मेथी के दानों के साथ मिक्‍स करें और हेयर मास्‍क बना लें। यह आपको बहुत फायदा पहुंचाएगा। चलिए इसे बनाने की विधि सीखिए।

इसे जरूर पढ़ें: Hair Care Tips: ‘चावल के पानी’ से साफ करेंगी बाल तो 1 महीने में दूर हो जाएंगी ये 5 परेशानियां

सामग्री

  • 3 बड़ा चम्मच मेथी के दाने
  • 1 कप प्याज का रस

विधि

सबसे पहले मेथी के दानों को रात भर पानी में भिगो कर रखें। सुबह उठ कर मेथी को पीस लें। आप चाहें तो मेथी को ग्राइंड भी कर सकती हैं। आपको बता दें कि मेथी में प्रोटीन, विटामिन ए, के, सी, आयरन, कैल्शियम ओर फोलिक एसिड जैसे पौष्टिक त्‍तव होते हैं। आप इसे बालों की अच्‍छी सेहत के लिए खाएंगी तब भी आपको बहुत फायदा होगा और अगर आप इसे प्‍याज के रस के साथ मिक्‍स करके बालों में लगाएंगी तब भी यह आपको फायदा पहुंचाएगी। खासतौर पर अगर आपके डैंड्रफ हो रहे हैं तो इस हेयर मास्‍क से आपको काफी फायदा मिलेगा। आपको यह हेयर मास्‍क बालों में 30 मिनट के लिए लगाना है। इसके बाद आप बाल वॉश कर लें। ऐसा आप हर हफ्ते कर सकती हैं।

इसे जरूर पढ़ें:Hair Care Tips: होममेड लहसुन के शैंपू से रोकें Hair Fall

onion juice for hair loss  pictures

आलू का रस और प्‍याज का रस

अपने बालों की लेंथ और ग्रोथ को लेकर हर महिला को चिंता रहती है। मगर, लंबे बालों के लिए आपको बालों की केयर करना भी जरूरी है। अगर आप बालों की अच्‍छी ग्रोथ चहाती हैं तो आपको आलू के रस और प्‍याज के रस से बना हेयर मास्‍क लगाना चाहिए। चलिए हम आपको इस मास्‍क को तैयार करने की विधि बताते हैं।

सामग्री

  • 2 आलू का रस
  • 1 प्याज का रस

विधि

आलू के रस में पोटैशियम और विटामिन-सी पाया जाता है, जो बालों की ग्रोथ को प्रभावित करता है। आलू का रस कॉलेजन को रिस्टोर करता है जो बालों की ग्रोथ में सबसे ज्‍यादा मददगार होता है। आपको आलू का रस निकालने के लिए उसे छील कर ग्राइंड करना है और फिर उसके रस को छान लें। इसके बाद आप इसमें प्‍याज का रस मिलाएं और स्‍कैल्‍प पर मसाज करें। 10 मिनट की मसाज के बाद आप इसे 30 मिनट के लिए बालों पर लगा हुआ छोड़ दें। बाद में बालों में शैंपू लगा कर उन्‍हें धो लें। आप हर दूसरे दिन यह मास्‍क बालों में लगा सकती हैं।

इसे जरूर पढ़ें:Hair Care Tips: ये 3 स्‍पेशल तेल आपके बालों को नहीं होने देंगे सफेद

side effects of onion juice on hair

लहसुन का रस और प्‍याज का रस

प्‍याज की तरह ही बालों के लिए लहसुन का रस भी बहुत फायदेमंद होता है। आपको बता दें कि लहसुन में एंटी-माइक्रोबियल प्रॉपर्टीज होती हैं। यह बैक्‍टीरिया को मारती हैं। अगर आपके बाल बहुत अधिक झड़ रहे हैं तो लहसुन का रस आपको बहुत लाभ पहुंचाएगा। इसके रस से नए बाल भी उगते हैं। यह कॉलेजन प्रोडक्‍शन को बूस्‍ट करता है जिससे बालों की ग्रोथ अच्‍छी होती है। आप घर पर इस तरह से लहसुन के रस और प्‍याज के रस को मिला कर हेयर मास्‍क लगा सकती हैं।

सामग्री

  • 2 बड़े चम्मच लहसुन का रस
  • 1 बड़ा चम्मच प्याज का रस
  • एक छोटा चम्मच जैतून का तेल

विधि

लहसुन और प्‍याज को साथ में पीस कर उसका रस निकाल लें। फिर इसमें जैतून का तेल मिलाएं। अब इस मिश्रण को स्‍कैल्‍प में सर्कुलर मोशन में हाथों को घुमाते हुए लगाएं। 1 घंटे तक बालों में इस मिश्रण को लगा रहने दें और बाद में बालों को शैंपू से वॉश कर लें।

प्याज का रस बालों के लिए कितना फायदेमंद है, यह बात तो आप अब जान ही गए होंगे। इसके साथ ही हमने आपको प्‍याज के रस को अलग-अलग सामग्रियों के साथ मिक्‍स करके बालों में लगाने जो विधि बताई है उसे एक बार जरूर अपना कर देखें। ब्‍यूटी से जुड़े और टिप्‍स जानने के लिए पढ़ते रहें HerZindagi.com।

Image Credit: Freepik
HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP