DIY: 3 स्‍पेशल होममेड तेल आपके बालों को नहीं होने देंगे सफेद

बाल समय से पहले सफेद हो रहे हैं तो आप उन्‍हें इन खास तरह के तेलों का पोषण दें। फायदा होगा। 

how to use rosemary essential oil for grey hair

बालों का सफेद होने का कारण हमेशा बुढ़ापा नहीं होता है। प्रदूषण, गलत लाइफस्‍टाइल, कॉस्‍मैटिक्‍स और नई-नई बीमारियां भी बालों के सफेद होने का कारण हो सकती हैं। मगर, शायद ही ऐसा कोई होगा जिसे सफेद बाल पसंद हो।

सफेद बाल आपकी खूबसूरती को तो प्रभावित करते ही हैं साथ ही यह देखने में आपको ज्‍यादा उम्र का भी दर्शाते हैं। वैसे तो बाजार में बहुत सारे हेयर कलर्स हैं जो आपके बालों को आपके पसंद के रंग का कर देंगे मगर, आप अपने बालों को सफेद होने से रोकना चाहती हैं तो आपको खास तरह के हेयर रिपेयर ऑयल्‍स इस्‍तेमाल करने चाहिए। यह तेल आप बाजार से नहीं बल्कि घर पर ही बना सकती हैं।

चलिए आज हम आपको ऐसे ही कुछ खास तेल बनाने के तरीके बताते हैं जो आपके बालों को सफेद होने से रोक देंगे।

castor oil for grey hair

आंवला पाउडर और नारियल का तेल

आंवला विटामिन सी का बहुत अच्‍छा सोर्स होता है। यह बालों के कॉलेजन को बूस्‍ट करता है। साथ ही इसमें बहुत सारे एंटीऑक्‍सीडेंट.स होते हैं। यह बालों के फॉलिकल्‍स को डैमेज नहीं होने देते हैं। साथ ही बालों को हेल्‍दी और पिगमेंटेड बनाते हैं।

इसे जरूर पढ़े: Coffee Uses: सिर्फ पीने के लिए नहीं इन 11 कामों के लिए इस्तेमाल की जा सकती है कॉफी

सामग्री

  • 2 छोटा चम्‍मच आंवला पाउडर
  • 3 बड़ा चम्‍मच नारियल का तेल

विधि

  • एक पैन लें और इसमें नारियल का तेल गरम करें।
  • गरम तेल में आंवला पाउडर डालें और जब तक यह मिक्‍स न हो जाए तब तक तेल में इस चलाते रहें।
  • इसके बाद इस मिश्रण सेस्‍कैल्‍प की मसाज करें। 10 मिनट मसाज करें।
  • 1 मिनट के लिए बालों में इस मिश्रण को लगा छोड़ दें। आप इसे रात भर बालों में लगा हुआ भी छोड़ सकती हैं।
  • इसके बाद बालों को शैंपू से साफ करें और कंडीशनर लगाएं।
  • ऐसा आप हफ्ते में 2-3 बार जरूर करें।
ayurvedic hair oil for grey hair

नारियल का तेल और नींबू

वैसे तो यह बहुत ही पुराना नुस्‍खा है मगर, यह बहुत ही फायदेमंद है। खासतौर पर बाल यदि समय से पहले सफेद हो रहे हैं तो आपको इस नुस्‍खे को जरूर ट्राय करना चाहिए। आपको बता दें कि नींबू में विटामिन बी, सी और फासफोरस होता है। यह विटामिंस और मिनरल बालों के पिगमेंट सेल्‍स को मजबूत बनाते हैं। साथ ही यह हेयर फॉलिकल्‍स को डैमेज होने से बचता है।

सामग्री

  • 2 छोटा चम्‍मच नींबू का रस
  • 2 बड़ा चम्‍मच नारियल का तेल

विधि

  • नारियल के तेल को 1 मिनट के लिए गरम करें।
  • इसमें नींबू का रस मिलाएं। फिर इस मिश्रण को स्‍कैल्‍प पर लगाए।
  • आप इसे रातभर बालों में लगा छोड़ दें ।
  • सुबा शैंपू से बालों को वॉश करें और कंडीशनर लगाएं।
  • ऐसा आप हफ्तें में दो बार करें। बालों के सेफद होने की रफ्तार में फुलस्‍टॉप लग जाएगा।
best hair oil for premature greying

सरसों का तेल और कैस्‍टर ऑयल

सामग्री

  • 1 बड़ा चम्‍मच कैस्‍टर ऑयल
  • 2 बड़ा चम्‍मच सरसों का तेल

विधि

  • एक पैन लें। दोनों तेल डालें। अच्‍छे से मिक्‍स करें। अब गरम करें।
  • इस मिश्रण को बालों में लगाएं और रात भर लगा छोड़ दें।
  • सुबह बालों में शैंपू करें और कंडीशनर लगाएं।
  • ऐसा आप हफ्ते में 2-3 बार कर सकते हैं।

बालों के सफेद होने के कई कारण हो सकते हैं अगर आपके बाल किसी बीमारी की दवा या फिर किसी बीमारी के कारण सफेद हो रहे हैं तो आपको एक बार चिकित्‍सक की सलाह जरूरी लेनी चाहिए। हालाकि, उपर बताए गए नुस्‍खे आपको किसी भी तरह से हानि नहीं पहुंचाएंगे।

इसे जरूर पढ़े: सिर्फ 4 चीज़ें मिलाकर घर में बनाएं नेचुरल शैम्पू, काले, घने और शाइनी होंगे बाल

यह आर्टिकल आपको पसंद आया हो तो इसे शेयर और लाइक जरूर करें। साथ ही इसी तरह के और भी घरेलू नुस्‍खे जानने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Recommended Video

Image Credit: Freepik
HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP