मेट्रो सिटीज में लोगों के लिए अपना घर खरीदना इतना भी आसान नहीं होता है। इसलिए लोग या तो किराए के मकान में रहते हैं या फिर खुद का छोटा सा वन बीएचके हाउस खरीद लेते हैं। स्पेस कम होने के कारण अक्सर ऐसे घर में सामान रखने की काफी समस्या होती है। अलग से किड्स रूम,स्टडी रूम या फिर अन्य जरूरतों को वन बीएचके में पूरा कर पाना संभव नहीं होता है। इसलिए, यह देखने में आता है कि लोग वन बीएचके हाउस में अपना सामान कहीं पर भी रख देते हैं। हालांकि, यह तरीका बिल्कुल भी सही नहीं है। इससे घर में नेगेटिविटी फैलने लगती है।
भले ही आपका घर छोटा है, लेकिन अगर आप सभी सामान को उसकी सही दिशा में रखेंगी तो इससे सामान भी आर्गेनाइज्ड रहेगा और आपके घर में पॉजिटिविटी भी आएगी। तो चलिए आज इस लेख में वास्तुशास्त्री डॉ. आनंद भारद्वाज आपको कुछ ऐसे ही वास्तु टिप्स के बारे में बता रहे हैं, जिनकी मदद से आप वनबीएचके में अपने सामान को आसानी से अरेंज कर पाएंगी-
बेड की दिशा
वन बीएचके हाउस में अपना सामान अरेंज करते समय इस बात का ध्यान रखें कि आप दक्षिण-पश्चिम दिशा में ही बेड रखें। कोशिश करें कि आपका सिराहना दक्षिण दिशा में हो। इससे आपको रात में बुरे सपने नहीं आते हैं और पॉजिटिव असर पड़ता है।
पूजास्थान
अक्सर यह देखने में आता है कि वन बीएचके में रहने वाले लोगों के पास पूजास्थान के लिए पर्याप्त जगह नहीं होती है। ऐसे में उन्हें समझ नहीं आता है कि वे इसे कहां पर बनाएं। कोशिश करें कि आप अपने घर का पूजास्थान बेडरूम के ईशान कोण में बनाया जा सकता है। चूंकि आप उस कमरे में सोते हैं, इसलिए मंदिर के आगे पीले रंग का परदा अवश्य डाल दें।
बच्चों का स्टडी स्पेस
चूंकि वनबीएचके में बच्चों के लिए अलग से स्टडी रूम नहीं होता है। इसलिए, जब आप उनके लिए स्टडी स्पेस क्रिएट करें तो ध्यान रखें कि आप उसे उत्तर या पूर्व दिशा में ही सेट करें। इससे बच्चे की पढ़ाई पर अच्छा असर पड़ता है।
किचन का वास्तु
वन बीएचके में आपको अपने किचन के वास्तु पर भी ध्यान देना चाहिए। अगर आपको ऐसा लगता है कि आपकी किचन सही दिशा में नहीं बनी है तो ऐसे में आप अपने किचन में हरे रंग का पेंट करवाने पर विचार करें। इससे किचन का वास्तुदोष काफी हद तक दूर हो जाता है।
बाथरूम का वास्तु
चूंकि वन बीचएके में स्पेस कम होता है, इसलिए बिल्डर्स कहीं पर भी बाथरूम बना देते हैं। अगर बाथरूम भी गलत दिशा में बना है और उससे आपको नेगेटिव एनर्जी मिल रही है तो ऐसे में आप वहां पर नमक, कच्चा नमक या फिटकरी जरूर रखें। इससे भी बाथरूम की नेगेटिविटी को दूर करने में मदद मिलती है।
इसे भी पढ़ें: Vastu Tips: सुख-समृद्धि चाहिए तो सोच समझ कर खरीदें फ्लैट
मिरर का रखें ध्यान
अक्सर यह देखा जाता है कि लोग वन बीएचके में स्पेस की समस्या होने के कारण मिरर को बेड के सामने ही लगा देते हैं, जिससे सोते समय अपनी ही छवि मिरर में दिखाई देती है। वास्तु के अनुसार इसे अच्छा नहीं माना जाता है। अगर ऐसा होता है तो आप मिरर पर कोई कपड़ा डालकर रखें। इसके अलावा, यह भी ध्यान रखें कि आप मिरर को पूर्व या उत्तर की दीवार पर ही लगाएं।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों