मंगलसूत्र में क्यों होते हैं काले मोती?

मंगलसूत्र न सिर्फ सुहाग की निशानी माना जाता है बल्कि इसका ज्योतिषीय महत्व भी है। इसके अलावा, मान्यता है कि मंगलसूत्र धारण करने से महिलाओं को कई प्रकार के अध्यात्मिक लाभ भी प्राप्त होते हैं। 

What are the black stones in a Mangalsutra

Mangalsutra Beads: हिन्दू धर्म में सुहागिन स्त्रियों द्वारा मंगलसूत्र पहनने की परंपरा है। मंगलसूत्र न सिर्फ सुहाग की निशानी माना जाता है बल्कि इसका ज्योतिषीय महत्व भी है। इसके अलावा, मान्यता है कि मंगलसूत्र धारण करने से महिलाओं को कई प्रकार के अध्यात्मिक एवं स्वास्थ्य लाभ भी प्राप्त होते हैं।

मंगलसूत्र की बनावट पर ध्यान दिया जाए तो यह मुख्य रूप से काले और पीले रंग का होता है। यानी कि काले धागे पर कुछ काले मोती और कुछ स्वर्ण मोती पिरोने के बाद मंगलसूत्र बनता है। हालांकि कई स्थानों पर पूर्ण रूप से काले मोतियों से निर्मित मंगलसूत्र पहना जाता है जबकि काले रंग को अशुभ मानते हैं।

ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स ने हमें बताया कि मंगलसूत्र में काले रंग के मोतियों का बहुत महत्व है। यह सिर्फ सजावट के लिए नहीं है बल्कि इसके पीछे ज्योतिष तर्क भी मौजूद है। तो चलिए जानते हैं कि आखिर क्यों होते हैं मंगलसूत्र में काले मोती। क्या है इन मोतियों का महत्व एवं इनका सुहागिन पर प्रभाव।

मंगलसूत्र में क्यों होता है सोना?

What are the  beads in mangalsutra

सोना बृहस्पति यानी कि गुरु ग्रह का प्रतीक माना जाता है। साथ ही, सोने को हिन्दू धर्म में पवित्र धातु के रूप में मान्यता प्राप्त है। ऐसे में मंगलसूत्र में सोना इसलिए प्रयोग किया जाता है ताकि गुरु ग्रह (गुरु ग्रह को मजबूत करने के उपाय) का वैवाहिक जीवन पर शुभ प्रभाव बना रहे और कुंडली में गुरु ग्रह की स्थिति मजबूत हो सके।

यह भी पढ़ें:मंगलसूत्र पहनते समय न करें ये भयंकर भूल

इसके अलावा, मंगलसूत्र में सोने का भाग होना इस बात को भी दर्शाता है कि वैवाहिक जीवन में हमेशा सुख-समृद्धि बनी रहेगी और विवाहिक रिश्ते की पवित्रता का पति-पत्नी की ओर से पूर्ण हृदय से पालन होगा। सोने का मंगलसूत्र इसलिए भी धारण करना चाहिए क्योंकि इसके स्वास्थ्य लाभ भी हैं।

आयुर्वेदिक ज्ञान कहता है कि मंगलसूत्र में मौजूद सोने का अंश महिलाओं को तनाव से दूर रखता है। इसके अलावा, ऐसा माना जाता है कि सोने में हीलिंग प्रॉपर्टीज बहुत अधिक मात्रा में होती हैं जिससे महिलाओं को मानसिक और शारीरिक रूप से कई रोगों को ठीक करने में मदद मिलती है।

मंगलसूत्र में क्यों होते हैं काले मोती?

What are the different types of mangalsutra beads

सोना कभी भी सीधे तौर पर धारण नही करना चाहिए। ज्योतिष में ऐसा बताया गया है कि सोने (घर में कहां रखें सोने के जेवर) को हमेशा किसीन किसी और धातु के साथ पहनना चाहिए नहीं तो ग्रहों के विपरीत प्रभाव देखने को मिल सकते हैं। इसलिए मंगलसूत्र में भी सिर्फ सोना नहीं होता है बल्कि उसके साथ काले मोती भी होते हैं।

यूं तो काले रंग कि वस्तुएं सुहागिन महिलाओं को पहनने के लिए मना की जाती हैं लेकिन मंगलसूत्र में यह शुभता का काम करता है। असल में, ज्योतिष तर्क के अनुसार, काले मोती राहु ग्रह के दुष्प्रभाव को कम करने में मदद करते हैं। सतह ही, वैवाहिक जीवन पर शनि की बुरी दृष्टि नहीं पड़ने देते हैं।

यह भी पढ़ें:जानें हिंदू धर्म में शादीशुदा महिलाएं क्यों पहनती हैं मंगलसूत्र

इसके अलावा, यह भी माना जाता है कि काले रंग के मोती भगवान शिव का प्रतीक होते हैं। जब कोई सुहागिन काले रंग के मोतियों से युक्त मंगलसूत्र धारण करती है तो इससे उसे और उसके सुहाग को भगवान शिव का आशीर्वाद प्राप्त होता है। इसलिए मंगलसूत्र में काले मोती होना आवश्यक है।

आप भी इस लेख में दी गई जानकारी के माध्यम से यह जान सकते हैं कि आखिर क्यों मंगलसूत्र में होते हैं काले मोती और क्या हैं इन मोतियों का ज्योतिषीय महत्व। अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

image credit: shutterstock, amazon

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP