मंगलसूत्र पहनते समय न करें ये भयंकर भूल


Gaveshna Sharma
13-02-2023, 08:57 IST
gbsfwqac.top

    हिन्दू धर्म में मंगलसूत्र पहनने के कुछ नियम बताए गए हैं। ज्योतिष एक्सपर्ट डॉ राधाकांत वत्स के मुताबिक मंगलसूत्र पहनने से जुड़े इन नियमों का पालन करना जीवनसाथी के लिए बहुत शुभ होता है।

ऐसा होना चाहिए मंगलसूत्र

    मंगलसूत्र का धागा पीला और उसमें छोटे-छोटे मोती काले रंग के ही होने चाहिए और मंगलसूत्र पहनने से पहले रोजाना इस पर थोड़ा कुमकुम जरूर लगाना चाहिए।

दोबारा पहनने से पहले करें ये काम

    यूं तो मंगलसूत्र को कभी नहीं उतारना चाहिए लेकिन अगर किसी कारण से उतार रही हैं तो दोबारा पहनने से पहले एक बार उसे भगवान के आगे जरूर रखना चाहिए।

मंगलसूत्र दिखाने से बचें

    मंगलसूत्र को दिखावे की वस्तु नहीं होती है। ऐसे में इसे किसी को भी दर्शान के बजाय पहनने के बाद कपड़ों से ढक कर ही रखना चाहिए।

पति के हाथों से पहनें

    कोशिश करें कि जब भी मंगलसूत्र पहननें तो पति के हाथ से ही पहननें। इससे पति-पत्नी के बीच प्यार बढ़ता है और एक दूसरे के प्रति विश्वास की भावना और भी मजबूत होती है।

गंगाजल का करें छिड़काव

    मंगलसूत्र सौभाग्य की निशानी और बहुत पवित्र माना जाता है। ऐसे में रोजाना स्नान के बाद गंगाजल से इसपर छिड़काव करने के बाद ही इसे पहनना चाहिए।

टूटे मंगलसूत्र के साथ करें ये काम

    मंगलसूत्र टूट गया है तो उसे जुड़वाने के बजाय मंदिर में रख दें और कुछ से के लिए नया मंगलसूत्र पहनें। बाद में भले ही आप पुराना वाला ठीक करवाकर पहन सकती हैं।

करें मां पार्वती के मंत्रो का जाप

    मंगलसूत्र को माता पार्वती के आशीर्वाद के रूप में जाना जाता है। ऐसे में इसे धारण करते समय या पति द्वारा पहनाते समय मां पार्वती के मंत्रों का जाप करना चाहिए।

    अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो लाइक और शेयर करें। इस तरह की अन्य जानकारी के लिए क्लिक करें herzindagi.com