पौष माह के कृष्ण पक्ष की सफला एकादशी इस साल 26 दिसंबर, दिन गुरुवार को पड़ रही है। सफला एकादशी के दिन भगवान विष्णु की पूजा की जाती है और एकादशी व्रत का निर्वाण किया जाता है। मान्यता है कि सफला एकादशी के व्रत का पालन करने से भगवान विष्णु की कृपा होती है और श्री हरि नारायण के आशीर्वाद से व्यक्ति को जीवन में सफलता मिलने लगती है। वहीं, भाग्य का साथ पाने और सौभाग्य में वृद्धि के लिए ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स ने हमें बताया कि श्री है नारायण के कुछ विशेष मंत्रों का जाप करना चाहिए। आइये जानते हैं कि सफला एकादशी के दिन भगवान विष्णु की पूजा के दौरान कौन से मंत्रों का जाप करें।
सफला एकादशी के दिन भगवान विष्णु नारायण रूप में पूजे जाते हैं। ऐसे में उनके 5 विशेष मंत्रों का जाओ करना चाहिए। वो मंत्र हैं: ॐ नमो नारायणाय, ॐ क्लीं विष्णवे नमः, ॐ अं प्रद्युम्नाय नम:, ॐ आं संकर्षणाय नम: और ॐ अ: अनिरुद्धाय नम:।
यह भी पढ़ें: Saphala Ekadashi Daan 2024: भगवान विष्णु की कृपा पाने के लिए सफला एकादशी के दिन करें इन चीजों का दान
शास्त्रों में बताया गया है कि नारायण मंत्रों का जाप सफला एकादशी के दिन करने से सफलता में आ रही कैसी भी बाधा नष्ट हो जाती है और कार्य पूर्ति होने लगती है। इसके अलावा, तरक्की के नए-नए मार्ग खुलते हैं और सम्मान में वृद्धि भी होती है।
सफला एकादशी के दिन नारायण मंत्रों का जाप करने से घर में सुख-समृद्धि का आगमन होता ही और मां लक्ष्मी भी निवास करने लगती हैं। मां लक्ष्मी का आशीर्वाद मिलता है और माता की कृपा से घर की आर्थिक स्थिति में भी सुधार होने लग जाता है।
यह भी पढ़ें: Saphala Ekadashi 2024 Upay: सफला एकादशी के दिन सफलता और सिद्धि प्राप्ति के लिए इन उपायों को आजमाएं
सफला एकादशी के दिन नारायण मंत्रों का जाप करने के कुछ सरल नियम भी हैं। पहला नियम है कि मंत्रोंच्चार आसन पर बैठकर ही करें। दूसरा नियम है कि मंत्र जाप के बीच में रुकना नहीं है। तीसरा नियम है कि जितनी क्षमता हो उतनी ही संख्या चुनें जाप की।
अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं और अपना फीडबैक भी शेयर कर सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
image credit: herzindagi
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।