शनिदेव को दंडनायक अखा जाता है। इसके अलावा, उन्हें कर्मफलदाता के रूप में भी जाना जाता है। मान्यता है कि शनिदेव अगर प्रसन्न हो जाएं तो व्यक्ति को रंक से राजा बना देते हैं और उसके जीवन में अपार खुशियां भर देते हैं लेकिन वहीं, अगर शनिदेव नाराज हो जाएं तो उनके क्रोध से व्यक्ति के जीवन में भयंकर संकटों का आगमन हो जाता है।
इसी कारण से शनिदेव को प्रसन्न बनाये रखने के लिए उनकी पूजा करने का विधान है। शनिदेव की पूजा भले ही साधारण हो लेकिन पूर्ण श्रद्धा से हो तो वह अपनी कृपा बरसाने लगते हैं, लेकिन ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स ने हमें बताया कि शनिदेव की पूजा के दौरान अगर आप उन्हें पुष्प अर्पित करते हैं तो ऐसे कौन से फूल हैं जिन्हें भूल से भी नहीं चढ़ाना चाहिए।
शनिदेव को कौन से फूल अर्पित नहीं करने चाहिए?
शनिदेव को लाल रंग के फूल नहीं चढ़ाने चाहिए जैसे कि गुड़हल का फूल, गुलाब का फूल आदि। माना जाता है कि लाल रंग के फूल मंगल से संबंधित होते हैं और शनि एवं मंगल का एक साथ होना शुभ नहीं माना जाता है।
यह भी पढ़ें:फिटकरी को लॉकर में रखने से क्या होता है?
शनिदेव को लाल रंग के पुष्प चढ़ाने का अर्थ है कि मंगल के साथ उनका स्थान होना। ऐसे में शनिदेव क्रोधित हो सकते है और उनके क्रोध के कारण आपके जीवन में परेशानियां खड़ी हो सकती हैं। उनकी वक्री दृष्टि पड़ सकती है।
शास्त्रों में बताया गया है कि गेंदे का फूल एक मात्र एसा फूल है जिसे अर्पित करने से हर देवी-देवता प्रसन्न हो जाते हैं, लेकिन शनिदेव के चरणों में इस फूल को चढ़ाना अशुभ माना जाता है क्योंकि गेंदे का फूल सूर्य का प्रतीक है।
यह भी पढ़ें:क्यों होते थे पुराने घरों में दो पल्ले वाले दरवाजे? जानें इसके ज्योतिषीय लाभ एवं महत्व
सूर्य देव और शनिदेव के संबंध के बारे में तो हम सभी ने कई बार कथाओं या फिर ग्रंथों आदि में पढ़ा हुआ है। ऐसे में शनिदेव को गेंदे का फूल चढ़ाना उन्हें रुष्ट कर सकता है और हमें उनके क्रोध का भागी बना सकता है।
आप भी इस लेख में दी गई जानकारी के माध्यम से यह जान सकते हैं कि आखिर शनिदेव को कौन से फूल नहीं चढ़ाने चाहिए और क्या है उसके पीछे का कारण। अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
image credit: herzindagi
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों