(should we use rose flower in puja) अपने ईष्टदेव की कृपा प्राप्ति के लिए और उन्हें प्रसन्न करने के लिए व्यक्ति कई तरह के उपाय करता है। पूजा-पाठ करता है, ताकि उसे देवी-देवताओं के आशीर्वाद की प्राप्ति हो सके और उनके जीवन में चल रही सभी परेशानियां भी दूर हो जाएं। वहीं पूजा में सबसे प्रमुख भगवान को पुष्प चढ़ाना होता है। इसके बिना पूजा अधूरी मानी जाती है। हालांकि फूल अर्पित करने के भी कई नियम होते हैं। हर फूल देवी-देवताओं को नहीं चढ़ाया जाता है। पूजा के दौरान भगवान को फूल अर्पित करने से वह प्रसन्न भी हो सकते हैं और नाराज भी। इसलिए इन बातों का ध्यायन रखना बेहद जरूरी है।
अब ऐसे में पूजा में गुलाब का फूल चढ़ाना शुभ या अशुभ है। इसके बारे में ज्योतिषाचार्य पंडित अरविंद त्रिपाठी से विस्तार से जानते हैं।
पूजा में चढ़ा सकते हैं गुलाब का फूल
- गुलाब का फूल मां लक्ष्मी को बेहद प्रिय हैं। इस फूल को अर्पित करने से माता लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है। इसलिए इस फूल को घर में लगाने से आर्थिक स्थिति मजबूत हो सकती है और।
- भगवान विष्णु को भी गुलाब का अर्पित करना भी शुभ फलदायी माना जाता है। इससे श्रीहरि और लक्ष्मी जी की कृपा बनी रहती है और व्यक्ति को सुख-सौभाग्य की प्राप्ति हो सकती है।
- अगर आप गुलाब का फूल पूजा में अर्पित कर रहें हैं, तो इस बात का ध्यान रखें कि केवल फूल ही अर्पित करें, कांटे सहित चढ़ाना अशुभ माना जाता है। इससे अशुभ परिणाम मिल सकते हैं।
- गुलाब का फूल प्रेम और सकारात्मकता का संचार करता है। इसलिए अगर आप भगवान को गुलाब का फूल अर्पित कर रहें हैं, तो इसे शुभफलदायी माना जाता है।
इसे जरूर पढ़ें - देवी देवताओं को बेहद प्रिय हैं ये नीले पुष्प, जानें इसके बारे में
गुलाब के फूल का ज्योतिषीय उपाय
ज्योतिष शास्त्र में ऐसी मान्यता है कि हर मंगलवार (मंगलवार मंत्र) के दिन हनुमान जी को 11 गुलाब के फूल चढ़ाने से व्यक्ति की सभी मनोकामनाएं पूरी हो सकती है। वहीं मंगलवार के दिन भगवान शिव को 11 गुलाब के फूल चढ़ाने से कुंडली में स्थित मंगलदोष से छुटकारा पाया जा सकता है और आर्थिक संकटों से मु्क्ति मिल सकती है।
इसे जरूर पढ़ें - Hindu Beliefs: देवी-देवताओं की पूजा में ये फूल क्यों हैं वर्जित?
गुलाब के फूल का वास्तु शास्त्र में महत्व
वास्तु शास्त्र में गुलाब के पौधे को घर में घर के उत्तर या पूर्व दिशा की ओर लगाना चाहिए। गुलाब का फूल धन की देवी माता लक्ष्मी (मां लक्ष्मी मंत्र) को बेहद प्रिय है। इसलिए इस फूल को घर पर लगाने से आर्थिक समृद्धि की प्राप्ति हो सकती है। वहीं इस फूल से घर में सकारात्मकता का संचार होता है, जिसके कारण घर में शांति का वातावरण बना रहता है और घर में खुशहाली आती है।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
Image Credit- Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों