What is Panchamrit Abhishek of Krishna

लड्डू गोपाल को स्नान कराने के बाद पंचामृत का क्या करें?

लड्डू गोपाल की सेवा तो सभी घरों में होती। गोपाल का पंचामृत स्नान भी किया जाता है। स्नान के बाद पंचामृत का क्या करना है, यह सभी को नहीं पता होता है। चलिए जानते हैं इसके बारे में। <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2024-06-17, 18:00 IST

लड्डू गोपाल की सेवा उत्तर भारत में ज्यादातर हिंदू घरों में होता ही है। लड्डू गोपाल को लोग अपने घरों में रखते हैं और उनकी पूजा एवं सेवा एक देवता और बालक के समान करते हैं। लड्डू गोपाल की पूजा विधि तो बहुत विशेष है, लेकिन लोग भाव और प्रेम में उनकी पूजा और सेवा एक छोटे बालक की तरह करते हैं। ऐसे में आपको बता दें कि बहुत से भक्त एकादशी, पूर्णिमा, अष्टमी और सत्य नारायण, जैसे कई विशेष अवसरों एवं पूजन में पंचामृत से स्नान करवाते हैं। बता दें कि लड्डू गोपाल के स्नान के लिए 5 सामग्री को मिलाकर पंचामृत तैयार किया जाता है जिसमें, दूध, दही, घी, शक्कर और शहद को मिलाकर बनाया जाता है। अक्सर ऐसा होता है, जब पंचामृत अधिक मात्रा में बन जाता है और वह पूरी तरह से समाप्त नहीं हो पाता है। ऐसे में आज हम आपको बताएंगे कि यदि लड्डू गोपाल के स्नान के बाद पंचामृत अधिक मात्रा में बच जाए तो उसे किस तरह से इस्तेमाल कर सकते हैं।

स्वयं ग्रहण करें

आप पंचामृत को स्वयं ग्रहण करने के अलावा घरवालों में बांट दें। यदि बांटने के बाद भी समाप्त नहीं हो रहा है, तो इसे प्रसाद के साथ मिक्स कर खा सकते हैं।

प्रसाद के रूप में बाटें

what to do with laddu gopal snan panchamrit

स्वयं और परिवार वालों को बांटने के बाद भी पंचामृतसमाप्त न हो तो आप उसे दूसरे लोगों में प्रसाद के रूप में बांट सकते हैं। इससे पंचामृत समाप्त भी हो जाएगा और बर्बाद भी नहीं होगा। इसके अलावा आपको प्रसाद बांटने का पुण्य भी मिलेगा।

इसे भी पढ़ें: Shakti Peeth: इस जगह पर गिरा था माता सती का वक्षस्थल, जहां झलकती है तीन धर्मों की एकता 

पेड़-पौधे में डालें

यदि आपके पास पंचामृत अधिक मात्रा में बचा हुआ है और वह बांटने के बाद भी समाप्त न हो तो आप उसे किसी बड़े वृक्ष के नीचे डाल दें। बेल, आम, पीपल और वट जैसे वृक्षों के नीचे यदि आप पंचामृत डालेंगे, तो आपको पाप भी नहीं लगेगा और न ही वृक्ष के सूखने का डर रहेगा। 

गाय को दें

ऊपर बताए गए सभी तरीकों के अलावा आप पंचामृत को किसी गाय या बछड़े को खाने (गाय या बछड़े को रोटी खिलाने के फायदे) या पीने के लिए दे सकते हैं। गाय को देने से आपको पाप भी नहीं लगेगा और पंचामृत बर्बाद भी नहीं होगा।

इसे भी पढ़ें: गोपी चंदन क्या है और लड्डू गोपाल की पूजा में क्यों है इतना महत्वपूर्ण

 

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image Credit: ciaoflorentina.com and Freepi

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।

;