ghar mein kadam krishna ki pratima rakhne ke kya labh hain

घर में कदंब कृष्ण की प्रतिमा रखने से क्या होता है?

कदंब कृष्ण का अर्थ है कदंब के पेड़ के नीचे खड़े श्री कृष्ण। यह वृक्ष श्री कृष्ण का प्रिय माना जाता है। श्री कृष्ण का कदंब के नीछे खड़े होने वाला स्वरूप आनंद को दर्शाता को दर्शाता है।
Editorial
Updated:- 2025-05-29, 19:56 IST

घर में श्री कृष्ण की अलग-अलग प्रतिमाओं को रखने का अलग-अलग महत्व है और साथ ही, उनसे अलग-अलग प्रभाव भी देखने को मिलते हैं। इसी कड़ी में ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स ने हमें बताया कजी घर में अगर कदंब कृष्ण की प्रतिमा रखें तो इससे कई लाभ प्राप्त होते हैं और श्री कृष्ण के इस स्वरूप का बेहद ख़ास महत्व है।

कदंब कृष्ण का अर्थ है कदंब के पेड़ के नीचे खड़े श्री कृष्ण। यह वृक्ष श्री कृष्ण का प्रिय माना जाता है। श्री कृष्ण का कदंब के नीछे खड़े होने वाला स्वरूप आनंद को दर्शाता को दर्शाता है। ऐसे में अगर श्री कृष्ण के इस स्वरूप की प्रतिमा को घर में रखा जाए तो इससे कई अनूठे-अद्भुत प्रभाव घर एवं व्यक्ति पर देखने को मिलते हैं।

घर में कदंब कृष्ण की प्रतिमा रखने के लाभ

how we should keep kadam krishna at home

आध्यात्मिक और सकारात्मक ऊर्जा: कदंब का पेड़ पवित्र और सकारात्मक ऊर्जा का प्रतीक माना जाता है। ऐसा माना जाता है कि इस पेड़ की पत्तियों पर देवी लक्ष्मी का वास होता है। जब कृष्ण जी की मूर्ति इस पेड़ के नीचे स्थापित होती है, तो यह स्थान और भी पवित्र और सकारात्मक ऊर्जा से भर जाता है। घर में ऐसी मूर्ति रखने से सकारात्मकता का संचार होता है और नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है।

यह भी पढ़ें: भगवान राम की तरह श्री कृष्ण के आगे क्यों नहीं लगता मर्यादा पुरुषोत्तम?

प्रेम और सद्भाव: कृष्ण और कदंब के पेड़ का गहरा संबंध है। वृंदावन में कृष्ण अक्सर कदंब के पेड़ के नीचे बांसुरी बजाते थे और गोपियों के साथ रासलीला करते थे। यह मूर्ति प्रेम, आनंद और दिव्य संबंध का प्रतीक है। इसे घर में रखने से परिवार के सदस्यों के बीच प्रेम और सद्भाव बढ़ता है। रिश्तों में मधुरता आती है और आपसी समझ बेहतर होती है।

where we should keep kadam krishna at home

सुख-समृद्धि और सौभाग्य: कुछ मान्यताओं के अनुसार, कदंब के पेड़ के साथ कृष्ण जी की मूर्ति घर में रखने से सुख-समृद्धि आती है। यह माना जाता है कि इससे घर में धन-धान्य की कमी नहीं होती और खुशहाली बनी रहती है। यह भी माना जाता है कि कदंब के पेड़ के नीचे खड़े कृष्ण जी की मूर्ति घर को बुरी नजर और किसी भी प्रकार के नकारात्मक प्रभावों से बचाती है।

यह भी पढ़ें: क्या बांके बिहारी जी की फोटो घर में रख सकते हैं?

मानसिक शांति और एकाग्रता: कृष्ण जी की शांत और मनमोहक मूर्ति को देखने से मन को शांति मिलती है और एकाग्रता बढ़ती है। यह मूर्ति ध्यान और प्रार्थना के लिए एक उत्कृष्ट वातावरण बनाती है, जिससे आध्यात्मिक उन्नति में सहायता मिलती है। कलात्मक रूप से बनी हुई कदंब के पेड़ के नीचे खड़े कृष्ण जी की मूर्ति घर के वातावरण को सुंदर और आकर्षक बनाती है।

what happens if we keep kadam krishna at home

अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं और अपना फीडबैक भी शेयर कर सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

image credit: herzingadi 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

FAQ
कदम कृष्ण प्रतिमा का क्या महत्व है?
कदंब का पेड़ श्री कृष्ण की लीलाओं का प्रतीक है। यह पेड़ श्री कृष्ण का प्रिय माना जाता है। कदंब कृष्ण प्रतिमा को घर में रखने से सुख-सौभाग्य बढ़ता है।
Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।

;