Shukra Grah Gochar Aur Uske Prabhav: वैदिक ज्योतिष शास्त्र में शुक्र ग्रह को धन, वैभव, ऐश्वर्य और वैवाहिक जीवन का कारक माना जाता है। सुखों के कारक शुक्र देव 11 अगस्त, दिन रविवार को नक्षत्र परिवर्तन कर अपने प्रिय नक्षत्र पूर्वाफाल्गुनी में प्रवेश करने वाले हैं। ज्योतिष शास्त्रों के अनुसार, 27 नक्षत्रों में पूर्वा फाल्गुनी 11वां नक्षत्र है, जिसके देवता भग और स्वामी शुक्र होते हैं।
कहते हैं, इस नक्षत्र में जनमें जातक ज्ञानी, विद्वान, पंडित, सुखी, जनता में लोकप्रिय, स्त्रियों के प्रिय और धनी होते हैं। साथ ही, ऐसे जातक मधुरभाषी, साहसी व चतुर भी होते हैं। हालांकि, शुक्र देव का पूर्वाफाल्गुनी में प्रवेश शुभ माना जा रहा है। इस दिन कुछ उपाय करने से जातकों को विशेष लाभ की प्राप्ति हो सकती है। आइए प्रद्यूमन पंडित जी से जानते हैं कि इस दिन कौन-कौन से उपाय करने से लाभ मिल सकती है।
शुक्र देव पूर्वाफाल्गुनी नक्षत्र में कब से कब तक रहेंगे? (Venus Transit Purva Phalguni Nakshatra 2024)
View this post on Instagram
शुक्र देव 11 अगस्त को अपने प्रिय नक्षत्र परिवर्तन करेंगे। इस दिन धन, ऐश्वर्य और सुखों के कारक शुक्र देव मघा नक्षत्र से निकलकर पूर्वाफाल्गुनी नक्षत्र में गोचर करेंगे। इस नक्षत्र में शुक्र देव कुल 10 दिनों तक रहेंगे और 22 अगस्त को वे उत्तराफाल्गुनी नक्षत्र में प्रवेश कर जाएंगे। शुक्र देव के पूर्वाफाल्गुनी नक्षत्र में गोचर करने से राशियों के जातकों को लाभ होगा। इसके अलावा कुछ उपाय करने से भी आपके जीवन में सुख-शांति का वास होगा।
इसे भी पढ़ें:करियर में ग्रोथ के लिए शुक्र के उपाय जानें
इन उपायों से मिलेंगे कई लाभ
इस दिन शिवलिंग पर दही अर्पित करने से वैवाहिक जीवन में आ रही दिक्कतों का समाधान होत है। कन्याओं में कुछ मिठा जैसे- चॉकलेट, मिठाई आदि जरूर बाटें। इससे आपकी आर्थिक स्थिति में सुधार आएगा। घर में शुक्र देव की कृपा पाने के लिए इस दिन खीर बनाएं। सुबह स्नान करके पूजा करने के दौरान श्री शुक्त का पाठ करें। फिर खीर को घर के सदस्यों के बीच बांट दें। इससे आपके घर में लक्ष्मी का वास होगा और वैवाहिक जीवन में भी खुशियां बरकरार रहेंगी।
इसे भी पढ़ें:क्या आप जानती हैं शंख रखने का सही स्थान क्या है? इस दिशा में रखने से मिलते हैं अनगिनत फायदे
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image credit- Herzindagi
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों