Shardiya Navratri Kalash Sthapna Muhurat 2024: शारदीय नवरात्रि पर क्या है कलश स्थापना और विसर्जन का मुहूर्त? जानें

अश्विन माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि से शारदीय नवरात्रि का शुभारंभ होता है। इस साल प्रतिपदा तिथि की शुरुआत 2 अक्टूबर, दिन बुधवार को रात 12 बजकर 19 मिनट से हो रही है। वहीं, इसका समापन 3 अक्टूबर, दिन गुरुवार को रात 2 बजकर 58 मिनट पर होगा।
image

शारदीय नवरात्रि का शुभारंभ 3 अक्टूबर, दिन गुरुवार से हो रहा है। नवरात्रि के नौ दिनों तक मां दुर्गा के नौ रूपों की पूजा का विधान है। ऐसे में ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स से आइये जानते हैं शारदीय नवरात्रि के पहले दिन यानी कि प्रतिपदा तिथि पर घर में कलश स्थापना का मुहूर्त और साथ ही, जानेंगे विसर्जन का समय भी।

शारदीय नवरात्रि 2024 की डेट

shardiya navratri 2024 visarjan mahatva

हर साल अश्विन माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि से शारदीय नवरात्रि का शुभारंभ होता है। ऐसे में इस साल प्रतिपदा तिथि की शुरुआत 2 अक्टूबर, दिन बुधवार को रात 12 बजकर 19 मिनट से हो रही है। वहीं, इसका समापन 3 अक्टूबर, दिन गुरुवार को रात 2 बजकर 58 मिनट पर होगा।

शारदीय नवरात्रि 2024 पर कलश स्थापना मुहूर्त

शारदीय नवरात्रि के पहले दिन अझान एक ओर माता रानी को चौकी पर स्थापित किया जाता है तो वहीं, दूसरी ओर इस दिन कलश स्थापना का भी विधान है, जिसे घटस्थापना के नाम से भी जाना जाता है। ज्योतिष गणना के अनुसार, इस साल कलश स्थापना के दो शुभ मुहूर्त बन रहे हैं।

पहला शुभ मुहूर्त 3 अक्टूबर को सुबह 6 बजकर 19 मिनट से सुबह 7 बजकर 23 मिनट तक है। वहीं, दूसरा शुभ मुहूर्त अभीजित मुहूर्त है जो सुबह 11 बजकर 52 मिनट से दोपहर 12 बजकर 40 मिनट तक का है। जो लोग सुबह कलश स्थापना नहीं कर सकते हैं वह इस मुहूर्त में करें।

यह भी पढ़ें:कैसे करें नवरात्रि पर माता की चौकी की स्थापना? जानें पूजा विधि से लेकर दिशा तक सभी जरूरी बातें

शारदीय नवरात्रि 2024 पर विसर्जन मुहूर्त

shardiya navratri 2024 ka visarjan muhurat

पंचांग के अनुसार, दशहरा यानी कि दशमी तिथि 12 अक्टूबर, दिन शनिवार को पड़ रही है। शास्त्रों में दशमी तिथि के दिन ही मां दुर्गा का विसर्जन करना शुभ माना गया है। ऐसे में विसर्जन के लिए मुहूर्त इस दिन सुबह 5 बजकर 25 मिनट से सुबह 9 बजकर 54 मिनट तक रहेगा।

वहीं, इस दिन एक और मुहूर्त भी बन रहा है जिसमें मां दुर्गा का विसर्जन किया जा सकता है। दूसरा मुहूर्त दोपहर 2 बजकर 3 मिनट से 2 बजकर 49 मिनट तक है। चूंकि दशमी तिथि 12 तारीख को सुबह 10 बजे के बाद से शुरू हो रही है। ऐसे में दूसरे मुहूर्त में विसर्जन करना ज्यादा बेहतर है।

आप भी इस लेख में दी गई जानकारी के माध्यम से यह जान सकते हैं कि आखिर क्या है शारदीय नवरात्रि के दिन कलश स्थापना और विसर्जन का मुहूर्त। अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

image credit: herzindagi

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP