सावन माह की पूर्णिमा के दिन रक्षाबंधन का पर्व मनाया जाता है। इस साल रक्षाबंधन 19 अगस्त, दिन सोमवार को पड़ रहा है। इस दिन बहन भाई को राखी बांधती है। ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स ने हमें बताया कि रक्षाबंधन का पर्व जितना धार्मिक दृष्टि से महत्वपूर्ण है उतना ही उसका ज्योतिष महत्व भी मौजूद है। रक्षाबंधन के दिन भाई की सुख-समृद्धि के लिए प्रार्थना करने के साथ ही बहन के लिए इस बात का ध्यान रखना बहुत जरूरी है कि तिलक की थाली में क्या-क्या रखना चाहिए। तो चलिए जानते हैं कि रक्षाबंधन के दिन तिलक की थाली में कौन सी चीजों का होना जरूरी है।
रक्षाबंधन 2024 तिलक की थाली में रखें नारियल
नारियल को शुभता का प्रतीक माना जाता है। नारियल समृद्धि को दर्शाता है। ऐसे में रक्षाबंधन की पूजा थाली में नारियल रखना चाहिए। इससे भाई की प्रगति होगी।
यह भी पढ़ें:Raksha Bandhan 2024 Upay: रक्षा बंधन पर करें ये 10 महाउपाय, भाई के लिए खुलेगा तरक्की का रास्ता
रक्षाबंधन 2024 तिलक की थाली में रखें अक्षत
अक्षत को धन का सूचक माना जाता है। ऐसे में रक्षाबंधन की पूजा थाली में अक्षत रखने से भाई की आर्थिक स्थिति मजबूत होगी और भाई का घर हमेशा धन से भरा रहेगा।
रक्षाबंधन 2024 तिलक की थाली में रखें रोली
रोली उत्साह और प्रेम का प्रतीक मानी जाती है। ऐसे में रोली को रक्षाबंधन के दिन पूजा की थाली में जरूर रखना चाहिए। इससे भाई के साथ रिश्ते मजबूत होते हैं।
यह भी पढ़ें:Raksha Bandhan 2024: भाई की कलाई पर न बांधें इन रंगों की राखी, हो सकते हैं अशुभ परिणाम
रक्षाबंधन 2024 तिलक की थाली में रखें मीठा
मीठे को यूं तो बस एक खाने की वस्तु माना जाता है लेकिन असल मीठा सूर्य और गुरु ग्रह को दर्शाता है। रक्षाबंधन की थाली में मीठा रखने से दोनों ग्रह भाई कुंडली में मजबूत बनते हैं।
रक्षाबंधन 2024 तिलक की थाली में रखें दीपक
रक्षाबंधन की थाली में घी का दीपक भी होना चाहिए। घी का दीपक सभी प्रकार की नकारात्मक ऊर्जाओं को दूर करता है और भाई-बहन के जीवन में सकारात्मकता को बढ़ाता है।
आप भी इस लेख में दी गई जानकारी के माध्यम से यह जान सकते हैं कि आखिर रक्षाबंधन के दिन तिलक की थाली में क्या-क्या रखना चाहिए। अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
image credit: herzindagi
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों