nag panchami 2025 offer these things to shivling to get rid of kaal sarp dosh

कालसर्प दोष से छुटकारा पाने के लिए नाग पंचमी के दिन शिवलिंग पर जरूर चढ़ाएं ये चीजें, हो सकता है लाभ

हिंदू धर्म में नाग पंचमी का पर्व सुख-समृद्धि से जोड़ा जाता है। क्योंकि इस दिन कोई भी काम किया जाए तो व्यक्ति को उत्तम परिणाम दोगुने मिलते हैं। अब ऐसे में अगर किसी जातक की कुंडली में कालसर्प दोष है तो इस दिन शिवलिंग पर कुछ ऐसी चीजें हैं, जो चढ़ाने से लाभ हो सकता है। आइए इस लेख में विस्तार से जानते हैं।
Editorial
Updated:- 2025-07-28, 17:51 IST

नाग पंचमी का पावन पर्व हर साल श्रावण मास के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को मनाया जाता है। इस दिन नाग देवता की पूजा का विशेष महत्व है। माना जाता है कि नाग पंचमी के दिन भगवान शिव और नागों की पूजा करने से कालसर्प दोष से मुक्ति मिल सकती है या उसके प्रभावों को कम किया जा सकता है। अगर आप भी इस दोष से पीड़ित हैं, तो नाग पंचमी के दिन कुछ खास चीजें शिवलिंग पर अर्पित करके लाभ प्राप्त कर सकते हैं। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, जब कुंडली में सभी ग्रह राहु और केतु के बीच आ जाते हैं, तो कालसर्प दोष का निर्माण होता है। यह दोष व्यक्ति के जीवन में कई तरह की परेशानियां ला सकता है। अब ऐसे में अगर आपकी भी कुंडली में कालसर्प दोष है तो इस दिन शिवलिंग पर कुछ ऐसी चीजें हैं, जो चढ़ाने से उत्तम परिणाम मिल सकते हैं। आइए इस लेख में ज्योतिषाचार्य पंडित अरविंद त्रिपाठी से विस्तार से जानते हैं।

नाग पंचमी के दिन शिवलिंग पर चढ़ाएं काले तिल

ca54811c6eb38e9ef5f0974fa51fc0be_original

काले तिल का संबंध शनि ग्रह से है. ज्योतिष के अनुसार, शनि और राहु का आपस में गहरा संबंध है। राहु और केतु ही कालसर्प दोष का निर्माण करते हैं, और शनि इन छाया ग्रहों के नकारात्मक प्रभाव को कम करने में सहायता करते हैं. काले तिल चढ़ाने से शनि देव प्रसन्न होते हैं, जिससे राहु और केतु के अशुभ प्रभाव भी शांत होते हैं। कालसर्प दोष पूर्वजों के कर्मों से भी जुड़ा हो सकता है. काले तिल का उपयोग पितरों को श्रद्धांजलि देने और उनका आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए भी किया जाता है. नाग पंचमी पर यह उपाय करने से पूर्वजों की आत्मा को शांति मिलती है, जिससे कालसर्प दोष के प्रभावों को कम करने में भी मदद मिलती है.

नाग पंचमी के दिन शिवलिंग पर चढ़ाएं चांदी के नाग-नागिन का जोड़ा

nag panchami 2025 offer these things to shivling to get rid of kaal sarp dosh

ज्योतिष शास्त्र में कालसर्प दोष को एक महत्वपूर्ण दोष माना जाता है, जो व्यक्ति के जीवन में कई प्रकार की बाधाएं उत्पन्न कर सकता है। ऐसी मान्यता है कि नाग पंचमी के दिन शिवलिंग पर चांदी के नाग-नागिन का जोड़ा चढ़ाने से इस दोष के बुरे प्रभावों को कम किया जा सकता है या उससे मुक्ति मिल सकती है। चांदी को शुद्ध और पवित्र धातु माना जाता है, और इसका उपयोग नकारात्मक ऊर्जा को दूर करने में सहायक होता है। राहु और केतु को छाया ग्रह माना जाता है और इन्हें सर्प के मुख और पूंछ के रूप में दर्शाया जाता है। यदि किसी की कुंडली में राहु और केतु अशुभ स्थिति में हों, तो उनके जीवन में कई परेशानियां आ सकती हैं। नाग पंचमी पर चांदी के नाग-नागिन का जोड़ा चढ़ाने से इन ग्रहों के नकारात्मक प्रभाव शांत होते हैं और जीवन में सुख-शांति आती है।

इसे जरूर पढ़ें -  जानिए आखिर क्यों भगवान शिव जी को माता पार्वती ने दिया था श्राप

नाग पंचमी के दिन शिवलिंग पर चढ़ाएं शमी के पत्ते

_1550906607

नाग पंचमी का दिन नागों की पूजा के लिए बेहद शुभ माना जाता है. इस दिन दूध, लावा और फूल चढ़ाकर नाग देवता को प्रसन्न किया जाता है। वहीं, शमी के पत्तों का धार्मिक महत्व भी कम नहीं है. शमी के वृक्ष को भगवान शिव और शनिदेव दोनों का प्रिय माना जाता है। मान्यता है कि शमी के पत्ते चढ़ाने से भगवान शिव प्रसन्न होते हैं और भक्तों की मनोकामनाएं पूरी करते हैं. शमी के पत्तों को नकारात्मक ऊर्जा को दूर करने और सकारात्मकता लाने वाला भी माना जाता है।

इसे जरूर पढ़ें -  शिवलिंग, पार्वती या गणपति...शिव मंदिर में सबसे पहले किसकी पूजा का है विधान? संपूर्ण फल के लिए सही क्रम और नियम से करें पूजन

अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं और अपना फीडबैक भी शेयर कर सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit- HerZindagi

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।

;