paush month 2024 date niyam and significance

Paush Month 2024 Kab Hai: कब से शुरू होगा पौष माह, जानें पितरों की कृपा प्राप्ति के लिए नियम

हिंदू कैलेंडर के हिसाब से पौष माह का आरंभ अब जल्द होने जा रहा है। इस दिन पितरों की पूजा करने का विशेष मह्त्व है। आइए जानते हैं कि इस साल पौष माह कब से शूरू होने जा रहा है। 
Editorial
Updated:- 2024-12-11, 16:57 IST

हिंदू पंचांग के अनुसार, पौष माह दसवां महीना हैष इस दिन सूर्यदेव और भगवान श्रीहरि विष्णु की पूजा-अर्चना करने का विधान है। ऐसा कहा जाता है कि इस दौरान अगर श्रीहरि और सूर्यदेव की पूजा विधिवत रूप से किया जाए, तो व्यक्ति को मनोवांछित फलों की प्राप्ति हो सकती है। आपको बता दें, पौष माह में पितरों का श्राद्ध, तर्पण और पिंडदान करने का विधान है। ऐसा करने से व्यक्ति को पितरों का आशीर्वाद प्राप्त होता है और उत्तम परिणाम भी मिलने लग जाते हैं। अब ऐसे में इस साल पौष माह का आरंभ कब होने जा रहा है। पितरों का श्राद्ध करने के नियम क्या है। इसके बारे में ज्योतिषाचार्य पंडित अरविंद त्रिपाठी से विस्तार से जानते हैं।

कब से शुरू है पौष माह ?

shadh

वैदिक पंचांग के अनुसार, इस साल पौष माह का आरंभ 16 दिसंबर से हो रहा है और इसका समापन अगले साल 13 जनवरी को होगा। इसके बाद माघ माह का आरंभ हो जाएगा। इस दौरान सूर्यदेव, भगवान विष्णु और पितरों की पूजा विधिवत रूप से करने का विधान है।

पौष माह में पितरों के श्राद्ध के लिए किन नियमों का करें पालन?

पौष माह में रविवार के दिन व्रत जरूर रखें।
पौष माह में सूर्यदेव को चावल और खिचड़ी का भोग विधिवत रूप से लगाएं। साथ ही सूर्यदेव के मंत्रों का जाप विशेष रूप से करें।
पौष माह में शुभ तिथि यानी कि अमावस्या या फिर एकादशी के दिन पितरों का श्राद्ध, पिंडदान जरूर करें।
पौष माह में जरूरतमंदों को दान जरूर करें।
पौष माह में तामसिक चीजों का सेवन करने से बचना चाहिए।
पौष माह में अगर आप सूर्यदेव को अर्घ्य दे रहे हैं, तो तांब के लोटे से ही जल दें और मंत्रों का जाप जरूर करें। इससे ग्रहदोषों से छुटकारा मिल सकता है।
पौष माह में भगवान विष्णु भी अवश्य करें।

इसे जरूर पढ़ें - Lord Sun Yantra: सोने सा भाग्य चमका सकता है सूर्य यंत्र, जानें महत्व और लाभ

पौष माह का धार्मिक महत्व क्या है?

surya dev

ज्योतिष शास्त्र में पौष माह की पूर्णिमा पर चंद्रमा पुष्य नक्षत्र में होने के कारण इसे पौष कहा जाता है। हिंदू धर्म में सूर्यदेव सभी ग्रहों के राजा हैं। शास्त्रों के अनुसार, इस महीने सूर्य के भग स्वरूप की पूजा करने का विधान है। भग का अर्थ है ऐश्वर्य, धर्म, यश, श्री, ज्ञान और वैराग्य। पौष मास में भगवान भास्कर 11 हजार किरणों से तप कर सर्दी से राहत देते हैं। ऐसी मान्यता है कि इस महीने सूर्यदेव की पूजा से स्वास्थ्य अच्छा रहता है और आयु भी बढ़ती है। इसके अलावा जातक को मान-सम्मान का भी आशीर्वाद मिलता है।

इसे जरूर पढ़ें -  घर में जरूर रखें सूर्य देव की मूर्ति, मिल सकते हैं अनगिनत फायदे

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image Credit- HerZindagi

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।

;