Numerology Prediction 2024: जानें क्‍या है आपके भाग्‍य में, कैसा रहेगा आपका नया वर्ष?

नए साल में क्‍या नया आपके जीवन में होने वाला है और उसका क्‍या प्रभाव आप पर पड़ेगा, यह जानने की लिए न्‍यूमेरोलॉजिस्‍ट डॉक्‍टर शेफाली गर्ग द्वारा बताए गए भविष्‍यफल को पढ़ें। 

numerology prediction  in hindi new pics

भविष्‍य के बारे में जानना आसान काम नहीं है मगर फिर भी हमारे अंदर उत्‍सुक्‍ता रहती हैं कि नए वर्ष में हमारे साथ क्‍या-क्‍या होने वाला है। ऐसे में न्‍यूमेरोलॉजिस्‍ट डॉक्‍टर शेफाली गर्ग अंकों के माध्‍यम से आपका भाग्‍य फल बता रही हैं। अपने भाग्‍यांक के अनुसार जानें अपना भविष्‍यफल

numerology prediction  new

भाग्‍यांक- 1

अंक 1 का स्‍वामी सूर्य होता है। 1 अंक वाले जातक स्‍वभाव से स्‍वभमानी होते हैं। कई बार इनका स्‍वभीमान ही अभिमान बन जाता है और जिसका परिणाम यह होता है कि जो भी आपने बनाया है वह बिगड़ जाता है। वर्ष 2024 में हो सकता है कि आपको किसी बात का ज्‍यादा ही अभिमान हो जाए और इस अभिमान के चक्‍कर में आप अपना काफी कुछ गंवा बैठें।

आर्थिक

आप बहुत समय से एक ऐसे अवसर की तलाश में हैं, जो आपको अधिक धन कमाने का अवसर दे। यह अवसर आपको इस वर्ष मिलेगा, मगर आपको इस‍के लिए कठिन परिश्रम करना होगा। कई बार आप अपने लक्ष्‍य को प्राप्‍त करने की चाहत में इतना खो जाएंगी कि सेहत का आपको ख्‍याल ही नहीं होगा। आपको इसके लिए भारी कीमत भी चुकानी पड़ सकती है। हो सकता है कि आप अपनी सेहत को गंवा बैठें और अवसर भी आपके हाथों से निकल जाए। निवेश के बारे में आप इस वर्ष सोच सकती हैं। साथ ही आप खर्च से ज्‍यादा बचत पर ध्‍यान दें।

सेहत

अवसाद इस वर्ष आपको बहुत परेशान करेगा। आप पर कम का प्रेशर तो रहेगा ही मगर उससे आपको कुछ प्राप्‍त नहीं होगा और इसलिए आप तनाव में रहेंगी। आपको अवसाद के साथ ही बेचैनी और शरीर से जुड़ी अन्‍य छोटी-मोटी समस्‍याएं भी होंगी।

संबंध

इस वर्ष आपको अहंकार से दूर रहना है आपकी पर्सनल और प्रोफेशनल दोनों ही लाइफ के लिए यह जरूरी है। कार्यस्‍थल पर सहकर्मियों के साथ भी आपको संबंध सुधारने की दशा में काम करना होगा। घरेलू मुद्दे भी आपको इस वर्ष काफी परेशान करेंगे। यदि आप कुंवारे हैं, तो इस वर्ष आपकी किसी न किसी से रिश्‍ते को लेकर बात चल सकती है।

उपाय- मंगलवार को सुंदरकांड का पाठ करें।

भाग्‍यांक-2

इस अंक पर चंद्रमा का प्रभाव रहता है। आप रचनात्‍मक स्‍वभाव के हैं और कभी तो बहुत ज्‍यादा भावुक हो जाते हैं, तो कभी आपको इतना अधिक क्रोध आता है कि आप सब कुछ बरबाद कर देते हैं। चंद्रमा का स्‍वभाव तो ठंडा होता है और आपका स्‍वभाव इससे विरीत है। आपको गले में चांदी की चेन धारण करनी चाहिए। वर्ष 2024 आपके लिए बहुत ही रचनात्‍मक रहेगा। आपको अपने गुस्‍से पर नियंत्रण रखना होगा।

आर्थिक

आर्थिक मामलों के लिहाज से यह वर्ष आपके लिए बहुत ही अच्‍छा साबित होगा। आपको नौकरी में प्रमोशन मिलेगा और काम के नए अवसर भी प्राप्‍त होंगे। इस वर्ष निवेश करते वक्‍त आपको सावधान रहने की आवश्‍यकता है। फिजूल खर्च से बचें, साथ ही उन लोगों पर खर्च न करें जो केवल आपकी भावनाओं से खेल रहे हैं और अपना मतलब साध रहे हैं।

सेहत

अपने क्रोध को शांत रखें क्‍योंकि इससे आपके ब्‍लड प्रेशर पर असर पड़ता है। आपको त्‍वचा से जुड़ी परेशानियां हो सकती हैं, इसलिए इसका इलाज करवाएं वरना यह दिक्‍कत गंभीर रूप भी धारण कर सकती है।

उपाय- शनिदेव की अराधना करें।

भाग्‍यांक- 3

अंक 3 पर बृहस्‍पति का प्रभाव रहता है। 3 अंक वाले जातक काफी अनुभवी होते हैं और उनका अनुभव ही उन्‍हें जीवन में आगे ले जाता है और हर काम में सफलता दिलाता है। 3 अंक वालों की एक खासियत है कि उन्‍हें जो दिखता है, उसी पर उनको विश्‍वास होता है। वर्ष 2024 में आपका यही विश्‍वास और अनुभव आपके बहुत काम आएगा। आपको धार्मिक गतिविधियों में शामिल होने का मौका मिलेगा। यह वर्ष कई मायनों में आपके लिए खास होगा। आपका चीजों को देखने और समझने का नजरिया भी बदल जाएगा।

आर्थिक

यह वर्ष आपको नौकरी और निजी जीवन में संतुलन बनाने के लिए शक्ति प्रदान करेगा। इस वर्ष आप अपने काम को बहुत ही अच्‍छे से कर पाएंगे। नौकरी में आपको प्रमोशन मिल सकता है और व्‍यापार में नए अवसर। धन का निवेश करने से पहले अच्‍छी तरह से विचार कर लें। खर्चों को आपने काफी हद तक सीमित कर लिया है इस वर्ष भी आपका वित्‍तीय प्रबंधन ठीक रहेगा। इस साल आप नया वाहन और नया भवन भी खरीद सकती हैं।

सेहत

आप सोचती बहुत ज्‍यादा हैं। कई बार तो आप अपने मन की बात को सामने नहीं रख पाती हैं और अंदर ही अंदर आप परेशान होती रहती हैं, इससे आपको तनाव बना रहता है। सबसे पहले आपको अपने दिमाग पर कंट्रोल करना है और व्‍यर्थ की बातों को सोच कर परेशान नहीं होना है। इसके अलावा वर्ष भर छोटी-छोटी शारीरिक दिक्‍कतें लगी रहेंगी।

संबंध

अंक दो का आपको सहयोग प्राप्‍त होगा। आपके परिवार के सदस्‍या यदि परेशानी में हैं, तो आप उनकी परेशानियों को सुलझाने के प्रयास में सफल रह सकते हैं। पति के साथ संबंधों को मजबूत बनने के लिए आपको थोड़ा वक्‍त उने साथ बिताना होगा। प्रेम संबंध में हैं तो साथी पर अंधा विश्‍वास न करें।

उपाय- अपनी मां की सेवा करें।

numerology prediction

भाग्‍यांक-4

अंक 4 का स्‍वामी राहु है। राहु के प्रभाव से आप हमेशा भ्रम और भटकाव में रहते हैं। मगर इस वर्ष आपको भ्रम और भटकाव भी प्रगति के मार्ग पर चलने से रोक नहीं सकते हैं। वैसे आपके जीवन में बहुत सारी चीजें ऐसी घटित होंगी, जिनका आपको आभास भी नहीं होगा। मगर आप इस वर्ष कोई बड़ा काम करेंगे, जिसके चर्चे चारों तरफ होंगे। आपको सही मार्ग पर चलने के लिए शुभचिंतको से सलाह मिलती रहेगी और यही सलाह के दम पर ही आप सफलता हासिल करते रहेंगे।

आर्थिक

धैर्य और संयम से काम करें, इससे आपको लाभ होगा। किसी गलतफहमी में फंस कर आप गलत रास्‍ते को न अपनाएं। लोग आपको भ्रमित करने का प्रयास करेंगे, इससे आपका मन भटक सकता है। यदि ऐसा होता है तो आपको बड़ी आर्थिक हानि हो सकती है। व्‍यापार में आपको नए अवसर प्राप्‍त होंगे, साझेदारों पर सोच समझकर विश्‍वास करें।

सेहत

सेहत के लिहाज से यह वर्ष आपके लिए अच्‍छा रहेगा। आपको कोई बड़ी समस्‍या नहीं होगी मगर छोटी-मोटी चोटों से सावधान रहें। खानपान का ध्‍यान रखें नहीं तो आप मोटापे की शिकार हो सकती हैं।

उपाय- अपने दिमाग को ठंडा रखें और इसके लिए आप माथे पर केसर का तिलक लगाएं।

भाग्‍यांक-5

अंक 5 पर बुध का प्रभाव रहता है। अंक 5 वाले जातक बहुत ही सामाजिक होते हैं और इनकी बुद्धि भी तेज होती है। इस वर्ष भी आप यदि अपनी तीव्र बुद्धि का सही इस्‍तेमाल करेंगी तो आपको बहुत लाभ मिलेगा। आपके सही मार्गदशर्न के लिए शुभचिंतक आपको सही राह भी दिखाएंगे। किसी से सलाह लेना खराब बात नहीं है, मगर आपको यह देखना होगा कि जिससे आप सलाह ले रही हैं, वह व्‍यक्ति कितना अनुभवी है।

आर्थिक

आर्थिक लिहाज से आपको लाभ होगा या हानि यह आपके निर्णयों पर टिका हुआ है। आपको अपने दिमाग की मदद लेनी होगी। अपने काम में मेहनत करनी होगी और सही दिशा में दिमाग लगाना होगा। आपने पूर्व में जो निवेश किए हैं, उनसे आपको बड़ा लाभ मिल सकता है। आपका रुका हुआ धन आपको इस वर्ष किसी न किसी रूप में जरूर वापिस मिल जाएगा।

सेहत

सेहत का विशेष ध्‍यान रखें। आपको यदि कोई समस्‍या है तो उसे हल्‍के में न लें उसका उपचार कराएं क्‍योंकि प्राथमिक उपचार से बीमारी गंभीर नहीं होगी। वाहन सावधानी के साथ चलाएं।

संबंध

परिवार में किसी बात को लेकर मतभेद रहेगा। सबसे अच्‍छा है कि आप शांति बना कर रखें। पति से भी आपके संबंध बिगड़ सकते हैं। हो सकता है बात अलगाव तक पहुंच जाए। टूटे हुए रिश्‍ते को जोड़ने का प्रयास करें, मगर जबरदस्‍ती जोड़ेंगी तो गांठ पड़ जाएगी जो आज नहीं तो कल आपके रिश्‍ते को तोड़ देगी।

उपाय- श्रीकृष्‍ण की पूजा करें।

भाग्‍यांक-6

भाग्‍यांक 6 का स्‍वामी शुक्र ग्रह है। यह ग्रह आपको आकर्षित दिखाता है और आपके स्‍वभाव को मधुर बनाता है। अपने मधुर स्‍वभाव और मीठी बोली के दम पर आपने बहुत सी सफलताएं हासिल की हैं। इस वर्ष भी आपको सफलता मिलेंगी, मगर बहुत सारे प्रयास करने के बाद। आपके स्‍वभाव में जिद भी है। इस जिद को अब आपको छोड़ना पड़ेगा। वैसे भी जिद सही चीज के लिए की जाए तो आपको लाभ मिलता है और गलत चीज के लिए जिद की जाए तो हानि के अलावा आपको कुछ भी हासिल नहीं होता है।

आर्थिक

नई नौकरी के योग हैं। हालांकि, आप जैसी नौकरी चाहती हैं वैसी मिलना संभव नहीं है, मगर नई नौकरी आपकी आर्थिक स्थिति और पद दोनों को ठीक कर देगी। आप इस वर्ष अपने मनोरंजन में पैसा खर्च करेंगे, मगर यह जान लें कि भविष्‍य के लिए बचत करना भी जरूरी है।

सेहत

सेहत पर आप काफी वक्‍त से ध्‍यान नहं दे रही हैं और इस वजह से, जो पुरानी बीमारियां हैं वे अब गंभीर रूप धारण कर सकती हैं। अपना उपचार कराएं

संबंध

आपको जिस साथी की तलाश है, वो इस वर्ष भी पूरी नहीं होगी। जो पुराने संबंध आपने बनाएं हैं उनसे आपको लाभ मिलेगा।

उपाय- आपको सफेद कपड़े ज्‍यादा पहनने चाहिए।

numerology prediction  in hindi

भाग्‍यांक-7

अंक 7 का स्‍वामी केतु है। आपको खुद तो हंसी मजाक करना पसंद है, मगर आप किसी और का मजार स्‍वीकार नहीं कर पाते हैं। हालांकि, आप हर वक्‍त सभी को खुश रखने का प्रयास करते हैं और सामान्‍य तौर पर देखा जाए तो लोग कई बार आपकी भावनाओं का फायदा भी उठा लेते हैं।

वर्ष 2024 आपके लिए बहुत अच्‍छा साबित हो सकता है और आपको सामान्‍य से अधिक परिणाम दे सकता है। आप जो भी प्रयास करेंगे उससे आपको सकारात्‍मक परिणाम प्राप्‍त होंगे।

आर्थिक

यह वर्ष आर्थिक लिहाज से आपके लिए बहुत ही अच्‍छा साबित होगा। आप जो भी नई योजनाएं बनाएंगे उनमें आपको सफलता मिलेगी। इतना ही नहीं कार्यस्‍थल पर अपके सहकर्मियों के साथ रिश्‍ते भी सुधरेंगे। बॉस के साथ आपके रिश्‍ते मजबूत होंगे, जिसका असर आपके अप्रेजल में भी पड़ेगा।

सेहत

सेहत के लिहाज से यह वर्ष बहुत अच्‍छा नहीं रहेगा, आपकी पुरानी समस्‍याए उभर आएंगी और आपके लिए परेशानी का कारण बन जाएंगी। इसके अलावा आप शरीरिक रूप से खुद को थोड़ा कमजोर समझेंगे और आपकी पूरे वर्ष किसी न किसी बीमारी की दवा चलती रहेगी।

संबंध

इस वर्ष पारिवारिक मामलों में आप फंसे रहेंगे। हो सकता है कि जीवनसाथी के साथ कोई मनमुटाव हो जाए। आपके बीच दूसरे लोग गलतफहमियां पैदा करने का प्रयास करेंगे और आप अपनी जिद में रिश्‍तों को खराब कर लेंगे। आपको सलाह दी जाती है कि आप मन को शांत रखें।

उपाय- मां दुर्गा की अराधना करें।

भाग्‍यांक-8

शनि आपके स्‍वामी हैं और इसलिए आपके अंदर धैर्य का सागर बहता है। आप अपने सभी काम धैर्यपूर्वक करते हैं और इसलिए आपको अधिकांश सफलता प्राप्‍त होती है। स्‍वभाव भी आपका गंभीर होता है और इसलिए आप अपने काम को बहुत ही मन और सावधानी के साथ करते हैं।

वर्ष 2024 आपके लिए कुछ मामलों में अच्‍छा तो कुछ मामलों में बुरा साबित हो सकता है। इस साल आपको अपने व्‍यवहार को और भी ज्‍यादा बेहतर बनाना होगा। यदि आप व्‍यवहारिक रूप से काम करेंगे तो आपको बहुत ही लाभकारी परिणाम प्राप्‍त होंगे। अपना वक्‍त बेकार की बातों में न गवाएं। इस वर्ष आप अपने लिविंग स्‍टैंडर्ड को भी बेहतर बनाने की दिशा में काम करेंगे। अपनी भावनाओं पर इस वर्ष नियंत्रण रखें, नहीं तो आपको बहुत सारी परेशानियां उठानी पड़ सकती हैं।

आर्थिक

आपको सलाह दी जाती है कि आप अपने दिल पर काबू रखें और दिमाग को चलाएं। अगर दिमाग की बात सुनेंगे तो आपको ज्‍यादा फायदा होगा। कार्यस्‍थन पर आप अपने सहभागियों और वरिष्ठों के साथ बेशक दिल से जुड़े हों, मगर मित्रता को कार्यस्‍थल से दूर रखें और दिमाग से काम लेने की कोशिश करें। ऑफिस पॉलिटिक्‍स से भी खुद को दूर रखें। हो सकता है कि आपका स्‍थानांतरण हो जाए। यदि आप ऐसा नहीं चाहते हैं तो आपको इसे रोकने के लिए थोड़ी मेहनत करनी होगी। हालांकि, आर्थिक लिहाज से यह वर्ष आपके लिए काफी बेहतर रहने वाला है। आप भवन या भूमि खरीद सकते हैं।

सेहत

काम में मन जरूर लगाएं मगर सेहत को नजरअंदाज न करें। ऐसा करने से आपको बहुत नुकसान उठााना पड़ सकता है। यदि आपकी सेहत ही ठीक नहीं रहेगी तो आप कोई काम कैसे करेंगे।

संबंध

संबंधों में भी अत्‍याधिक भावुक होने से आपको नुकसान पहुंच सकता है। हो सकता है कि आपका साथी आपके इस स्‍वभाव का फायदा उठा ले। संबंधों के लिहाज से आपके लिए साल की दूसरी छमाही ज्‍यादा अच्‍छी रहेगी।

उपाय- शिव जी की नियमित पूजा करें।

भाग्‍यांक-9

अंक 9 का स्‍वामी मंगल है। यह ग्रह आपको सहासी बनाता है। कोई समस्‍या अचानक भी यदि आ जाए तो आप उसका सामना करने के लिए हमेशा तैयार रहते हैं। जल्‍दबाजी करना आपको पसंद नहीं है और यदि कभी कोई ऐसा कार्य आपके सामने आ भी जाता है तो आपको क्रोध आने लगता है, क्‍योंकि आप हर काम को परफेक्‍शन के साथ करने में विश्‍वास रखते हैं।

वर्ष 2024 आपके लिए औसत रहेगा। यदि आपको स्‍वयं पर विश्‍वास है, तो आप कठिन से कठिन कार्य को पूरा कर लेंगे। यह वर्ष आपके लिए कई चुनौतियां लेकर आ रहा है, मगर आपको उपलब्धियां भी कम नहीं मिलेंगी। हालांकि, आप इस वर्ष यदि कोई नई योजना बना रही हैं और उस पर काम करना चाहती हैं, तो शायद आपको उसमें सफलता नहीं मिलेगी। बेशक साल की शुरुआत आपके लिए कमजोर रहे, मगर साल की दूसरी छमाही आपके लिए काफी बेहतर हो सकती है।

आर्थिक

करियर में आपको पदोन्‍नति मिलेगी। हो सकता है कि आपका स्‍थानांतरण भी हो जाए। आप बहुत समय से चाह भी रही थीं कि आपको नए अवसर मिलें और नए स्‍थान पर काम करने का अवसर प्राप्‍त हो।

अगर आप किसी नई नौकरी की तलाश में हैं, तो वह आपको मिल जाएगी। आपको अपनी आर्थिक स्थिति को मजबूत बनाने के लिए अतिरिक्‍त प्रयास करने होंगे। यदि आप लगातार मेहनत करेंगी तो आपको सफलता जरूर मिलेगी।

सेहत

स्वास्थ्य की दृष्टि से यह वर्ष निराशाजनक हो सकता है, आपको नियमित व्‍यायाम करना चाहिए। अपनी सेहत का आपको इस साल बहुत ध्‍यान रखना होगा क्‍योंकि आपकी एक समस्‍या का निवारण हो भी नहीं पाएगा और आप दूसरी परेशानी में फंस सकती हैं।

संबंध

अगर आप अविवाहित हैं, तो इस वर्ष भी आपको मनपसंद साथी की नहीं मिल पाएगी। यदि आप प्रेम विवाह करना चाहती हैं, तो घरवालों को आप इस वर्ष कुछ हद तक मना लेंगी। प्रेम प्रसंग में न पड़ें। सही व्‍यक्ति का इंतजार करें। जल्‍दबाजी से आपको जीवन भर का दुख प्राप्‍त हो सकता है।

उपाय: नियमित सूर्य देव को कुमकुम मिश्रित जल अर्पित करें।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP