माघ पूर्णिमा इस साल 12 फरवरी, दिन बुधवार को पड़ रही है। माघ पूर्णिमा के दिन मां लक्ष्मी की आराधना की जाती है। माना जाता है कि पूर्णिमा तिथि पर मां लक्ष्मी अपने आठ दिव्य वैभव रूपों में पृथ्वी पर आती हैं। ऐसे में इनकी पूजा से घर की आर्थिक स्थिति बेहतर बनती है और मां लक्ष्मी की कृपा से धन-धान्य में वृद्धि होती है। इसी कड़ी में ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स ने हमें बताया कि माघ पूर्णिमा के दिन मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए सबसे सरल है कि उनके चरणों में उके प्रिय पुष्प अर्पित करें। तो चलिए जानते हैं कि माघ पूर्णिमा पर मां लक्ष्मी को कौन से फूल चढ़ाएं।
कमल का फूल मां लक्ष्मी का प्रिय फूल है। यह समृद्धि, ऐश्वर्य और सौभाग्य का प्रतीक है। ऐसे में माघ पूर्णिमा के दिन मां लक्ष्मी को कमल का पुष्प अवश्य चढ़ाएं।
गेंदा फूल भी लक्ष्मी पूजा के लिए बहुत पवित्र माना जाता है। मान्यता है कि गेंदे के फूल को मां लक्ष्मी को माघ पूर्णिमा के दिन अर्पित करने से पारिवारिक शांति मिलती है।
यह भी पढ़ें: Magh Purnima 2025: सुख-समृद्धि के लिए माघ पूर्णिमा के दिन क्या करें क्या नहीं?
शास्त्रों में बताया गया है कि चंपा का फूल भी मां लक्ष्मी के लिए प्रिय है। माघ पूर्णिमा के दिन इस फूल को मां लक्ष्मी के चरणों में अर्पित करने से घर से तंगी दूर हो जाती है।
गुलाब का फूल भी लक्ष्मी पूजा में माघ पूर्णिमा के दिन चढ़ाया जा सकता है, विशेषकर सफेद और गुलाबी रंग के गुलाब। यह फूल शुभता और समृद्धि के प्रतीक माने जाते हैं।
माघ पूर्णिमा के दिन अगर आपको कोई पुष्प नहीं मिल रहा है तो ऐसे में आप तुलसी भी मां लक्ष्मी को चढ़ा सकते हैं। तुलसी चढ़ाने का तरीका बस आपको जानना है।
माघ पूर्णिमा के दिन एक कटोरी में तुलसी की 5 पत्तियां डाल लें। इसके बाद तुलसी की पत्तियों पर लाल चंदन लगा दें। फिर उन पर अक्षत छिड़कें और मां लक्ष्मी को अर्पित करें।
यह भी पढ़ें: Magh Purnima 2025: माघ पूर्णिमा पर घर में या संगम घाट पर जलाएं ये दीया, धन-संपदा से भर सकता है घर
ऐसा करने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होंगी और उनकी कृपा से घर में सुख-समृद्धि का आगमन होगा। घर में धन वृद्धि होगी। घर में मौजूद नकारात्मक ऊर्जा दूर हो जाएगी।
अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं और अपना फीडबैक भी शेयर कर सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
image credit: herzindagi
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।