Kumbha Sankranti 2024 Date: कब है कुंभ संक्रांति, जानें स्नान-दान का शुभ मुहूर्त और महत्व

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार सूर्य जब भी राशि परिवर्तन करते हैं, तो व्यक्ति को कई तरह के शुभ और अशुभ परिणाम देखने को मिलते हैं। 

Kumbha Sankranti  date subh muhurat and significance

(Kumbha Sankranti 2024 Date) ग्रहों के राजा सूर्यदेव फरवरी माह में अपने पुत्र शनिदेव के घर में प्रवेश करने वाले हैं। सूर्य का गोचर भी शनि की राशि कुंभ में ही होने वाला है। सूर्यदेव जब भी किसी राशि में प्रवेश करते हैं, तो उसे संक्रांति कहा जाता है। वहीं फरवरी में जिस क्षण सूर्य कुंभ राशि में प्रवेश करेंगे। उस समय कुंभ संक्रांति होगी। इस दिन पवित्र नदी में स्नान करने का विशेष महत्व है। उसके बाद सूर्य पूजा करके दान करना चाहिए।

कुंभ संक्रांति माघ मास में आता है। इसलिए इस दौरान पवित्र नदी में स्नान करना पुण्य कमाने के बराबर माना जाता है। अब ऐसे में इस साल कुंभ संक्रांति कब है, शुभ मुहूर्त और महत्व क्या है। इसके बारे में ज्योतिषाचार्य पंडित अरविंद त्रिपाठी से विस्तार जानते हैं।

कब है कुंभ संक्रांति? (When is Kumbh Sankranti?)

lord surya dev family in hindi

पंचांग के अनुसार, इस साल सूर्यदेव दिनांक 13 फरवरी दिन मंगलवार को दोपहर 03:54 मिनट पर शनि की राशि कुंभ में प्रवेश करेंगे। उस समय सूर्य की कुंभ संक्रांति का क्षण होगा। इसलिए कुंभ संक्रांति दिनांक 13 फरवरी को मनाया जाएगा।

कुंभ संक्रांति 2024 का महापुण्य काल (Mahapunya Kaal of Kumbh Sankranti 2024)

दिनांक 13 फरवरी को कुंभ संक्रांति का महापुण्य काल कुल 1 घंटा 51 मिनट का है। महापुण्य काल दोपहर 02:02 मिनट से प्रारंभ होगा और 03:54 तक रहेगा।

कुंभ संक्रांति 2024 स्नान-दान समय कब है? (When is Kumbh Sankranti 2024 Snan-Daan time?)

कुंभ संक्रांति के दिन स्नान और दान पुण्य काल के समय करना बहुत शुभ माना जाता है। ऐसे में दिनांक 13 फरवरी को सुबह 09:57 से कुंभ संक्रांति के दिन स्नान और दान कर सकते हैं।

इसे जरूर पढ़ें - सूर्य देव की पूजा करने से मिलते हैं ये चार बड़े लाभ

क्या है कुंभ संक्रांति के दिन सूर्य पूजा का महत्व? (What is the importance of Surya Puja on the day of Kumbh Sankranti?)

कुंभ संक्रांति के दिन स्नान के बाद सूर्यदेव की पूजा विशेष रूप से करें। उनके जल में लाल फूल, गुड़, रोली, लाल चंदन मिलाकर अर्घ्य दें। इस दौरान सूर्य मंत्र (सूर्यमंत्र) का जाप विशेष रूप से करें। सूर्य चालीसा और आदित्य हृदय स्तोत्र का पाठ करें। ऐसा करने से कुंडली में स्थित सूर्य (सूर्य दोष उपाय) की स्थिति मजबूत हो सकती है। साथ ही यश, कीर्ति में वृद्धि भी हो सकती है। पिता का साथ भी मिलेगा।

इसे जरूर पढ़ें - जानिए सूर्यदेव के परिवार के बारे में कुछ खास बातें

कुंभ संक्रांति के दिन करें इन मंत्रों का जाप (Chant these mantras on the day of Kumbh Sankranti)

ceefebbdbfbdceab

अगर आपके जीवन में किसी भी प्रकार की कोई प्रकार की परेशानी आ रही है, तो इन मंत्रों का जाप करें।

  • ‘ॐ सूर्याय नमः’
  • ‘ॐ आदित्याय नमः’
  • ‘ॐ भास्कराय नमः’

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image Credit- Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP