Ganesh Chaturthi 2024: गणेश चतुर्थी के दिन घर के किस स्थान पर बप्पा की स्थापना करना है सबसे ज्यादा शुभ?

हिन्दू पंचांग के अनुसार, इस साल गणेश चतुर्थी का आरंभ 7 सितंबर, दिन शनिवार से हो रहा है। गणेश चतुर्थी के दिन लोग अपने घरों में गणपति बप्पा की स्थापना करते हैं और 10 दिनों तक उनकी भव्य सेवा-पूजा की जाती है।   

ganesh chaturthi  direction to keep ganesh idol at home

गणेश चतुर्थी का पर्व देशभर में धूमधाम से मनाया जाता है। हिन्दू पंचांग के अनुसार, इस साल गणेश चतुर्थी का आरंभ 7 सितंबर, दिन शनिवार से हो रहा है। गणेश चतुर्थी के दिन लोग अपने घरों में गणपति बप्पा की स्थापना करते हैं और 10 दिनों तक उनकी भव्य सेवा-पूजा की जाती है। गणेश चतुर्थी के दिन गणपति बप्पा की स्थोना से जुड़े कई नियम बताये गए हैं लेकिन सबसे अधिक जरूरी है इस बात का ध्यान रखना कि घर के किस स्थान पर गणेश प्रतिमा को स्थापित करना सबसे अधिक शुभ और लाभकारी होता है। ऐसे में ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स से आइये जानते है इस बारे में विस्तार से।

गणेश चतुर्थी के दिन किस दिशा में करें गणेश प्रतिमा की स्थापना?

what is the right direction to keep ganesh idol at home on ganesh chaturthi

ज्योतिष शास्त्र में बताया गया है कि हर एक देवी-देवता की अपनी दिशा है जहां वो विराजित होते हैं। ठीक ऐसे ही उत्तर-पूर्वी दिशा में भगवान गणेश का स्थान मौजूद है। यानी कि पूर्व और उत्तर दिशा के बीच में गणेश जी विराजमान हैं। ऐसे में इस दिशा में गणेश जी की प्रतिमा स्थापित करना अत्यधिक शुभ है।

उत्तर-पूर्व दिशा के मध्य स्थान के अलावा पूर्णतः पूर्व दिशा में भी गणेश जी की प्रतिमा रख सकते हैं।

where to keep ganesh idol at home on ganesh chaturthi

ऐसी मान्यता है कि गणेश प्रतिमा को जब पूर्व दिशा में रखते हैं तो उनका मुख पश्चिम की ओर हो जाता है और पश्चिम दिशा में मां लक्ष्मी का स्थान है। ऐसे में गणेश जी के साथ मां लक्ष्मी भी कृपा बरसाती हैं।

यह भी पढ़ें:गणपति बप्‍पा की पूजा करने से मिलते हैं ये 8 लाभ, पूरी होती है सारी मनोकामना

गणेश चतुर्थी पर अगर आप घर में गणेश जी की प्रतिमा स्थापित करना कहते हैं तो इस बात का भी ख्याल रखें कि गणेश जी को किसी ऊंचे स्थान पर ही बैठाएं। यानी कि आप घर में जिस जगह पर गणेश जी की प्रतिमा स्थापित करेंगे वह स्थान जमीन से ऊंचा होना चाहिए। नीचे स्थान पर गणपति न बैठाएं।

आप भी इस लेख में दी गई जानकारी के माध्यम से यह जान सकते हैं कि आखिर गणेश चतुर्थी के दिन घर में कहां स्थापित करनी चाहिए गणेश जी की प्रतिमा और क्या है उससे जुड़े नियम। अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

image credit: herzindagi

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP