Ganesh Chaturthi 2024: गणेश चतुर्थी पर क्या है पार्थिव गणपति की पूजा के लाभ?

यूं तो आजकल गणपति प्रतिमा बाजारों में उपलब्ध है और ज्यादातर लोग बाजार से ही प्रतिमा खरीदते हैं, लेकिन शास्त्रों में मिट्टी से घर पर ही बनाये गए गणेश जी की पूजा को सबसे अधिक लाभदायक माना गया है। 

ganesh chaturthi  parthiv ganesh puja benefits

गणेश चतुर्थी का शुभारंभ भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि यानी कि 7 सितंबर, दिन शनिवार से होने जा रहा है। 10 दिवसीय चलने वाले इस पर्व के दौरान भक्त गणपति बप्पा की प्रतिमा को घर लाते हैं और उन्हें स्थापित कर पूर्ण श्रद्धा से उनकी आराधना करते हैं। यूं तो आजकल गणपति प्रतिमा बाजारों में उपलब्ध है और ज्यादातर लोग बाजार से ही प्रतिमा खरीदते हैं, लेकिन शास्त्रों में मिट्टी से घर पर ही बनाये गए गणेश जी की पूजा को सबसे अधिक लाभदायक माना गया है। असल में जिस प्रकार पार्थिव शिवलिंग की पूजा होती है ठीक वैसे ही पार्थिव गणेश की पूजा का भी खासा महत्व है। ऐसे में ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स से आइये जानते हैं कि पार्थिव गणेश की पूजा के क्या लाभ मिलते हैं।

क्या है पार्थिव गणेश की पूजा के लाभ?

parthiv ganesh puja at home on ganesh chaturthi

जब घर में शुद्ध मिट्टी से पार्थिव गणेश बनाए जाते हैं तब उस प्रतिमा को बनाते समय भक्त के मन में जो भक्ति का संचार होता है उसी निष्काम और पवित्र भक्ति से भगवान गणेश जल्दी प्रसन्न होते हैं। इसी कारण से पार्थिव गणेश की पूजा कपो श्रेष्ठ माना गया है।

शास्त्रों में वर्णित है कि पार्थिव गणेश की पूजा करने से न सिर्फ व्यक्ति के जीवन में आने वाले संकटों का नाश होता है बल्कि जन्म-जन्मांतर के विघ्न भी दूर हो जाते हैं।

parthiv ganesh puja on ganesh chaturthi

भगवान श्री गणेश का सानिध्य भक्त के साथ-साथ उसके पूरे परिवार को प्राप्त होता है।

यह भी पढ़ें:Ganesh Chaturthi 2024: गणेश चतुर्थी के दिन घर के किस स्थान पर बप्पा की स्थापना करना है सबसे ज्यादा शुभ?

पार्थिव गणेश की पूजा से ग्रह दोष से मुक्ति मिलती है। इसके अलावा, गणेश जी को बुद्धि का देवता माना जाता है। ऐसे में व्यक्ति को तीव्र बुद्धि का वरदान मिलता है, मन एवं चेतना पर विजय प्राप्त होती है और शुभ कामों में सफलता मिलने लगती है।

आप भी इस लेख में दी गई जानकारी के माध्यम से यह जान सकते हैं कि आखिर गणेश चतुर्थी के दिन पार्थिव गणेश की पूजा से क्या लाभ मिलते हैं। अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

iamge credit: herzindagi

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP