Rasoi Mein Tulsi Rakhne Se Kya Hoga: घर में तुलसी का पौधा होना धार्मिक, ज्योतिष और वास्तु शास्त्र की दृष्टि से बहुत शुभ माना जाता है। हालांकि तुलसी का पौधा रखने से पहले या रखते समय नियमों का पालन आवश्यक माना गया है। यूं तो तुलसी को सिर्फ बालकनी में रखना उचित माना गया है लेकिन कई लोग तुलसी को घर की रसोई में भी रखते हैं। क्या है करना सही है? आइये ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स से जानते हैं इस बारे में विस्तार से।
घर की रसोई को मां अन्नपूर्णा का स्थान माना जाता है। मां अन्नपूर्णा को मां लक्ष्मी का सहायक माना गया है। ऐसे में अगर तुलसी का पौधा आप रसोई घर में रखते हैं तो यह शुभ ही होता है।
यह भी पढ़ें: Tulsi Ki Manjari: तुलसी में लगी मंजरी को कहीं फेंक तो नहीं देते आप, करें ये 3 काम
ऐसा माना जाता है कि अगर तुलसी का पौधा रसोई घर में रख दें तो इससे मां लक्ष्मी और मां अन्नपूर्णा का एक साथ एक ही स्थान पर वास स्थापित होता है और घर में समृद्धि आती है।
हालांकि तुलसी का पौधा रसोई में रखने के जितने लाभ हैं उतने ही नियम भी हैं। अगर इन नियमों का पालन नहीं किया जाए तो इससे तुलसी के पौधे की शुद्धता नष्ट होने लग जाती है।
तुलसी का पौधा अगर रसोई में रख रहे हैं तो इस बात का ध्यान रखें कि तुलसी के पौधे का आसपास गंदगी न रहने दें। झूठे बर्तन तुलसी के आपस रखने से बचें। नहीं तो वास्तु दोष उत्पन्न होगा।
यह भी पढ़ें: Hindu Beliefs For Tulsi: धन लाभ और तरक्की के लिए तुलसी के पास रखें ये चीजें
तुलसी का पौधा रसोई में रखने के बाद उसकी पूजा और तुलसी के पास दीया जलाने के नियम में कोई कमी न आने दें। सिर्फ रविवार को छोड़कर बाकी अन्य दिनों में तुलसी की पूजा अनिवार्य मानी गई है।
आप भी इस लेख में दी गई जानकारी के माध्यम से यह जान सकते हैं कि आखिर तुलसी के पौधे को घर की रसोई में रखना चाहिए या नहीं और अगर घर की किचन में तुलसी रख सकते हैं तो इसके लिए कौन से नियमों का पालन आवश्यक है। अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
image credit: herzindagi
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।