Bada Mangal 2024: दूसरे बड़े मंगल के दिन पवन पुत्र हनुमान जी को चढ़ाएं ये चीजें, सभी मनोकामनाएं होंगी पूरी

बड़ा मंगल हनुमान जी की पूजा के लिए समर्पित है। इस दिन पवनपुत्र की विधिवत पूजा करने से अक्षय फलों की प्राप्ति हो सकती है। 

 
Bada mangal  offer these things to Lord hanuman for wish fulfillment

(Bada Mangal 2024) हिंदू पंचांग के अनुसार ज्येष्ठ माह तीसरा महीना माना जाता है। यह माह बेहद शुभ और महत्वपूर्ण माना जाता है। इस माह में पड़ने वाले सभी मंगलवार को विशेष माना जाता है। इस माह के सभी मंगलवार तो बड़ा मंगल और बुढ़वा मंगल कहा जाता है। इस दिन ऐसी मान्यता है कि जो व्यक्ति हनुमान जी की विधिवत पूजा करता है। उसे सभी परेशानियों से छुटकारा मिल सकता है और मनोकामनाएं पूर्ण हो सकती है। अब ऐसे में इस माह में पवनपुत्र हनुमान जी को कुछ ऐसी चीजें हैं, जिसे अर्पित करने से लाभ हो सकता है। साथ ही सौभाग्य में भी वृद्धि हो सकती है। आइए इस लेख में ज्योतिषाचार्य पंडित अरविंद त्रिपाठी से विस्तार से जानते हैं।

हनुमान जी को चढ़ाएं सुपारी

koFgui GL. AC UF, QL

बड़े मंगलवार को हनुमान जी को सुपारी चढ़ाना बहुत शुभ माना जाता है। ऐसा माना जाता है कि इस दिन हनुमान जी की पूजा करने से भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं। सुपारी को भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी का प्रतीक माना जाता है। इसलिए, बड़े मंगलवार को हनुमान जी को सुपारी चढ़ाने से भक्तों को सुख और समृद्धि की प्राप्ति होती है। हनुमान जी को वीरता और शक्ति का देवता माना जाता है। इसलिए, बड़े मंगलवार को हनुमान जी को सुपारी चढ़ाने से भक्तों के सभी कष्ट दूर होते हैं। इस दिन हनुमान जी को 11 सुपारी अर्पित करें। इससे लाभ हो सकता है।

हनुमान जी को चढ़ाएं केला

केला को ज्ञान और मुक्ति का प्रतीक माना जाता है। हनुमान जी ज्ञान और मुक्ति के देवता हैं, इसलिए उन्हें केला अर्पित करना शुभ होता है। वहीं हनुमान जी को केला बहुत प्रिय है। इसलिए बड़े मंगल के दिन हनुमान जी को केला अर्पित करें। इससे शुभ फलों की प्राप्ति हो सकती है।

इसे जरूर पढ़ें - ज्येष्ठ माह के हर मंगलवार को बड़ा मंगल क्यों कहा जाता है, जानें इसकी कहानी और महत्व

हनुमान जी को चढ़ाएं गुड़

शास्त्रों में हनुमान जी को गुड़ अत्यंत प्रिय बताया गया है। गुड़ को ऊर्जा का प्रतीक माना जाता है। वहीं ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, हनुमान जी को गुड़ चढ़ाने से ग्रहों की अशुभ स्थिति दूर होती है और शुभ परिणाम भी मिल सकते हैं।

इसे जरूर पढ़ें - Bada Mangal 2024 Puja Mantra: बड़े मंगल पर हनुमान जी के इन मंत्रों का करें जाप, हर परेशानी होगी दूर

हनुमान जी को चढ़ाएं बूंदी

dlanl boondi  x  April

हनुमान जी को बूंदी के लड्डू अतिप्रिय है। इसलिए ज्येष्ठ माह के बड़े मंगल के दिन पवन पुत्र को बूंदी के लड्डू का भोग लगाएं। इससे भक्तों को मनोवांछित फलों की प्राप्ति हो सकती है। साथ ही सौभाग्य में भी वृद्धि हो सकती है।

बड़े मंगल के दिन हनुमान जी को उनकी प्रिय चीजें अर्पित करें। इससे पवनपुत्र की कृपा बनी रहेगी। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

Image Credit- HerZindagi

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP