Bada Mangal 2024 Par Kare Hanuman Ji Ke In Mantron Ka Jaap: हिन्दू धर्म में ज्येष्ठ माह के सभी मंगलवारों को 'बड़ा मंगल' के नाम से जाना जाता है। ऐसी मान्यता है कि इन मंगलवारों के दौरान हनुमान जी की पूजा करने से न सिर्फ अपार बल और शक्ति की प्राप्ति होती है बल्कि हनुमान जी की विशेष कृपा भी बरसती है। हनुमान जी का साथ और सानिध्य साक्षात व्यक्ति को प्राप्त होता है। शास्त्रों में बताया गया है कि ज्येष्ठ माह के बड़ा मंगलवारों को हनुमान जी के मंत्रों का जाप भी अवश्य करना चाहिए। ऐसे में ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स से आइये जानते हैं कि बड़ा मंगल पर हनुमान जी के कौन से मंत्रों का जाप करें और क्या हैं उनसे मिलने वाले लाभ।
बड़ा मंगल 2024 हनुमान जी के दिव्य मंत्र
ऊँ नमो हनुमते रुद्रावताराय विश्वरूपाय अमितविक्रमाय प्रकट-पराक्रमाय महाबलाय सूर्यकोटिसमप्रभाय रामदूताय स्वाहा।
ओम नमो हनुमते रूद्रावताराय सर्वशत्रुसंहारणाय सर्वरोग हराय सर्ववशीकरणाय रामदूताय स्वाहा।
या भी पढ़ें:Bada Mangal 2024 Kab Hai: ज्येष्ठ माह के बड़े मंगल कब से शुरू हो रहे हैं, जानें इनकी तिथियां
ऊँ नमो हनुमते रुद्रावताराय सर्वशत्रुसंहरणाय सर्वरोगहराय सर्ववशीकरणाय रामदूताय स्वाहा।
मन्त्रहीनं क्रियाहीनं भक्तिहीनं कपीश्वर। यत्पूजितं मया देव! परिपूर्ण तदस्तु मे।।
वायुपुत्र ! नमस्तुभ्यं पुष्पं सौवर्णकं प्रियम्। पूजयिष्यामि ते मूर्ध्नि नवरत्न – समुज्जलम्।।
बड़ा मंगल 2024 हनुमान जी के मंत्र जाप के लाभ
बड़ा मंगल पर हनुमान जी के इन मंत्रों का जाप करने से घर में साक्षात हनुमान जी का वास होता है। हनुमान जी की कृपा प्राप्त होती है।
बड़ा मंगल पर हनुमान जी के इन मंत्रों का जाप करने से जीवन के हर संकट दूर हो जाते हैं और हनुमना जी की कृपा से ग्रह दोष दूर होता है।
या भी पढ़ें:Bada Mangal 2024: ज्येष्ठ माह के बड़े मंगल पर इस विधि से करें हनुमान जी की पूजा, दूर होगा हर संकट
बड़ा मंगल पर हनुमान जी के इन मंत्रों का संकल्प लेकर जाप किया जाए तो इससे व्यक्ति के भय का हमेशा के लिए अंत हो जाता है।
बड़ा मंगल पर हनुमान जी के इन मंत्रों का जाप करने से व्यक्ति को भगवान श्री राम की कृपा की भी अनुभूति होने लगती है।
अगर आप भी बड़ा मंगल पर हनुमान जी की पूजा करने वाले हैं तो इस लेख में दी गई जानकारी के माध्यम से यह जान सकते हैं कि आखिर बड़ा मंगल पर हनुमान जी के कौन से मंत्रों का जाप करना चाहिए और क्या हैं उनसे मिलने वाले लाभ। अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
image credit: herzindagi
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों