वैशाख के बाद हिंदू कैलेंडर के अनुसार तीसरा माह ज्येष्ठ मास शुरू हो चुका है। इसके अलावा मंगलवार का दिन हिंदू धर्म में हनुमान जी को समर्पित है। बता दें कि हर मंगलवार कल्याणकारी है, लेकिन ज्येष्ठ मास में पड़ने वाला मंगलवार बहुत पुण्यकारी और महत्वपूर्ण बताया गया है। पूरे साल पड़ने वाले मंगलवार में ज्येष्ठ मास में पड़ने वाले मंगलवार को बहुत शुभ फलदायी कहा गया है। ज्येष्ठ मास के मंगलवार को बुढ़वा मंगल या बड़ा मंगल कहा जाता है।
वैसे तो हनुमान जी और भगवान राम का खास भगवान और भक्त का संबंध है, लेकिन यह बुढ़वा या बड़ा मंगलवार का हनुमान जी और प्रभु श्री राम से खास संबंध है। इस दिन हनुमान जी की पूजा के लिए बहुत शुभ माना गया है। तो चलिए जानते हैं, इस साल कब से शुरू हो रहा है बड़ा मंगल और कब हैं पूजन के लिए शुभ मुहूर्त क्या है चलिए जानते हैं, इसके बारे में हमारे एस्ट्रो एक्सपर्ट शिवम पाठक जी से।
हर साल ज्येष्ठ मास के हर सप्ताह में पड़ने वाले मंगलवार को इस बुढ़वा मंगलवार का पर्व मनाया जाता है। इस साल ज्येष्ठ मास में चार बड़े मंगल या बुढ़वा मंगल का पर्व मनाया जाएगा। बतां दे कि इन चारों बुढ़वा मंगल में हनुमान जी की वृद्ध स्वरूप की पूजा की जाती है। देशभर में सबसे ज्यादा उत्तर प्रदेश के लखनऊ में बुढ़वा मंगल के पर्व को बहुत धूमधाम से मनाया जाता है। इस पर्व को मनाने की शुरुआत भी लखनऊ से हुई थी।
यह भी पढ़ें: ज्येष्ठ माह के हर मंगलवार को बड़ा मंगल क्यों कहा जाता है, जानें इसकी कहानी और महत्व
ये रहे बड़ा मंगल मनाने के लिए पंडित जी द्वारा बताए गए शुभ तारीख। इस साल ज्येष्ठ मास में चार मंगलवार इन तारीखों पर पड़ने वाले हैं।
पहला बड़ा मंगल-28 मई 2024
दूसरा बड़ा मंगल - 4 जून 2024
तीसरा बड़ा मंगल - 11 जून 2024
चौथा बड़ा मंगल - 18 जून 2024
यह भी पढ़ें: Lord Hanuman: हनुमान जी को बेहद प्रिय होते हैं ऐसे लोग
इन चारों बड़े मंगलवार के अवसर पर हनुमान जी के मंदिर जाएं, उन्हें बंदन या सिंदूर एवं घी मिलाकर चोला चढ़ाएं। हनुमान जी को नारियल एवं लड्डू का भोग लगाएं। आप चाहें, तो हनुमान जी को चना और गुड़ का भोग भी लगा सकते हैं।
इस दिन 108 बार हनुमान चालीसा या सुंदरकांड का पाठ करें। हनुमान जी आपका पाठ सुन आपकी सहायता करेंगे और आपके जीवन से सभी दुख दूर करेंगे। यदि आप किसी संकट या कष्ट में हैं तो इन बड़े मंगलवार पर जाकर हनुमान जी की पूजा-अर्चना जरूर करें।
बुढ़वा मंगलवार के अवसर पर गरीबों को पानी, शरबत और यथाशक्ति भोजन जरूर करवाएं।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
Image Credit: Freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।