(Jyeshtha Month 2024) हिंदू धर्म में ज्येष्ठ मास का विशेष महत्व है। ज्येष्ठ मास को जेठ माह भी कहा जाता है। हिंदू कैलेंडर में यह तीसरा महीना माना है। ज्येष्ठ मास का नाम ज्येष्ठ पुत्र कार्तिकेय का नाम पर रखा गया है। इस महीने में स्नान, दान, और पुण्य कार्य करना शुभ माना जाता है। बता दें, ज्येष्ठ मास का आरंभ 24 मई से हो रहा है। इस माह में हनुमानजी की पूजा के साथ-साथ विष्णु जी पूजा का विशेष महत्व है। इस माह में पड़ने वाली सभी व्रत और त्योहारों का खास महत्व है। इस माह में सूर्यदेव की विधिवत पूजा-अर्चना करने का विधान है। ऐसा कहा जाता है कि इस माह में जो व्यक्ति सूर्यदेव की विधिवत पूजा करता है। उसकी सभी मनोकामनाएं पूरी हो सकती है। आइए इस लेख में ज्योतिषाचार्य पंडित अरविंद त्रिपाठी से जानते हैं कि ज्येष्ठ मास में सूर्य ग्रह शांति पूजा किस विधि से करने से लाभ हो सकता है।
लाल कपड़ा, तांबे का लोटा, जल,लाल फूल, कुमकुम,चंदन,धूप, दीप,घी,गुड़,गेहूं,चावल,काले तिल,लाल तिल,नारियल, सुपारी,लौंग, इलायची, दालचीनी, फल आदि।
ज्योतिष शास्त्र में सूर्य ग्रह को बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है। सूर्य ग्रह व्यक्ति के स्वास्थ्य, मान-सम्मान, पिता, सरकारी नौकरी, यश आदि को प्रभावित करता है। यदि आपकी कुंडली में सूर्य ग्रह कमजोर है या उससे संबंधित कोई दोष है तो सूर्य ग्रह शांति पूजा करवाने से लाभ मिल सकता है। ज्येष्ठ मास में सूर्यदेव की पूजा करने से शुभ फलों की प्राप्ति हो सकती है।
इसे जरूर पढ़ें - Jyeshtha Month 2024: जल्द शुरू होने वाला है ज्येष्ठ मास, जानें क्या करें और किन चीजों से बचें
इसे जरूर पढ़ें - June 2024 Festival List: जून में पड़ने वाले तीज-त्योहारों के बारे में विस्तार से जानें
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
Image Credit- herZindagi
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।