हनुमान जी को अष्ट सीधी नों निधि के दाता माना जाता है। हनुमना जी की पूजा से हर संकट दूर हो जाता है। इसलिए उनका एक नाम संकट मोचन भी है। रामायण ग्रंथ के अनुसार, राम-रावण युद्ध में हनुमान जी ने मुख्य भूमिका निभाई थी। ऐसा कहा जाता है कि हनुमान जी अगर नहीं होते तो प्रभु श्री राम कभी माता सीता का पता ही नहीं लगा पाते क्योंकि वह उस अवतार में मनुष्य देह की सीमाओं से बंधे हुए थे।
हनुमान जी से जुड़े कई रहस्य हैं जो आज भी अनसुलझे हुए हैं या यूं कहें कि कई ऐसी बातें हनुमना जी से जुड़ी हुई हैं जिन्हें जानने की इच्छा तो सबकी होती है लेकिन जान पाना संभव नहीं। ठीक ऐसे ही हनुमना जी से जुड़ा एक रहस्य है उनके वाहन और अस्त्र-शास्त्रों का। ऐसे में ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स से आइये जानते हैं क्याथा हनुमान जी का वाहन और उनके पास कौन-कौन से अस्त्र एवं शस्त्र उपलब्ध थे।
हनुमान जी का वाहन क्या था?
हनुमतसहस्त्रनाम स्तोत्र में हनुमान जी का वर्णन करते हुए 'वायुवाहनः' शब्द का प्रयोग किया गया है। इस शब्द का अर्थ है वह जो वायु यानी कि हवा के वाहन पर सवार हो। ऐसे में हनुमान जी का वाहन वायु ही है।
यह भी पढ़ें:शिवलिंग में कहां है अशोक सुंदरी का स्थान? जानें धन लाभ के लिए क्या करें अर्पित
हालांकि ऐसा भी माना जाता है कि जब हनुमान जी ने राजस्थान के कई क्षेत्रों में घोर तपस्या की थी ताकि उनका श्री राम से मिलन हो सके और राम काज में वह सहायक बन सकें, तब उन्होंने ऊंट को सवारी बनाया था।
हनुमान जी के अस्त्र-शस्त्र कौन से थे?
यूं तो हम सभी ने हमेशा तस्वीरों या मूर्तियों या सीरियल्स में हनुमान जी के हाथ में गदा ही देखि है लेकिन शास्त्र कहते हैं कि हनुमान जी के पास 10 ऐसे अस्त्र-शस्त्र थे जो सृष्टि क्या ब्रह्मांड को नष्ट करने की क्षमता रखते थे।
यह भी पढ़ें:सोमवार को जन्में बच्चों से जुड़े ये 3 सीक्रेट्स नहीं जानते होंगे आप
गदा के अलावा, हनुमान जी के पास स्वयं भगवान शिव के त्रिशूल का ही एक प्रतिरूप त्रिशूल था जो महादेव ने ही उन्हें प्रदान किया था। इसके अलावा, हनुमान जी के पास खडक, खट्वांग, पाश, पर्वत, अंकुश आदि अस्त्र भी थे।
इतना ही नहीं, हनुमान जी के पास मुष्टि, वृक्ष, स्तंभ जैसे महाविनाशक अस्त्र भी थे। स्कंद पुराण में हनुमान जी को वज्र धारण करने वाला बताया गया है।
आप भी इस लेख में दी गई जानकारी के माध्यम से यह जा सकते हैं कि आखिर हनुमान जी का वाहन क्या है और बजरंगबली के अस्त्र-शस्त्र कौन-कौन से हैं। अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
image credit: herzindagi
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों