herzindagi
white coated tongue causes and treatment hindi

इन बीमारियों के कारण सफेद होती है जीभ, ऐसे पाएं छुटकारा

जीभ पर जमी सफेद परत हमेशा सेहत के लिए हानिकारक नहीं होती है, लेकिन, कभी-कभी यह शरीर में मौजूद किसी बीमारी का संकेत हो सकती है। इसलिए, इससे बचने के उपायों के बारे में जानना बेहद जरूरी है। 
Editorial
Updated:- 2025-09-19, 05:53 IST

क्‍या आपकी जीभ पर भी सुबह के समय सफेद परत दिखाई देती है? आपको इस ओर ध्‍यान देने की जरूरत है। अक्‍सर ठीक से सफाई न करने के कारण जीभ पर सफेद परत जमने लगती है। अगर आप पर्याप्‍त मात्रा में पानी नहीं पीती हैं, तो भी आपकी जीभ सफेद हो सकती है। 

हालांकि, यह कोई बीमारी नहीं है और कुछ ही समय के बाद खुद से ठीक हो जाती है, लेकिन कई बार यह पेट में गड़बड़ी का संकेत हो सकती है। इसके कारणों और उपायों के बारे में हमें आयुर्वेद डॉक्टर और हेल्थ कोच डॉ. ऐश्वर्या संतोष बता रही हैं।

जीभ सफेद होने के कारण

white tongue hindi

एक्‍सपर्ट का कहना है, ''जीभ चीजों का स्‍वाद देने के अलावा, हमारे स्‍वास्‍थ्‍य का आईना भी है, जो शरीर के अंदर गड़बड़ी के बारे में बताती है। साथ ही, यह हमें शरीर में दोष असंतुलन के बारे में जानकारी देती है। इसके अलावा, जीभ का सफेद होना इस बात का संकेत भी है कि आपके शरीर में सूजन की समस्‍या है।''  

इसे जरूर पढ़ें:इस ट्रिक से दूर कीजिए जीभ पर जमी सफेद परत

दूसरे शब्‍दों में आप कह सकते हैं कि सुबह उठने के बाद जीभ का सफेद दिखना इस बात की ओर इशारा करता है कि आपका डाइजेस्टिव सिस्‍टम ठीक से काम नहीं कर रहा है। इसका मतलब यह भी है कि आपका मेटाबॉलिज्‍म स्‍लो हो गया है और खाना अच्‍छी तरह से डाइजेस्‍ट नहीं हो रहा है।इसके कारण शरीर में टॉक्सिंस जमा हो जाते हैं और कफ दोष असंतुलित हो जाता है।

इम्‍यून सिस्‍टम के कमजोर होने से भी जीभ सफेद दिखने लगती है। इम्‍यूनिटी में कमजोरी के कारण जीभ पर बैक्‍टीरिया की संख्‍या बढ़ जाती है।  इसके अलावा, यह समस्‍या शरीर में विटामिन बी 12 और आयरन की कमी से भी होती है।

सफेद जीभ से बचाव के उपाय

white tongue treatment

जीभ पर जमा सफेदी से बचने के लिए पेट की हेल्‍थ को ठीक रखना जरूरी है। ऐसे में इन उपायों को जरूर आजमाएं।

  • अपने दिन की शुरुआत 1 गिलास अजवाइन या सूखी अदरक की चाय से करें। 
  • हमेशा गर्म खाना खाएं। 
  • डिनर जल्‍द करें। 
  • हर भोजन के बाद 10 मिनट की वॉक करें। 
  • लंच करने से तुरंत पहले अदरक को सेंधा नमक के साथ खाएं। 
  • महीने में एक दिन व्रत जरूर रखें।
  • हमेशा पेट आधा भरने तक खाएं।
  • खाने के बाद मसालेदार छाछ पिएं। 
  • रात का खाना रोजाना हल्‍का ही खाएं।
  • खाना खाने के बाद कम से कम 2 घंटे तक न सोएं।

सफेद जीभ से छुटकारा पाने के अन्‍य उपाय

glycerine for white tongue

ग्लिसरीन- आप जीभ को साफ करने के लिए ग्लिसरीन का इस्‍तेमाल कर सकती हैं। इसमें मौजूद एंटी-बैक्‍टीरियल तत्‍व मुंह में मौजूद बैक्‍टीरिया का खात्‍म करके समस्‍या से राहत देते हैं।

इसे इस्‍तेमाल करने के लिए 1 कप गुनगुने पानी में 1 चम्‍मच ग्लिसरीन मिलाएं। फिर इस पानी से कुल्‍ला करें। ऐसा कई बार करें। 

इसे जरूर पढ़ें:जीभ पर जमी सफेद परत से छुटकारा पाने के लिए ये 8 टिप्‍स अपनाएं

नमक- नमक और पानी के घोल से दांतों में जमा प्‍लाक को हटाया जा सकता है। साथ ही, यह मुंह में मौजूद बैक्‍टीरिया को दूर करता है।

इसके लिए 1 कप गुनगुने पानी में आधा छोटा चम्‍मच नमक मिलाएं। इस पानी से कुल्‍ला करें। ऐसा दिन में दो बार जरूर करें। 

एलोवेरा- इसमें एंटी-बैक्‍टीरियल और एंटी-प्‍लाक गुण होते हैं, जो ओरल हेल्‍थ के लिए अच्‍छे होते हैं।

समस्‍या से बचने के लिए एलोवेरा जूस से कुल्‍ला करें।

 

आप भी इन उपायों की मदद से जीभ पर जमी सफेदी से छुटकारा पा सकते हैं। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे लाइक और फेसबुक पर शेयर जरूर करें। इसी तरह के और आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image Credit: Shutterstock & Freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।