herzindagi
when to avoid eating water chestnuts

वजन घटाने के लिए खा रहे हैं सिंघाड़ा? जान लें इसके नुकसान

पानी फल सिंघाड़ा सेहत के लिए काफी फायदेमंद है। लेकिन कुछ स्वास्थ्य समस्याओं में इसे खाने से बचना चाहिए।
Editorial
Updated:- 2023-12-22, 19:41 IST

Water Chestnuts Side Effects: वाटर चेस्टनट जिसे हम आम बोलचाल की भाषा में सिंघाड़ा के नाम से जानते हैं। यह पानी वाला फल है इसकी खेती पानी में की जाती है। सर्दियों के मौसम में लोग खूब बढ़ चढ़कर इसका सेवन करते हैं। सेहत के लिहाज से पानी वाला सिंघाड़ा काफी अच्छा होता है। यह वेट लॉस में कारगर है। इसमें कैलोरी और फैट बहुत कम होता है।लेकिन क्या आपको मालूम है कि इतने गुणों के बावजूद पानी वाला सिंघाड़ा कुछ लोगों को नुकसान पहुंचा सकता है। आइए इस बारे में जानते हैं Dr. Laxmidutta Shukla से।

किन लोगों को नहीं खाना चाहिए सिंघाड़ा (Who should not eat water chestnut)

Who should not eat water chestnut

  • सिंघाड़े में विटामिन के होता है जो खून के थक्के जमाने के लिए महत्वपूर्ण है। हालांकि, जो लोग रक्त को पतला करने वाली दवाई ले रहे हैं उनके लिए इसका सेवन करना काफी चिंता का विषय है। आप खून पतला करने वाली दवाई ले रहे हैं तो आप सिंघाड़ा खाने से पहले अपने डॉक्टर से सलाह जरूर लें।
  • सिंघाड़ा में फाइबर उच्च मात्रा में होता है। बावजूद इसके यह संवेदनशील पेट या गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल समस्याओं वाले लोगों के लिए पाचन संबंधी परेशानी पैदा कर सकता है। जिन्हें आईबीएस की समस्या है उन्हें सिंघाड़ा खाने में सावधानी बरतनी की सलाह दी जाती है। आहार फाइबर में अचानक वृद्धि से पेट में दर्द और गैस हो सकती है।

यह भी पढ़ें-डाइट में शामिल करें ये 3 चाय, मिलेंगे कई फायदे

singhara for weight loss

  • डायबिटीज के रोगियों को सिंघाड़ा खाने की सलाह नहीं दी जाती है, क्योंकि इसमें हाई ग्लिसमिक इंडेक्स होता है। जिससे संभावित रूप से ब्लड शुगर लेवल में तेजी से वृद्धि हो सकती है। (इन टिप्स से कंट्रोल करें डायबिटीज)

यह भी पढ़ें-बढ़ती ठंड के बीच बुजुर्ग माता-पिता का ऐसे रखें ध्यान

 

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।

Image Credit - Freepik

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।