
कभी तेज धूप तो कभी तेज बारिश, इसके कारण महिलाओं को कई समस्या हो सकती हैं। इन समस्याओं में खांसी, जुकाम, सिर दर्द, बलगम आदि भी हो जाती है। ऐसे में यदि आप भी समस्याओं से ग्रस्त हैं तो गुड़, काली मिर्च और हल्दी, ये तीनों आपके बेहद काम आ सकती हैं। बता दें कि इन तीनों के सेवन से न केवल कफ को गलाया जा सकता है बल्कि सर्दी खांसी से भी राहत मिल सकती है। ऐसे में यह जानना तो बनता है कि इन तीनों को एक साथ लेने के क्या फायदे हैं और इन तीनों को एक साथ कैसे लिया जाए, इसके बारे में भी जानेंगे। पढ़ते हैं आगे...
बता दें, गुड़ के अंदर आयरन और मिनरल्स पाए जाते हैं जो न केवल इम्यूनिटी को मजबूत करने में उपयोगी हैं बल्कि फेफड़े और श्वसन प्रणाली में फंसे कफ को भी बाहर निकालने में उपयोगी हैं।
-1759938600104.jpg)
ऐसे में शरीर को गर्मी प्रदान करता है और गले को आराम पहुंचाता है। वहीं काली मिर्च के अंदर पिपेरिन पाया जाता है, जो न केवल खांसी और जुकाम से लड़ने में मदद कर सकता है बल्कि गले की खराश को दूर करने में भी उपयोगी है। वहीं हल्दी के अंदर एंटीबायोटिक और एंटी इंफ्लेमेटरी गुण पाए जाते हैं जो गले की सूजन को दूर करने के साथ-साथ वायरल इंफेक्शन से लड़ने में भी आपके बेहद काम आ सकते हैं। ऐसे में इन दोनों को एक साथ लेना बेहद की उपयोगी साबित हो सकता है।
इसे भी पढ़ें - मसालेदार करी में चटपटा ट्विस्ट चाहिए? ड्राई मसाला छोड़िए, गुड़ से आजमाएं ये आसान ट्रिक
आप सबसे पहले 10 ग्राम गुड़ का छोटा टुकड़ा ले लें और उस पर दो चुटकी हल्दी पाउडर डाल लें। अब आप गैस पर गुड़ को पिघला लें और जब गुड़ अच्छे से पिघल जाए तो उसमें तीन से चार ताजी काली मिर्च को मिला लें।

अब अच्छे से मिक्स करके आप एक प्लेट पर हल्का सा तेल लगाएं और उसमें इस मिश्रण को छोटी-छोटी गोलियों के रूप में फैला लें। अब इसे तकरीबन 4 से 5 घंटे के लिए सूखने के लिए रख दें। आपका गुड़, काली मिर्च और हल्दी की गोलियां तैयार हैं। अब आप इन गोलियों को सोने से पहले चूस सकती हैं। इनके सेवन के बाद भूलकर भी पानी न पिएं।
इसे भी पढ़ें- गुड़ से मिठाई बनाते वक्त अपनाएं ये स्मार्ट टिप्स, टेस्ट आएगा लाजवाब
आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।
Images: Freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।