हम सभी एक अच्छी लाइफ जीना चाहते हैं। इसके लिए सबसे जरूरी अच्छी सेहत है। अगर आपकी सेहत खराब है, तो बाकी सभी चीजें बेकार है। सेहत से जुड़ी छोटी-मोटी परेशानियों को अक्सर लोग नजरअंदाज कर देते हैं, जिससे आगे चलकर बड़ी परेशानी खड़ी हो सकती है। हेल्दी रहने के लिए सही खान-पान, सही समय पर सोना-जागना और स्ट्रेस से दूर रहना समेत कई आदतो को फॉलो करना चाहिए। यहां हम आपको 4 ऐसी ही आदतों के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें अपनाकर आप सेहतमंद रह सकती हैं। इस बारे में डॉक्टर चांदनी तुगनैट (Dr Chandni Tugnait) जानकारी दे रही हैं। डॉक्टर चांदनी एम.डी. (अलटरनेटिव मेडिसिन्स), साइकोथेरेपिस्ट, लाइफ कोच, हीलर और गेटवे ऑफ हीलिंग की फाउंडर हैं।
रोज वॉक करें
हेल्दी रहने के लिए वॉक करना बहुत जरूरी है। लंबे समय तक बैठे रहने से, फिजिकल एक्टिविटी न के बराबर होने से डाइजेशन समेत स्वास्थ्य से जुड़ी और भी कई समस्याएं हो सकती हैं। सुबह या शाम के वक्त वॉक जरूर करें। इसके अलावा रात को डिनर के बाद भी चलना जरूरी है।
सोने से 30 मिनट पहले मोबाइल को करें दूर
सेहतमंद रहने के लिए अच्छी नींद बहुत जरूरी है। मोबाइल, टैब या अन्य इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस न केवल नींद आने में मुश्किल पैदा करती हैं, इनसे निकलने वाली रेज से सेहत को भी नुकसान पहुंच सकता है। ऐसे में सोने से लगभ आधा घंटा पहले मोबाइल फोन या अन्य इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस से दूरी बना लें।
हेल्दी ईटिंग पर दें ध्यान
सेहतमंद रहने के लिए सही खान-पान जरूरी है। लेकिन अगर आप बहुत स्ट्रिक्ट डाइटिंग करेंगे, तो इसे लंबे समय तक फॉलो करना मुश्किल होगा। ऐसे में हफ्ते में एक दिन आप अपने पसंद की चीजें खाएं लेकिन बाकी दिन हेल्दी डाइट को मेंटेन रखें।
स्ट्रेस को कम करने की एक्टिविटीज करें
सेहतमंद रहने के लिए मेंटल और फिजिकल दोनों हेल्थ का सही होना जरूरी है। जब आप अधिक तनाव में होते हैं, तो इसका असर आपकी सेहत पर होता है। स्ट्रेस की वजह से कोर्टिसोल हार्मोनम का लेवल बढ़ जाता है। ऐसे में स्ट्रेस को कम करने के लिए सुबह के वक्त माइंडफुलनेस, मेडिटेशन जैसी एक्टिविटीज को रूटीन में जरूर शामिल करें।
यह भी पढ़ें- हर रोज जरूर करें ये 5 काम, मानसिक सेहत होगी बेहतरम
यह भी पढ़ें- सेहतमंद रहने के लिए नए साल में जरूर सेट करें ये गोल्स
अगर आपको स्वास्थ्य से जुड़ी कोई समस्या है, तो हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम अपने आर्टिकल्स के जरिए आपकी समस्या को हल करने की कोशिश करेंगे।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit:Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों