herzindagi
home remedies to get rid from prickly heat main

इन 8 उपायों को अपनाकर गर्मियों में घमौरियों से पाएं राहत

हम आपको बताने वाले है ऐसे 6 घरेलू उपायों के बारे में जिन्‍हें अपनाकर आप गर्मियों में घमौरियों से राहत पा सकती हैं।
Editorial
Updated:- 2019-05-21, 19:37 IST

इस गर्मी में चिलचिलाती धूप और उमस के कारण घमौरियां होना का खतरा बढ़ जाता है। घमौरियां होने पर शरीर में बहुत बैचेनी का अनुभव होता है और पूरे समय खुजली करने की इच्‍छा होती है, जिससे आप असहज महसूस करती हैं और आपको जलन भी होती हैं। घमौरियां सबसे ज्यादा गर्दन, पेट और पीठ पर होती हैं। गर्मियों में घमौरियों से बचने के लिए खाने में ज्‍यादा से ज्‍यादा आम, एलोवेरा और कच्चे प्याज का इस्‍तेताल करें। आज हम आपको बताने वाले है ऐसे 6 घरेलू उपायों के बारे में जिन्‍हें अपनाकर आप गर्मियों में घमौरियों से राहत पा सकती हैं। तो आइए जानें इन घरेलू उपायों के बारे में।

use home remedies to get rid from prickly heat inside

इसे जरूर पढ़ें: अच्छी सेहत के लिए अपनी सोच को बनाएं सकारात्मक, रवैये में करें यह 5 बदलाव

  • नारियल के तेल में कपूर को मिक्स करके घमौरी वाली जगह पर लगाएं, इससे घमौरियां जल्‍द और पूरी तरह से दूर हो जाती हैं।
  • अगर आपको घमौरियां हुई है तो आप कच्चे आम को धीमी आंच में भूनकर इसके गूदे को निकाल लें और फिर इस गूदे को शरीर पर लेप की तरह लगाएं, इससे घमौरियां दूर होती है क्‍योंकि कच्चा आम शरीर की गर्मी को ठंडा करने में बेहद कारगर साबित होता है।

 

  • घमौरियों से परेशान है तो नीम की पत्तियों को पानी में उबाल लें और फिर इससे नहाएं, इससे घमौरियां जल्‍द दूर हो जाएंगी।
  • चंदन का पाउडर लगाने से घमौरियों में राहत मिलती है। इसे पाउडर की ही तरह शरीर पर लगाएं। इसके अलावा आप चंदन के पाउडर को पानी धोलकर इसका लेप बनाकर भी घमौरियों पर लगा सकती है, इससे भी यह समस्‍या दूर होती है। गुलाब जल में चंदन और कपूर को घिसकर लगाने से भी राहत मिलेगी।

use home remedies to get rid from prickly heat inside

  • खीरा शरीर को ठंडा रखता है और इसलिए घमौरी से बचने के लिए यह एक कारगर उपाय है। इसके लिए पानी में नींबू का रस डालें और इसी पानी में खीरे के पतले-पतले टुकड़े काटकर डाल दें। इसके बाद इन टुकड़ों को घमौरियों वाली जगह पर लगाएं। ऐसा करने से घमौरियों जल्दी ठीक हो जाती हैं।
  • अगर आपको घमौरियां हुई है तो मुल्तानी मिट्टी लगाएं। इसके लिए मुल्तानी मिट्टी में गुलाब जल मिलाकर इसका लेप बना लें और फिर इस लेप को घमौरी वाली जगह पर लगाएं। मुल्तानी मिट्टी से घमौरी की जलन और खुजली से निजात मिलती है।

use some home remedies for prickly heat inside

 

इसे जरूर पढ़ें: झुर्रियां, पीसीओडी और मोटापा दूर भगाने का बेस्‍ट फॉर्मूला है रोजाना 10 मिनट सूर्य नमस्‍कार

  • घमौरियों की समस्‍या से निजात पाने के लिए एलोवेरा के पत्तों का गूदा दिन में दो बार घमौरियों वाली जगह पर लगाएं और इसे थोड़ी देर तक लगा रहने दें और उसके बाद धो दें। ऐसा करने से घमौरियां ठीक हो जाएंगी।
  • घमौरियों की समस्‍या से निजात पाने के लिए घमौरियों वाली जगह पर बर्फ लगाएं, इससे घमौरी की जलन और खुजली से निजात मिलती है।

Photo courtesy- (YouTube, आकृति, Himachal Dastak, YouTube) 

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।