छुट्टियों वाले दिन रहना चाहते हैं एक्टिव?फॉलो करें एक्सपर्ट के बताए ये टिप्स

छुट्टियों वाले दिन अक्सर हम आलस में पूरे दिन पड़े रह जाते हैं और कब काम वाला दिन आ जाता है पता ही नहीं चलता है। आप इन टिप्स के साथ खुद को छुट्टियों में एक्टिव रख सकते हैं।
  • Aiman Khan
  • Editorial
  • Updated - 2025-03-31, 13:49 IST
image

छुट्टियों का नाम सुनते ही हमारे दिमाग में सिर्फ आराम करने का ही ख्याल आता है, लेकिन छुट्टियां सिर्फ आराम करने के लिए नहीं होतीं, बल्कि खुद को रिफ्रेश और एनर्जेटिक बनाए रखने का मौका देती हैं। कई लोग छुट्टी के दिन आलस और अनहेल्दी रूटीन में फंस कर रह जाते हैं, जिससे उनके एनर्जी लेवल और हेल्थ पर असर पड़ता है। अगर आप चाहते हैं कि आपका दिन आरामदायक होने के साथ एक्टिव रहे और आप अगले दिन के लिए और भी अच्छी तरह से तैयार हो पाएं, तो हम आपको एक्सपर्ट द्वारा बताए गए इन आसान टिप्स को शेयर कर रहे हैं। इस बारे में हेल्थ एक्सपर्ट लवनीत बत्रा नहीं जानकारी साझा की है।

छुट्टी में खुद को एक्टिव कैसे रखें?

View this post on Instagram

A post shared by Lovneet Batra (@lovneetb)

छुट्टी के दिन देर तक सोने की बजाय आप सुबह जल्दी उठकर वॉक पर जाएं। ताजी हवा और हल्की फिजिकल एक्टिविटी आपके शरीर और दिमाग को तरोताजा रखती है।

मन को शांत रखने के लिए और खुद को क्रिएटिव बनाए रखने के लिए अच्छी किताबें पढ़ें। इससे न सिर्फ नॉलेज बढ़ता है, बल्कि आपका मन भी रिलैक्स होता है।

छुट्टियों के दिन अक्सर लोग जंक फूड खाना पसंद करते हैं, लेकिन यह आपको सुस्ती महसूस करवा सकता है। इसलिए घर का बना हुआ है हेल्दी खाना खाएं। ताजा फल, सलाद और हल्के भोजन को प्राथमिकता दें।

प्रकृति के करीब रहें। पार्क में टहलें, बगीचे में बैठें। खुली हवा में गहरी सांस लें। इससे आपको रिलैक्स और रिफ्रेशमेंट महसूस होगा।

यह भी पढ़ें-मौसम बदलने से शुरू हो गई एलर्जी और छींक-छींककर दुखने लगा है सिर, तो आजमाएं ये घरेलू उपाय

HOW TO ACTIVE ON WEEKENDS

अक्सर हम चाय या कॉफी पीते वक्त मोबाइल यह टीवी देखते हैं, लेकिन आप छुट्टियों वाले दिन शांत माहौल में बैठकर सुकून की चाय पिए। आप कॉफी, हर्बल टी वगैरा ले सकते हैं।

पुराने रूटीन में लौटने से पहले खुद को मानसिक और शारीरिक रूप से तैयार करना जरूरी है छुट्टी के दिन थोड़ा रिलैक्स करें, वक्त पर सोए।

यह भी पढ़ें-पीरियड्स के दिनों में आपको करनी चाहिए अपनी खास देखभाल, इन टिप्स को करें फॉलो

अगर आपको स्वास्थ्य से जुड़ी कोई समस्या है,तो हमें आर्टिकल के नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम अपने आर्टिकल्स के जरिए आपकी समस्या को हल करने की कोशिश करेंगे।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है,तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हर जिंदगी से।

Image Credit:Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP