कई बार जीवन में हमें मुश्किल वक्त से गुजरना पड़ता है। जीवन में आई तमाम मुश्किलों से निपटने का तरीका सभी का अलग-अलग होता है। कुछ लोग बेहतर तरीके से इनसे निपट लेते हैं, और कुछ उलझते रह जाते हैं। यही उलझन धीरे-धीरे उनके मानसिक स्वास्थ्य पर असर डालती है। जो भी, लेकिन अगर आप इमोशनल स्ट्रगल से गुजर रहे हैं और इस वजह से हर दिन आपको एंग्जायटी हो रही है, तो संभवत: आप मेंटल हेल्थ प्रोबल्म से जूझ रहे हैं।
ऐसे कितने बाजारों में उपलब्ध दवाईयों का सेवन अपनी एंग्जायटी के लिए करते हैं, लेकिन इससे आपको कितने दिन आराम मिलेगा? क्या आपको पता है कि अगर लंब समय तक आप अपनी इस हालात को अनदेखा करेंगे तो इसके परिणाम आपको भविष्य में झेलने पड़ते हैं। कुछ लोगों को तो यह भी पता नहीं होता कि वह मेंटल हेल्थ प्रोब्लम से गुजर रहे हैं। वह इसे आम मानकर, अपने दैनिक कार्यों में व्यस्त रहते हैं। इसी एंग्जायटी से निकालने के लिए आपकी मदद करते हैं साइकोलॉजिस्ट। मगर इससे पहले सीनियर क्लिनिकल साइकोलॉजिस्ट डॉ. भावना बर्मी से उन साइन को बारे में जानें, जो दर्शाते हैं कि आपको थेरेपी की जरूरत है।
चाहे आप घर में हों या फिर ऑफिस में, अगर आप अपने पार्टनर या साथियों के साथ हर छोटे-मोटे मुद्दे पर झगड़ रही हैं। अगर आप बात-बात पर उनकी चीजों पर बिगड़ रही हैं, तो यानी कुछ समस्या जरूर है। आप समझ नहीं पा रही हैं कि कैसे चीजों के बीच में संतुलन बैठाएं। अगर ऐसा कुछ आपके साथ हो रहा है, तो थेरेपी के बारे में जरूर सोचें
अगर आपका मन कुछ कामों में बिल्कुल नहीं लग रहा है। या जिन चीजों को करने में पहले आनंद आता था और अब उन्हीं में कोई रुचि नहीं रही। आप यदि समय-समय पर डिमोटिवेटेड महसूस करती हैं। तो इसका अर्थ है कि आप अवसाद, चिंता जैसी स्थिति से घिरी हुई हैं।
इसे भी पढ़ें:Covid 19 वैक्सीन के लिए ऐसे करें रजिस्टर, जान लीजिए पूरा प्रोसेस
कुछ बातें, कुछ चीजें ऐसे होती हैं, जो मन को अशांत कर देती हैं। आपके दिमाग में हर दफा वो बातें चलने से नींद बाधित होती हैं। लेकिन अगर यह आपके साथ अक्सर हो रहा है। आप हर वक्त थकावट महसूस करती हैं, तो आपको सतर्क होने की जरूरत है। ऐसे में किसी अच्छे थेरेपिस्ट को दिखाना बहुत आवश्यक हो जाता है।
इसे भी पढ़ें:मेंटल हेल्थ से जुड़े इन मिथ्स की सच्चाई के बारे में जानने के लिए पढ़ें यह लेख
डॉ. भावना बर्मी कहती हैं इसके अलावा भी कई और लक्षण हैं जो यह बताते हैं कि आपको थेरेपी की जरूरत है जैसे हमेशा नेगेटिव रहना, अपने इमोशन्स को जता नहीं पाना, भूख का एकदम कम हो जाना, आत्महत्या के ख्याल आना आदि। अगर ऐसा कुछ भी आप महसूस कर रही हैं, तो तुरंत किसी साइकोलॉजिस्ट की सलाह लें। इस बात को स्वीकार करें कि आपको किसी से मदद लेने की आवश्यकता है। इसके लिए खुद को कैसे तैयार करें, देखें-
डॉ. भावना बर्मी कहती हैं, यह लोगों के अंदर एक बड़ी गलतफहमी है कि वे सोचते हैं कमजोर लोग ही थेरेपी करते हैं। ऐसा बिल्कुल नहीं है। आप जिस तरह किसी आम बीमारी के लिए डॉक्टर को दिखाते हैं, यह ठीक वैसा है। इससे कमजोर का कोई लेना-देना नहीं है। इसलिए थेरेपी के लिए आप तभी तैयार होंगे, जब आप यह समझेंगे कि किसी की मदद लेना कमोजरी की निशानी नहीं है।
वह कहती हैं कि जैसे आप लगातार काम करके थक जाती हैं और एक लंबी छुट्टी पर चली जाती हैं रिलैक्स करने के लिए। वैसे ही थेरेपी भी एक वेकेशन ही है। आपका मन हर वक्त काम करते हुए थक जाता है, उसे शांत करने के लिए और उत्साह से भरने के लिए आपको थेरेपी लेनी की जरूरत होती है। थेरेपी के लिए खुद को इस तरह से ही तैयार करें।
जब आपके काम की कोई आलोचना करता है, तो आप उसे और बेहतर बनाने के लिए काम करती हैं। बस ऐसे ही खुद को थेरेपी के लिए तैयार करना है। आप यह मान कर चलेंगी कि आपको एक बेहतर इंसान बनना है, तो आप इसे लेकर संशय में नहीं आएंगी। खुद को स्वस्थ और खुशमिजाज रखने के लिए थेरेपी के बारे में जरूर सोचें।
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image credit : Freepik images
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।