सर्दियों में ज्यादा खा रहे हैं बादाम? जान लें नुकसान

सर्दियों में बादाम खाना फायदेमंद है लेकिन सीमित मात्रा में, अगर आप इसका जरूरत से ज्यादा सेवन करते हैं तो आपको कई तरह की परेशानी हो सकती है।

  • Aiman Khan
  • Editorial
  • Updated - 2023-12-21, 13:14 IST
almonds in winter

Almond In Winter: बादाम सबसे पौष्टिक नट्स में से एक है यह हार्ट हेल्दी मोनोअनसैचुरेटेड फैट्स प्रोटीन और डाइटरी फाइबर से भी भरपूर हैं। इसमें विटामिन ए, मैग्नीशियम, एंटीऑक्सीडेंट जैसे जरूरी पोषक तत्व होते हैं जो हृदय स्वास्थ्य में सुधार करते हैं। कोलेस्ट्रॉल के स्तर को कम करते हैं। सर्दियों में इसे खाने से आप हेल्दी बने रह सकते हैं लेकिन किसी भी भोजन की तरह बादाम खाने में भी संयम महत्वपूर्ण है। ठंड के महीना के दौरान बहुत अधिक बादाम खाने के कुछ दुष्प्रभाव भी है। आइए जानते हैं इस बारे में

सर्दियों में ज्यादा बादाम खाने के नुकसान

ALMOND SIDE EFFECTS

  • बादाम में कैलोरी की मात्रा अधिक होती है और ज्यादा इसका सेवन करने से शरीर में कैलोरी की मात्रा बढ़ सकती है। वैसे भी सर्दियों में शारीरिक गतिविधि काम हो जाती है ऐसे में ज्यादा बादाम वजन बढ़ाने में योगदान कर सकता है।
  • बादाम में फाइबर की मात्रा ज्यादा होती है। अगर सीमित मात्रा में इसका सेवन न किया जाए तो पाचन संबंधी परेशानी हो सकती है। यह सूजन, गैस या कब्ज के रूप में आपको परेशान कर सकता है, खासकर जब आप सही तरीके से पानी नहीं पी रहे हो। (ग्लोइंग स्किन के लिए बादाम)

ALMOND FOR HEART

  • बादाम फास्फोरस से भरपूर होते हैं, जो हड्डियों के हेल्थ के लिए जरूरी खनिज है। हालांकि, बहुत ज्यादा बादाम खाने से फास्फोरस की अधिकता हो सकती है जो संभावित रूप से कैल्शियम के साथ सही तालमेल नहीं बैठता है। इससे आपके हड्डियों पर असर पड़ सकता है।
  • बादाम विटामिन ई का एक महत्वपूर्ण स्रोत है, हालांकि अत्यधिक विटामिन ई के सेवन से डायरिया या दस्त हो सकता है।
  • बादाम में ऑक्सलेट नाम का यौगिक होता है जो अधिक मात्रा में गुर्दे की पथरी के निर्माण में योगदान कर सकता है, जिन लोगों को किडनी की समस्या है उन्हें बादाम के सेवन से सावधान रहना चाहिए। (भीगे बादाम खाने के फायदे)

यह भी पढ़ें-सर्दियों में बीमारियों से दूर रखने में मदद करेगी यह चाय

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।

Image Credit- Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP