herzindagi
image

वेट लॉस रिजल्ट को बेहतर बनाने के लिए मेडिटेशन का लें सहारा, जानें कैसे है यह फायदेमंद

अगर आप इन दिनों वजन कम करने की जद्दोजहद कर रही हैं तो ऐसे में आपको हर दिन मेडिटेशन जरूर करना चाहिए। इससे आपको कम समय में काफी अच्छे रिजल्ट्स मिलेंगे।
Editorial
Updated:- 2025-08-24, 10:00 IST

जब भी बात वेट लॉस की होती है तो हम सभी यही मानते हैं कि जिम में घंटों वर्कआउट करना और कैलोरी डेफिसिएट में खाना ही असली हथियार है। यकीनन इनसे आपको काफी फायदा मिलता है। लेकिन कई बार जिम में पसीना बहाकर या फिर मेंटेनेंस कैलोरी से कम खाकर भी वजन कम नहीं होता है। ऐसा इसलिए होता है, क्योंकि कहीं ना कहीं हम तनावग्रस्त होते हैं। अपने वजन को लेकर बहुत अधिक सोचना या फिर अपनी पसंदीदा फूड आइटम्स को छोड़ने से मन के अंदर एक द्वंद्व चल रहा होता है। ऐसे में कहीं ना कहीं हार्मोन का संतुलन गड़बड़ा जाता है और हमारा वजन कम ही नहीं होता।
ऐसे में मेडिटेशन करना काफी अच्छा माना जाता है। मेडिटेशन से ना केवल मन शांत होता है, बल्कि वजन कम करना भी काफी आसान हो जाता है। इससे वेट लॉस को लेकर मानसिक दबाव कम होता है और खाने के साथ भी एक अच्छा रिश्ता बनता है, क्योंकि हम माइंडफुल तरीके से खाना शुरू कर देते हैं। मेडिटेशन नींद की क्वालिटी को बेहतर बनाता है और हार्मोन संतुलन में भी सहायक होता है, जिससे वजन कम करना काफी आसान हो जाता है। तो चलिए आज इस लेख में ब्लॉसम योगा के फाउंडर और योगविशेषज्ञ जितेन्द्र कौशिक आपको बता रहे हैं कि मेडिटेशन से आपको वजन कम करने में किस तरह मदद मिल सकती है-

कम होता है तनाव

meditation and weight loss benefits
आज के समय में हर कोई किसी ना किसी तरह के तनाव से गुजर रहा है। किसी के पास काम का दबाव है तो कोई रोजमर्रा की भागदौड़ से परेशान है। जब तनाव बहुत अधिक बढ़ जाता है तो शरीर में कोर्टिसोल लेवल बढ़ जाता है। इस तनाव हार्मोन से शरीर में फैट, खासकर पेट के आसपास काफी बढ़ जाता है। तनाव की वजह से आपकी मिठाई, चिप्स, तली हुई चीजें खाने की इच्छा काफी बढ़ जाती है। लेकिन जब आप मेडिटेशन करते हैं तो इससे दिमाग शांत हो जाता है और कोर्टिसोल लेवल कम हो जाता है। जब कोर्टिसोल लेवल कम होता है तो इससे पेट के आसपास फैट भी कम जमा होता है।

यह भी पढ़ें- Weight Loss: पानी में मिलाकर पिएं यह 1 चीज, तेजी से कम होगा वजन

करने लगते हैं माइंडफुल ईटिंग

meditation for weight lossजब आप मेडिटेशन करते हैं तो इससे आपका खाने के साथ भी रिश्ता सुधरता है। मेडिटेशन आपको माइंडफुलनेस तरीके से खाना सिखाता है। दरअसल, जब मेडिटेशन करते हैं तो आपका फोकस बेहतर होता है। ये आदत सीधे हमारी खाने की आदतों में भी काम आती है। इससे आप यह समझ पाते हैं कि आपको वास्तव में भूख लगी है या फिर बस आप बोर हो रहे हैं और इसलिए कुछ खाना चाहते हैं या फिर क्रेविंग्स की वजह से खाना चाहते हैं। साथ ही, आप यह भी समझ पाते हैं कि कब आपका पेट भरने लगा है। जब आप माइंडफुलनेस तरीके से खाते हैं तो ऐसे में आप जरूरत से ज्यादा खाने से बच जाते हैं।

यह है एक्सपर्ट की राय

how meditation can improve weight loss result

आती है बेहतर नींद

यह तो हम सभी जानते हैं कि नींद और वेट लॉस का आपस में सीधा कनेक्शन है। जब आप क्वालिटी स्लीप नहीं लेते तो इससे ना केवल भूख ज्यादा लगती है, बल्कि शरीर थकान महसूस करता है। साथ ही साथ, वर्कआउट करना भी मुश्किल हो जाता है। लेकिन मेडिटेशन करने से स्लीप क्वालिटी इंप्रूव होती है, क्योंकि इससे नर्वस सिस्टम को आराम मिलता है। अच्छी नींद से मेटाबॉलिज़्म भी बूस्ट होता है और वजन कम करना आसान हो पाता है।

यह भी पढ़ें- सिर्फ 1 हफ्ते में कम होगा वजन, आजमाएं ये टिप्‍स


इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
मिताली जैन
Image Credit- freepik

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।