क्या डायरेक्ट नल का पानी पीना सुरक्षित है? एक्सपर्ट से जानिए जवाब

डायरेक्ट नल का पानी पीना आपके लिए खतरनाक साबित हो सकता है। इसमें कई केमिकल मौजूद होते हैं जो आपको लॉन्ग टर्म बीमारी दे सकते हैं।

  • Aiman Khan
  • Editorial
  • Updated - 2023-11-06, 15:25 IST
why tap water is not safe

Is Tap Water Actually Safe To Drink: तकनीक ने इतनी तरक्की कर ली है कि हर सुविधा हमारे घर में मौजूद है। सबसे अच्छी बात ये है कि पहले के मुकाबले में अब पानी की सुविधा आपके घर के हर कोने में मौजूद है।

आप जब मर्जी चाहें नल खोल कर बर्तन धो सकते हैं, कपड़े धो सकते हैं, स्नान भी कर सकते हैं। लेकिन क्या आप इस पानी को पी सकते हैं? तो इसका जवाब है नहीं। इससे सेहत को नुकसान हो सकता है।

आज कल हर घर में फिल्टर लगा हुआ है। फिल्टर नहीं भी है तो हम कोशिश करते हैं कि बॉटल वाला पानी पिएं। आइए जानते हैं नल का पानी पीने से सेहत को क्या क्या नुकसान हो सकता है।

नल का पानी क्यों सुरक्षित नहीं?

tap water harmful

जीवाणु और कीटाणु

नल के पानी में जीवाणु और कीटाणु हो सकते हैं, जिसके सेवन से कोलरा और टाइफाइड की समस्या हो सकती है। इसमें पेस्टिसाइड और इंसेक्टिसाइड भी मौजूद है जो सेहत के लिहाज से बिलकुल भी सही नहीं है।

क्लोरीन

पानी को साफ और स्वच्छ करने के लिए इसमें क्लोरीन मिलाए जाते हैं। ऐसे में नल का पानी पीने से ये केमिकल आपके शरीर में जा सकते हैं जिससे आपको मतली, उल्टी चक्कर आने की समस्या हो सकती है।

पारा और सीसा

tap water can harm health

नल के पानी में पारा और सीसा जैसे भारी धातुओं की मौजूदगी होती है जो स्वास्थ्य के लिए बहुत खतरनाक है। पुराने जीर्णशीर्ण पानी के पाइपों के कारण पानी में सीसा निकलता है जो आपके सेहत पर बुरा प्रभाव डाल सकता है।

बच्चों पर सबसे ज्यादा बुरा प्रभाव पड़ता है। सीखने की क्षमता प्रभावित होती है। प्रेग्नेंट महिलाएं अगर इस पानी का सेवन करें तो बच्चे का आईक्यू कम हो सकता है। ये समय से पहले जन्म का कारण बन सकता है।

यह भी पढ़ें-थायरॉइड लेवल को बैलेंस करने में मदद कर सकती है यह चाय

पेस्टिसाइड और इंसेक्टिसाइड

खेतों में फसलों को नुकसान पहुंचाने वाले कीटों को मारने के लिए कीटनाशकों का इस्तेमाल होता है और बारिश जब होती है तो ये पेस्टीसाइड्स मिट्टी में रिस जाती है या बारिश के दौरान नदियों और झीलों में बह जाती है। इस तरह से अगर ये पानी आपके घर तक पहुंचे और आप इसका सेवन कर लें तो कई प्रकार के कैंसर और लिवर रोगहो सकते हैं।

यह भी पढ़ें-क्या हर वक्त पेट फूला-फूला सा लगता है? एक्सपर्ट के बताए ये टिप्स आएंगे बहुत कामअगर आपको स्वास्थ्य से जुड़ी कोई समस्या है,तो हमें आर्टिकल के नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम अपने आर्टिकल्स के जरिए आपकी समस्या को हल करने की कोशिश करेंगे।अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit: Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP