Is It Okay To Exercise With Heart Problems: हार्ट अटैक के मामले इन दिनों तेजी से बढ़ रहे हैं। खासकर कोरोना के बाद से मामले में बढ़ोतरी हुई है। देखा जाए तो पहले हार्ट अटैक बूढ़े बुजुर्गों को हुआ करता था, लेकिन आज के दौर में नौजवान, युवा चलते फिरते भी हार्ट अटैक की चपेट में आ जा रहे हैं।
वहीं कई लोगों के मन में यह सवाल भी होता है कि क्या जिन लोगों को दिल की बीमारी होती है या जो लोग हार्ट अटैक की चपेट में आ चुके हैं वो एक्सरसाइज कर सकते हैं या नहीं? क्या एक्सरसाइज करने से नुकसान होगा? इन सभी सवालों का जवाब जानते हैं एक्सपर्ट से इस बारे में जानकारी दे रहे हैं Dr.L. K.Jha Associate Director interventional cardiology Asian hospital
एक्सपर्ट बताते हैं कि सबसे पहले यह जानना जरूरी है कि आपको किस तरह की दिल की बीमारी है। आपके हार्टका कंडीशन क्या है?मरीज के हार्ट की कितनी क्षमता है?इन सभी बातों को देखते हुए एक्सरसाइज करने की सलाह दी जाती है। एक्सपर्ट कहते हैं कि अगर कोई व्यक्ति हाल ही में हार्ट अटैक की चपेट में आया है तो इस कंडीशन में मरीज को स्लो एक्सरसाइज करने की सलाह दी जाती है। यानी जब व्यक्ति 10 से 15 दिनों के बाद अच्छा फील करता है,रिकवरी स्टेज के बाद 10 से 15 मिनट की स्लो एक्सरसाइज की जा सकती है। इसके बाद ही धीरे-धीरे पेशेंट को टाइम पीरियड और इंटेंसिटी बढ़ाने की सलाह दी जाती है। हालांकि, किसी भी तरह की एक्सरसाइज फिटनेस एक्सपर्ट या हार्ट स्पेशलिस्ट की सलाह अनुसार ही किया जाना चाहिए।
यह भी पढ़ें-Heart Health: क्या हंसने से सच में हार्ट हेल्दी रहता है? जानिए एक्सपर्ट की राय
हार्ट के मरीजों के लिए कौन सा एक्सरसाइज बेस्ट है?
हार्ट के मरीजों के लिए वॉकिंग या जॉगिंग करना सबसे बेस्ट एक्सरसाइज माना जाता है। इससे आपके हार्ट पर ज्यादा दबाव भी नहीं पड़ता है और हार्ट हेल्दी भी रहता है। इसके अलावा साइकलिंग भी हार्ट के मरीजों के लिए काफी अच्छा एक्सरसाइज है। इससे स्टेमिना बढ़ता है और हार्ट पर भी ज्यादा दबाव नहीं पड़ता है। डॉक्टर के बिना सलाह के हाई इंटेंसिटी वाली एक्सरसाइज से बचना चाहिए।
यह भी पढ़ें-कुर्सी पर बैठे-बैठे करें ये एक्सरसाइज, प्लस साइज हो जाएगा कम
अगर आपको स्वास्थ्य से जुड़ी कोई समस्या है,तो हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम अपने आर्टिकल्स के जरिए आपकी समस्या को हल करने की कोशिश करेंगे।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit: Freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।