herzindagi
periods and travelling

ट्रैवलिंग के दौरान पीरियड्स को इस तरह करें मैनेज

अगर आप ट्रैवल कर रही हैं और इस दौरान आपके पीरियड्स की डेट आ जाती है या फिर पीरियड्स के दिनों में आपको कहीं जरूर ट्रैवल करना है तो आपको कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए। <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2023-05-23, 14:03 IST

पीरियड्स के दिन किसी भी महिला के लिए मुश्किल भरे होते हैं। दर्द, हैवी फ्लो, मूड स्विंग्स और भी कई तरह की दिक्कतों के साथ रोजमर्रा के कामों को मैनेज करना आसान नहीं होता है। ज्यादातर महिलाएं इन दिनों में ज्यादा ट्रैवल करने या कुछ भी नया करने से बचती हैं पर हर बार ऐसा संभव नहीं हो पाता है। कई बार पीरियड के दिनों में आपको किसी जरूरी काम की वजह से ट्रैवल करना पड़ता है या फिर ट्रैवल के बीच में पीरियड की डेट भी आ सकती है, ऐसे में क्या किया जाए?

ट्रैवल के दौरान पीरियड की डेट आने पर किन टिप्स के जरिए आप इसे मैनेज कर सकती हैं, क्या करना चाहिए, किन बातों का खास ख्याल रखना चाहिए, इन सभी बातों के बारे में चलिए आपको बताते हैं। इन आसान टिप्स की मदद से आप पीरियड्स के दिनों में ट्रैवलिंग को कम मुश्किल बना सकती हैं।

ट्रैवल के दौरान पीरियड्स को ऐसे करें मैनेज

  • कई बार आपके पीरियड की डेट आस-पास नहीं होती है लेकिन अगर आप किसी ऐसी जगह पर जा रहे हैं जहां का वातावरण और तापमान, रोजाना आप जिस वातावरण में रहते हैं, उससे अलग है तो पीरियड की डेट में बदलाव हो सकता है।
  • पीरियड के दिनों में अगर आप ट्रैवल कर रही हैं तो अपने साथ पैड्स, टिश्यू पेपर, वेट वाइप्स और डिस्पोजेबल बैग जरूर रखें। आप भले ही कुछ घंटों के लिए ट्रैवल कर रही हो लेकिन कुछ एक्स्ट्रा पैड्स अपने साथ जरूर रखें।

यह भी पढ़ें- अगर आपको पीसीओएस की समस्या है आज ही से बंद करें ये एक काम

  • travelling in periods
  • वैसे तो पीरियड्स में दर्द को कंट्रोल करने के लिए पेनकिलर न लेने की सलाह दी जाती है लेकिन अगर आपको ज्यादा दर्द महसूस होता है तो इमरजेंसी के लिए डॉक्टर से सलाह लेकर कुछ दवाईयां अपने साथ जरूर कैरी करें।
  • इस दौरान उन्हीं कपड़ों का चुनाव करें, जिनमें आप कम्फर्ट फील करें। अगर आप असहज रहेंगी तो आपको दाग लगने की चिंता भी ज्यादा रहेगी।
  • आप जिस भी ट्रैवल रूट को फॉलो कर रहीं हो, कोशिश करें कि आप बीच-बीच में वॉशरूम का इस्तेमाल कर पाएं।
  • पीरियड्स के दिनों में कमजोरी भी ज्यादा महसूस होती है, ट्रैवल करते वक्त हर जगह आपको अपनी पसंद की खाने की चीजें नहीं मिल पाती हैं। ऐसे में अपने पास नट्स, सीड्स, चॉकलेट्स और हेल्दी ड्रिंक्स जैसे कुछ ऑप्शन्स जरूर रखें। (पीरियड्स के दिनों में हेल्दी फूड ऑप्शन्स)periods hacks while travelling
  • ट्रैवल के दौरान अक्सर हम या तो जल्दबाजी में खाना-पीना स्किप कर देते हैं या फिर अनहेल्दी ऑप्शन्स को ट्राई करते हैं। पीरियड्स के दिनों में ऐसा बिल्कुल न करें।
  • अपने साथ हीटिंग पैड जरूर रखें।
  • अगर आप अकेले ट्रैवल कर रही हैं तो यह टिप्स आपके लिए और भी कारगर साबित हो सकते हैं। अगर आप किसी के साथ ट्रैवल कर रही हैं और आपको पीरियड्स की वजह से कोई भी परेशानी महसूस हो रही हैं तो इस बारे में खुलकर अपनी बात करें और मदद लें। पीरियड कोई टैबू नहीं है।

यह भी पढ़ें- पीरियड्स में होता है तेज दर्द? हो सकते हैं ये कारण

अगर आपको स्वास्थ्य से जुड़ी कोई समस्या है तो हमें आर्टिकल के नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम अपने आर्टिकल्स के जरिए आपकी समस्या को हल करने की कोशिश करेंगे।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit:Freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।