herzindagi
how to make tooth powder with dry ginger in hindi

दांतों का पीलापन दूर करेगा ये नेचुरल पाउडर, यूं करें तैयार

अगर आपके दांत ज्यादा पीले हो रहे हैं तो अदरक से बना यह नेचुरल पाउडर मददगार साबित हो सकता है।&nbsp;&nbsp; <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2022-08-25, 14:12 IST

पीले दांत न सिर्फ आपके चेहरे की खूबसूरती को बिगाड़ने का काम करते हैं बल्कि सेहत के लिए भी अच्छे नहीं माने जाते। हालांकि, दांतों का पीलापन दूर करने के लिए लोग क्या कुछ नहीं करते हैं, लेकिन टूथ पाउडर में मौजूद प्लास्टिक और टॉक्सिन जैसे केमिकल हमारे लिए नुकसानदायक साबित हो सकते हैं। इसलिए आपको नॉर्मल टूथपेस्ट की जगह नेचुरल हर्बल पाउडर का इस्तेमाल करना चाहिए। आप घर पर सूखी अदरक से कुछ ही मिनटों में टूथ पाउडर तैयार कर सकती हैं।

इस DIY वाइटनिंग टूथ पाउडर में सूखी अदरक का पाउडर, मीठा सोडा, बेंटोनाइट क्ले आदि मौजूद है, जो दांतों को प्राकृतिक रूप से डिटॉक्सीफाई और सफेद करने में मदद करते हैं। साथ ही साथ यह आपकी मुस्कान को सुंदर, चमकदार और सफेद बनाए रखने में भी मदद करेगा।

सामग्री

how to make tooth powder

  • सूखी अदरक का पाउडर- 10 ग्राम
  • मीठा सोडा- 1/2 चम्मच
  • बेंटोनाइट क्ले पाउडर- 1 टेबलस्पून
  • कैल्शियम पाउडर- 1 चम्मच
  • समुद्री नमक- 1 चम्मच

इसे ज़रूर पढ़ें-Home Remedies: इन 7 देसी तरीकों से दूर किया जा सकता है दांतों का पीलापन

बनाने का तरीका

  • सबसे पहले सूखी अदरक को मिक्सी में डालकर पीस लें। (अदरक के अद्भुत फायदे)
  • अब कांच के एक बाउल में सारी चीजों को डालें और अच्छी तरह से मिक्स कर लें।
  • अगर आपका पाउडर ज्यादा बारीक नहीं है तो इसे मिक्सर में डालकर दोबारा पीस लें।
  • पाउडर को एक जार में स्टोर करके रख लें और इस्तेमाल करें।
  • बता दें कि पाउडर की शेल्फ लाइफ 12 महीने तक है।

कैसे इस्तेमाल करें?

Tooth powder benefits in hindi

  • आप दांतों का पाउडर इस्तेमाल करने से पहले हाथों को साफ करें।
  • अब नॉन-मेटल के चम्मच से पाउडर को अपने हाथों पर निकालें।
  • फिर अपने टूथब्रश को गीला करें और दांतों को साफ करें।

अदरक पाउडर के फायदे

  • दांतों की कैविटी और पीलेपन को दूर करने का काम करता है। (मिस्वाक के फायदे)
  • दांतों के साथ-साथ मसूड़ों और इनेमल को स्वस्थ और मजबूत बनाता है।
  • इसमें मौजूद आइसोटीन और सोर्बिटोल जैसे तत्व लार को साफ करने का भी काम करते हैं।

इसे ज़रूर पढ़ें-पीले दांतों को मोतियों जैसा सफेद बनाना है तो ये चारकोल पाउडर घर पर बनाएं

अन्य फायदे

tooth powder for cavity

  • मिनरल्स से भरपूर बेंटोनाइट क्ले पाउडर मुंह में हैवी मेटल से विषाक्त पदार्थों को खत्म करने का काम करता है।
  • कैल्शियम पाउडर में एंटीऑक्सीडेंट्स भरपूर मात्रा में होते हैं, जो दांतों के स्वास्थ्य को सुधारने का काम करते हैं।
  • नमक नेचुरल क्लींजर की तरह काम करता है, जो दांतों को पॉलिश और चमकदार बनाए रखता है।
  • साथ ही नमक में मौजूद मिनरल्स मसूड़ों को ठीक करने में काफी सहायक होते हैं।

नोट- इस पाउडर का इस्तेमाल करने से पहले एक बार पैच टेस्‍ट जरूर कर लें।

आप भी इस पाउडर की मदद से अपने पीले दांतों को सफेद बना सकती हैं। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।

Image Credit-(@freepik)

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।