जैसे जैसे मौसम बदलता है, कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। इनमें से एक है बच्चों में अस्थमा और एलर्जी की समस्या होना। अस्थमा एक पुरानी बीमारी है, जिसमें वायुमार्ग में सूजन और सिकुड़न हो जाती है, जिससे सांस लेने में दिक्कत होती है। वहीं, मौसमी एलर्जी धूल, पराग कण, फफूंद और अन्य एलर्जी कारकों के कारण होती है, जिससे छींक आना, नाक बहना, आंखों में खुजली होने जैसी समस्याएं हो सकती है। कई मामलों में ,मौसमी एलर्जी अस्थमा को और भी ज्यादा ट्रिगर कर सकती है। सही जानकारी और कुछ आसान उपायों को अपनाकर इन समस्याओं सो बच्चो को बचाया जा सकता है। Dr. Devendra Kumar Singh, Senior Consultant, Department of Respiratory Medicine, Sharda Care Healthcity इस बारे में जानकारी साझा कर रहे हैं।
डॉक्टर से सलाह लेकर बच्चों को अस्थमा कंट्रोल करने वाली दवाएं दें। इनहेलर और नेब्युलाइजर का सही इस्तेमाल करें, एलर्जी कम करने के लिए एंटीहिस्टामाइन का प्रयोग करें।
नमक के पानी से नाक की सफाई करने से एलर्जी के लक्षणों में राहत मिलती है। यह नाक के अंदर जमे हुए एलर्जी कारकों को निकालने में मदद करता है।
अपने बच्चे के डॉक्टर के साथ मिलकर एक अस्थमा एक्शन प्लान तैयार करें। इसमें यह तय करें कि लक्षण बढ़ने पर कौन सी दवा कब और कितनी मात्रा में देनी है।
यह भी पढ़ें-छुट्टियों वाले दिन रहना चाहते हैं एक्टिव?फॉलो करें एक्सपर्ट के बताए ये टिप्स
अगर आपको स्वास्थ्य से जुड़ी कोई समस्या है,तो हमें आर्टिकल के नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम अपने आर्टिकल्स के जरिए आपकी समस्या को हल करने की कोशिश करेंगे।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है,तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हर जिंदगी से।
Image Credit:Freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।