किसी ने कुछ कह दिया तो मन उदास हो जाता है, पसंद की चीज न मिली तो मूड खराब हो जाता है, मन मुताबिक काम न होने पर चेहरा उतर जाता है। लेकिन इन सबके बावजूद हम यह भी देखते हैं कि लोग अपने मूड को ठीक करने के लिए कई अनोखे तरीके अपनाते हैं। चलिए हम आपको उन्हीं 5 तरीकों के बारे में बताते हैं, जो आपके मूड को बेहतर बनाने में मदद कर सकें ।
जल्दी से अपने मूड को ठीक करना है तो अपनी पसंद का कोई गाना सुनना एक अच्छा उपाय हो सकता है। गानों की अपनी ही दुनिया होती है और जब आप इस दुनिया में होते हैं, तो बाकी की दुनिया को कुछ देर के लिए भूल जाते हैं। गाने मनोरंजक होने के साथ-साथ हमें प्रेरित भी करते हैं और चेहरे पर मुस्कान लाते हैं। इसके लिए आप पॉप, क्लासिकल और रॉक गाने सुन सकते हैं या फिर कोई सूदिंग सॉन्ग सुन सकते हैं। वैसे अगर आपको बॉलीवुड के गाने पसंद हैं, तो संगीत के जरिए अपने मूड को ठीक करने का इससे अच्छा उपाय कुछ नहीं है।
नेचर से जुड़ना हर किसी को पसंद है। नेचर से जुड़ना अपने मूड को ठीक करने का एक बेहतरीन उपाय है। इसलिए लोग ऐसी जगहों पर वक्त बिताना पसंद करते हैं, जहां पर पेड़-पौधे, पशु-पक्षी, नदी, पहाड़ और भी बहुत कुछ हो। ऐसे लोग अपने आसपास हरियाली विकसित करते हैं, ताकि पक्षियां वहां आकर ठहर सकें। अगर आपने अपने घर के आसपास छोटा गार्डन बनाया हुआ है तो कुछ समय के लिए वहां वक्त जरूर बिताएं या आप गार्डनिंग भी कर सकते हैं, आपको अच्छा लगेगा।
मूड को ठीक करने के लिए आप एक बढ़िया शॉवर ले सकते हैं। क्योंकि नहाने से हमारा तन-मन एक्टिव और फ्रेश हो जाता है। आप Fiama बाथ भी ले सकते हैं। यह शॉवर जेल है, जो बाथिंग एक्सपीरियंस को बेहतर बनाता है और आपके मूड को बेहतर करने में मदद कर सकता है। इसकी भीनी झाग और खुशबू न केवल त्वचा को मुलायम बनाती है, बल्कि रिफ्रेश फीलिंग भी देती है। वैसे Fiama शॉवर जेल की और भी कई खासियतें हैं। यह जेल, स्किन के लिए कंडीशनर और मॉइश्चराइजर की तरह काम करता है, जिससे त्वचा में नमी बरकरार रहती है। इसके प्रोडक्ट रेंज में लेमनग्रास व जोजोबा, ब्लैक करंट व बियरबेरी, पचौली व मैकाडामिया और पीच व एवोकाडो जैसे शॉवर जेल शामिल हैं। यह 250ml और 500ml में उपलब्ध है, जिनकी कीमत 199 और 399 रुपये है। आप इसे ऑनलाइन खरीद सकते हैं - https://amzn.to/3A3oU8k
मूड खराब है और उसे स्टेबल करने के लिए आपको ऐसे काम करने चाहिए, जहां आप अपनी भावनाओं को व्यक्त कर सकें। इसके लिए लेखन एक अच्छा उपाय है। जिस चीज को लेकर आपका मूड खराब है, तो उस फीलिंग को आप कविता और कहानी की शक्ल दे दीजिए। इससे आपका मन भी शांत हो जाएगा और आपको लगेगा कि आपने कोई प्रोडक्टिव काम किया है।
जो लोग नियमित रूप से ध्यान लगाते हैं, ऐसे लोग अपने खराब मूड को जल्दी ठीक कर लेते हैं। मेडिटेशन का सांसों से गहरा रिश्ता है। अगर आपका मूड खराब है तो आप कुछ समय के लिए गहरी सांस लीजिए, यह अभ्यास आपके तनाव को दूर करेगा और शरीर व मन को रिलैक्स करेगा। सांस लेने के इस अभ्यास को आप नियमित रूप से कीजिए, आप रिचार्ज और रिफ्रेश महसूस करेंगे। अगर आपको गुस्सा भी आ रहा है तो इस अभ्यास से आपका गुस्सा शांत हो जाएगा।
Note: यह आर्टिकल ब्रांड डेस्क द्वारा लिखा गया है।
लेखक - शक्ति सिंह
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।