सर्दियों के मौसम में ठंड के बढ़ते ही सर्दी, खांसी, बुखार जैसी बीमारियों भी बढ़ने लगती है। चिकित्सकों का मानना है कि इस मौसम में ठंड से बचने के लिए हम गरम कपड़े तो पहन लेते हैं, मगर ठंड के असर से बचने के लिए शरीर को बाहर के साथ-साथ अंदर से भी गर्म रखना जरूरी है। पटना के आयुर्वेदिक चिकित्सक डॉक्टर सुनील कुमार दूबे का मानना है कि ''इन बीमारियों से बचने के लिए कई घरेलू नुस्खे भी अपनाए जा सकते हैं।''
सुनील कुमार दूबे कहते हैं कि '' ठंड में लौंग, तुलसी, काली मिर्च और अदरक से बनी चाय खांसी, सर्दी, जुकाम के लिए 'रामबाण' का काम करती है।'' हाल ही में बॉल्सब्रिज यूनिवर्सिटी द्वारा पीएचडी की मानद उपाधि से सम्मानित दूबे ने आईएएनएस से कहा कि ''इन बीमारियों का मुख्य कारण वायरस का बढ़ता प्रसार है। उन्होंने कहा कि जुकाम एक संक्रामक बीमारी है जो बहुत जल्दी बढ़ती है। यह बीमारी बहती नाक, बुखार, सुखी या गीली खांसी अपने साथ लाती है, जो श्वसन तंत्र पर अचानक हमला करती है।'' आइए ऐसे ही कुछ उपायों के बारे में जानें जिसकी हेल्प से हम खुद को और अपने बच्चों को सर्दियों में होने वाली छोटी-छोटी बीमारियों से बचा सकते है।
Read more: बिना सुस्ती लाये सर्दी-जुकाम में तुंरत राहत देंगे ये 5 घरेलू नुस्खे
सुनील कुमार दूबे ने कहा, "कॉमन कोल्ड में बच्चों और बुजुर्गों को विशेष ध्यान और सावधानी बरतनी चाहिए। सर्दियों में शहद का सेवन करने से शरीर को कई तरह की रोगों से दूर रखा जा सकता है। आयुर्वेद में शहद को अमृत माना गया है। सर्दी, जुकाम होने पर रात को सोने से पहले एक ग्लास गुनगुने दूध में 1 चम्मच शहद मिलाकर पीने से यह खत्म हो जाती है।" उनका कहना है कि ''शहद बॉडी के 'इम्युन सिस्टम' को दुरुस्त करता है।''
उन्होंने कहा कि ''सर्दी के दिनों में बाजरे की रोटी खाने का बहुत फायदा मिलता है। यह बॉडी को तो गर्म रखता ही है, साथ में बाजरे की रोटी में प्रोटीन, विटामिन बी, कैल्शियम, फाइबर और एंटी ऑक्सीडेंट बॉडी के लिए अच्छे होते हैं। ठंड से बचने के लिए बच्चों को भी बाजरे की रोटी खिलानी चाहिए।''
उन्होंने बताया कि ''आंवला डायबिटीज से परेशान लोगों के लिए किसी अमृत से कम नहीं है। आंवला को प्राचीन आयुर्वेदिक प्रणाली में कई तरह के रोगों के इलाज के लिए लगभग 5000 साल से इस्तेमाल किया जा रहा है। आवंला की तुलना अमृत से की गई है। आंवला में विटामिन सी, विटामिन एबी, पोटैशिम, कैलशियम, मैग्नीशियम, आयरन, कार्बोहाइड्रेट, फाइबर और डाययूरेटिक एसिड होते हैं।''
Read more: सर्दी-जुकाम में इन फूड से नहीं किया तौबा तो जाएगी हाय..तौबा
दूबे ने आईएएनएस से कहा, "सर्दियों में मछली तथा सूप भी बेहद कारगर है। खाने में अदरक के प्रयोग से बॉडी तो गरम होती ही है, साथ में डायजेशन भी अच्छा होता है।"
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।