herzindagi
How can I change my lifestyle to prevent heart disease

30 की उम्र के बाद दिल की बीमारियों से होगा बचाव, डाइट और लाइफस्टाइल में करें ये बदलाव

आजकल कम उम्र में ही लोगों में दिल की बीमारियां देखने को मिल रही हैं। इससे बचने के लिए, डाइट और  लाइफस्टाइल में कुछ खास बदलाव करने चाहिए। खासकर, 30 की उम्र के बाद, इन बातों पर जरूर ध्यान दें।  
Editorial
Updated:- 2024-05-21, 12:28 IST

आजकल गलत खान-पान, तनाव और अनियमित जीवनैशैली के चलते कई बीमारियों का खतरा बढ़ता जा रहा है। युवा भी अब दिल की बीमारी का शिकार हो रहे हैं। एक वक्त पर दिल की बीमारियां सिर्फ एक उम्र के बाद देखने को मिलती थीं। लेकिन, आज के वक्त में युवाओं में भी हार्ट अटैक के मामले देखने को मिल रहे हैं। ऐसे में दिल की सेहत का ख्याल रखना ज्यादा जरूरी हो जाता है। खासकर, अगर आपकी उम्र 30 पार हो चुकी है, डाइट और लाइफस्टाइल में कुछ खास बदलाव, दिल को सेहतमंद रखने में मदद कर सकते हैं। इस बारे में डाइटिशियन राधिका गोयल जानकारी दे रही हैं। वह सर्टिफाइड डाइटिशियन और न्यूट्रिशनिस्ट हैं।

स्ट्रेस को मैनेज करें

stress and heart heatlh

बढ़ा हुआ स्ट्रेस, बीपी लेवल को बढ़ा सकता है। इससे ट्राईग्लिसराइड और बैड कोलेस्ट्रोल भी बढ़ सकता है। ये सभी चीजें हार्ट अटैक का कारण बन सकती हैं। ऐसे में तनाव को मैनेज करना बहुत जरूरी है। योगा, मेडिटेशन और स्ट्रेस-रिलीविंग एक्टिविटीज को रूटीन का हिस्सा बनाएं।

दोपहर के बाद न लें कैफीन

एक्सपर्ट के मुताबिक, दोपहर 2 बजे के बाद कैफीन न लें। सोने से लगभग 10 घंटे पहले कैफीन का सेवन छोड़ देना चाहिए। इससे नींद आने में मुश्किल होती है और सेहत पर बुरा असर होता है।

आधे घंटे वॉक करें 

walking for heart health

हेल्दी रहने के लिए, वॉक और एक्सरसाइज को रूटीन में शामिल करना जरूरी है। लंबे वक्त तक एक जगह बैठे रहने से भी हार्ट हेल्थ पर बुरा असर होता है। इसलिए,  30 की उम्र के बाद रोजाना कम से कम आधे घंटे वॉकिंग और एक्सरसाइज जरूर करें।

वजन और शुगर लेवल को करें मेंटेन

मोटापा और बढ़ा हुआ शुगर लेवल, हार्ट अटैक के खतरे को बढ़ा सकता है। इसलिए, 30 की उम्र के बाद समय-समय पर बीपी और शुगर की जांच जरूर करवाएं। साथ ही, अगर आपका वजन बढ़ा हुआ है, तो उसे कम करने पर ध्यान दें।

अर्जुन छाल की चाय पिएं

हार्ट हेल्थ के लिए अर्जुन बहुत फायदेमंद हर्ब है। इससे कोलेस्ट्रोल लेवल कम होता है, बीपी मैनेज होता है और हार्ट भी हेल्दी रहता है। 30 की उम्र के बाद, अर्जुन की छाल की चाय को आपको डाइट में जरूर शामिल करना चाहिए।  

 

यह भी पढ़ें- दिल को तंदुरुस्त रखने से लेकर बीपी को मैनेज करने तक, फायदों से भरपूर है यह आयुर्वेदिक चाय

 

30 की उम्र के बाद, ये बदलाव दिल को हेल्दी रखने में आपकी मदद कर सकते हैं। किसी भी एक्सरसाइज को शुरू करने से पहले एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें। अगर आपको स्वास्थ्य से जुड़ी कोई समस्या है, तो हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम अपने आर्टिकल्स के जरिए आपकी समस्या को हल करने की कोशिश करेंगे।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit:Freepik, Shutterstock

यह भी पढ़ें- ब्‍लड प्रेशर को कंट्रोल करते हैं ये 3 ड्रिंक्‍स, हार्ट भी रहता है हेल्‍दी

 

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।