Periods Sex: प्रेग्नेंसी और पीरियड्स को लेकर बहुत सारे मिथक होते हैं और इनके बारे में अधिकतर लोगों को जानकारी भी नहीं होती है। महिलाएं जिन्हें बहुत सालों से पीरियड्स हो रहे हैं वो भी कई बार अपने ही शरीर के बारे में भी जानकारी नहीं रखती हैं। हमारे शरीर की बहुत सारी ऐसी चीजें होती हैं जिन्हें लेकर हम असमंजस में रहते हैं और उनमें से एक सबसे बड़ी है पीरियड्स।
आप खुद सोचिए कि पीरियड्स को लेकर ऐसी कितनी चीज़ें हैं जो आपको खुद भी नहीं पता होगीं जैसे किस समय आपका पीरियड ब्लड बदल जाता है, किस समय इसका रंग बदल जाता है आदि। अगर बात करें पीरियड्स के दौरान सेक्स (Unprotected Sex) की तो अधिकतर महिलाओं को लगता है कि इस दौरान सेक्स से वो प्रेग्नेंट नहीं हो सकती हैं, पर क्या ये सच है?
इस बारे में कई सारी रिसर्च की गई हैं और आज हम आपको इसके साइंटिफिक तरीकों के बारे में बताने जा रहे हैं।
इसे जरूर पढ़ें- एक्सपर्ट के बताए इन टिप्स को अपनाकर हैवी पीरियड्स को करें हैंडल
इसका जवाब है हां, पीरियड्स के दौरान सेक्स करने से कोई भी दिक्कत नहीं होती है। इसे लेकर कई रिसर्च की गई हैं जो बताती हैं कि मेंस्ट्रुअल ब्लड सेक्शुअल इंटरकोर्स में कोई दिक्कत नहीं पैदा करता है बल्कि इससे वेजाइनल लुब्रिकेशन बना रहता है। हालांकि, आपको इस बात का ध्यान रखना होगा कि कहीं आपके पीरियड्स दर्द भरे तो नहीं हो रहे हैं या आपको ज्यादा ब्लीडिंग तो नहीं हो रही है।
इस समय सेक्शुअल इंटरकोर्स ज्यादा दर्द भरा हो सकता है, कई लोगों को एक्स्ट्रा ब्लीडिंग की वजह से ज्यादा साफ सफाई करनी पड़ सकती है, लेकिन इसका मतलब ये नहीं कि आपके लिए ये करना खराब होगा।
हां, कोशिश करें कि साफ-सफाई का थोड़ा ज्यादा ध्यान रखा जाए। बाकी इसमें कोई भी बुराई नहीं है।
अब सबसे पहले इस सवाल का जवाब देते हैं कि क्या वाकई आप प्रेग्नेंसी का शिकार हो सकती हैं जब आप पीरियड्स के दौरान अनप्रोटेक्टेड सेक्स करती हैं? सबसे कॉमन मिथक ये है कि इस दौरान प्रेग्नेंसी नहीं हो सकती है, लेकिन ऐसा नहीं है। इस मिथक के कारण कई महिलाओं को परेशानी भी उठानी पड़ती है। अधिकतर महिलाएं इसे लेकर थोड़े असमंजस में रहती हैं।
सबसे पहले आपको ये जानना है कि पीरियड्स की साइकिल कैसे चलती है और किस समय आप सबसे ज्यादा फर्टाइल रहती हैं।
आमतौर पर फीमेल साइकिल 28 दिनों की रहती है जब एक महिला के पीरियड्स शुरू होते हैं तो उसे पहला दिन माना जाता है।
आमतौर पर ओव्यूलेशन 12,13,14 दिनों में होता है और उसे ही सबसे ज्यादा फर्टाइल समय माना जाता है। पर ये पूरी तरह से महिला की साइकिल पर निर्भर करता है।
पीरियड्स की साइकिल 21 दिन से 35 दिन तक के बीच हो सकती है और ऐसे में उनका ओव्यूलेशन का समय बदल जाता है। इसलिए ऐसा हो सकता है कि पीरियड्स के दौरान भी प्रेग्नेंसी की स्थिति पैदा हो जाए।
इसे जरूर पढ़ें- हैवी पीरियड्स के चलते हर घंटे बदलना पड़ता है पैड, तो अपनाएं ये 4 नुस्खे
ये बहुत आसान है कि आप वेजाइनल ब्लीडिंग को पीरियड्स समझ लें, लेकिन ओव्यूलेशन के समय भी ब्लीडिंग हो सकती है। ऐसे समय में अनप्रोटेक्टेड सेक्स करने से आपके प्रेग्नेंट होने की गुंजाइश बहुत बढ़ जाती है।
अगर किसी की पीरियड साइकिल डिस्टर्ब हुई है तो हो सकता है कि मंथली साइकिल के बीच में या फिर पीरियड्स के समय भी कुछ हद तक ओव्यूलेशन जैसे हालात होते हैं।
हालांकि, इसके चांस बहुत कम होते हैं, लेकिन एक महिला पूरी तरह से श्योर नहीं हो सकती है कि इस दौरान उसके प्रेग्नेंट होने की गुंजाइश नहीं है। इसलिए पीरियड्स के दौरान भी बर्थ कंट्रोल मेथड्स और कंडोम का इस्तेमाल करना सही होगा।
अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है तो इसे शेयर जरूर करें। अगर आपके मन में कोई सवाल है या फिर कोई निजी समस्या है तो हमें कमेंट के जरिए या फिर मैसेज के जरिए बताएं। हम उसका हल निकालने की कोशिश जरूर करेंगे। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।