herzindagi
image

डायबिटीज को मैनेज करने के लिए अपनाएं ये 10 आदतें, नेचुरली कंट्रोल होगी शुगर

डायबिटीज को मैनेज करने के लिए, दवाइयों के साथ-साथ सही खान-पान और जीवनशैली भी जरूरी है। एक्सपर्ट की बताई इन 10 आदतों को रूटीन में शामिल करने से ब्लड शुगर लेवल कंट्रोल करने में मदद मिलेगी।  
Editorial
Updated:- 2025-06-24, 14:25 IST

डायबिटीज की समस्या आजकल लोगों में तेजी से बढ़ती जा रही है। लंबे समय तक ब्लड शुगर के बढ़े रहने का असर आंखों, दिमाग और किडनी समेत शरीर के कई अंगों पर हो सकता है। ऐसे में अगर आपको डायबिटीज हो गई है, तो दवाईयों और सही खान-पान के साथ इसे कंट्रोल में रखने की कोशिश करें। अगर डायबिटीज को सही तरह से मैनेज किया जाए, तो इसके साथ एक हेल्दी लाइफ जी जा सकती है। डायबिटीज को कंट्रोल करने के लिए, एक्सपर्ट की बताई इन 10 आदतों को अपनाएं। इस बारे में डाइटिशियन मनप्रीत जानकारी दे रही हैं। उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से न्यूट्रिशन्स में मास्टर्स किया है। वह हार्मोन और गट हेल्थ कोच हैं।

डायबिटीज को कंट्रोल करने के लिए अपनाएं ये 10 आदतें

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Dt Manpreet Kalra | Hormone and Gut Health Coach | (@dietitian_manpreet)

  • दिन की शुरुआत मेथी दाने के पानी से करें। यह इंसुलिन के लिए शरीर की प्रतिक्रिया को सुधारकर, ब्लड शुगर लेवल को नेचुरली मैनेज करने में मदद करता है।
  • नाश्ते में प्रोटीन से भरपूर चीजों को शामिल करें। इससे पेट भरा रहता है, अनहेल्दी क्रेविंग्स नहीं होती हैं और ब्लड शुगर लेवल को बैलेंस करने में मदद मिलती है।
  • खाने के बाद अजवाइन, दालचीनी और सौंफ की चाय पिएं। आपको सौंफ और अजवाइन को एक चुटकी दालचीनी के साथ उबालना है। इससे इंसुलिन सेंसिटिविटी में सुधार होता है।
  • खाने से पहले जामुन की गुठलियों का पाउडर लें। आपको 200 मि.ली. पानी के साथ जामुन की गुठलियों का 1 टीस्पून पाउडर लेना है। इससे इंसुलिन रेजिस्टेंस कम होता है और ब्लड शुगर लेवल में स्पाइक नहीं होता है।
  • मील्स के बाद कम से कम 10-15 मिनट वॉक करें। इससे ब्लड शुगर लेवल में एकदम से उछाल नहीं होता है।
  • कुकिंग में कसूरी मेथी को शामिल करें। दाल या रोटी के आटे में चौथाई टीस्पून कसूरी मेथी पाउडर को डालें। इससे इंसुलिन सेंसिटिविटी में सुधार होगा।
  • डाइट में ज्वार, बाजरा और रागी जैसे मिलेट्स को शामिल करें। ये फाइबर से भरपूर होते हैं और शरीर में ग्लूकोज के अब्जॉर्बशन को धीमा करते हैं।

यह भी पढ़ें- डायबिटीज कंट्रोल करने के लिए इस तरह पिएं करेले का जूस, ब्लड शुगर लेवल होगा मैनेज

pumpkin seeds for blood sugar levels

  • मैग्नीशियम रिच फूड्स जैसे कद्दू के बीज और बादाम को डाइट में शामिल करें। इससे इंसुलिन फंक्शन में सुधार होता है।
  • रोजाना 10 मिनट सोल पुश-अप्स करें। इससे इंसुलिन लेवल रेगुलेट करने में मदद मिलती है।
  • 12 घंटे की ओवरनाइट फास्टिंग करें। अगर आप डिनर 8 बजे कर रही हैं तो अगले दिन सुबह 8 बजे ब्रेकफास्ट लें और इस बीच में कुछ न खाएं।

 

यह भी पढ़ें- डायबिटीज को कंट्रोल करने के लिए सोते वक्त पिएं इस मसाले का पानी

 

 

ब्लड शुगर लेवल को मैनेज करने के लिए, इन 10 आदतों को अपनाएं। हेल्दी डाइट और लाइफस्टाइल की मदद से डायबिटीज को कंट्रोल करने में मदद मिलती है। अगर आपको स्वास्थ्य से जुड़ी कोई समस्या है, तो हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम अपने आर्टिकल्स के जरिए आपकी समस्या को हल करने की कोशिश करेंगे।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit:Freepik, Shutterstock

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।