इन चार तरीकों से वजन कम करता है नारियल, जानिए

नारियल खाना सेहत के लिए काफी अच्छा माना जाता है, लेकिन इसके सेवन से वजन कम करने में भी काफी मदद मिलती है। जानिए इस लेख में।
image


नारियल का सेवन हम सभी ने कभी ना कभी किया ही है। इसे हम सभी अपनी डाइट में कई अलग-अलग तरीकों से शामिल करते हैं। कभी नारियल पानी तो कभी नारियल दूध तो कभी नारियल को ऐसे ही खाया जाता है। नारियल खाने में काफी टेस्टी लगता है, लेकिन साथ ही साथ यह सेहत के लिए भी उतना ही लाभकारी है। बहुत कम लोगों को इस बात की जानकारी है कि नारियल के सेवन से वजन कम करने में भी मदद मिल सकती है।

जी हां, यह न केवल हाइड्रेशन और स्वाद प्रदान करता है, बल्कि संभावित रूप से वजन कम करने में भी सहयोग करता है। इसमें कई तरह के आवश्यक पोषक तत्वों के अलावा फैटी एसिड पाए जाते हैं। इतना ही नहीं, इससे मेटाबॉलिज्म को बूस्टअप करने में मदद मिलती है, जिससे अतिरिक्त कैलोरी बर्न करना और वजन कम करना काफी आसान हो जाता है। तो चलिए आज इस लेख में सेंट्रल गवर्नमेंट हॉस्पिटल के ईएसआईसी अस्पताल की डाइटीशियन रितु पुरी आपको बता रही हैं कि नारियल का सेवन करना वजन कम करने में किस प्रकार मददगार है-

मेटाबॉलिज्म होता है बूस्ट अप

Coconut for weight loss

नारियल का सेवन करने से मेटाबॉलिज्म बूस्टअप करने में मदद मिलती है। दरअसल, नारियल में मीडियम चेन ट्राइग्लिसराइड्स भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं, जो आपके मेटाबॉलिज्म को बूस्टअप करते हैं। जब आपका मेटाबॉलिज्म बेहतर तरीके से काम करता है तो इससे आपकी कैलोरी अपेक्षाकृत अधिक बर्न होती है और ऐसे में आपको वजन कम करने में काफी मदद मिलती है।

इसे भी पढ़ें:लो कैलोरी डाइट पर हैं तो लें ये प्री-वर्कआउट स्नैक्स

डाइजेस्टिव हेल्थ के लिए फायदेमंद

How coconut aids in weight loss Expert-Ritu-puri

नारियल का सेवन डाइजेस्टिव हेल्थ के लिए भी बेहद फायदेमंद माना जाता है, क्योंकि इसमें डाइटरी फाइबर भरपूर मात्रा में होता है। पर्याप्त मात्रा में फाइबर होने की वजह से यह ना केवल गट हेल्थ को सपोर्ट करता है, बल्कि इससे आपको लंबे समय तक फुलर फील होता है। जिससे आपको तरह-तरह की फूड क्रेविंग नहीं होती है और आप अनहेल्दी फूड का सेवन कम करते हैं। अपने कैलोरी काउंट में बने रहने की वजह से वजन कम करना काफी आसान हो जाता है।

पाए जाते हैं हेल्दी फैट्स

Benefits of coconut for weight loss

अमूमन लोग मानते हैं कि फैट्स के सेवन से वजन बढ़ता है, जबकि हेल्दी फैट वजन कम करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। नारियल, खासतौर पर नारियल तेल या गूदे के रूप में, मीडियम-चेन ट्राइग्लिसराइड्स से भरपूर होते हैं। ये वे फैट्स हैं जो आपके शरीर द्वारा जल्दी अवशोषित हो जाते हैं और फैट के रूप में स्टोर होने की बजाय एनर्जी में बदल जाते हैं। साथ ही, मीडियम-चेन ट्राइग्लिसराइड्स आपको लंबे समय तक भरा हुआ महसूस कराने में मदद कर सकते हैं, इसलिए जंक फूड खाने की संभावना काफी कम हो जाती है।

इसे भी पढ़ें:सर्दियों में इम्यूनिटी मजबूत करने के लिए आजमाएं दादी मां का यह नुस्खा

हार्मोनल हेल्थ को मिलता है सपोर्ट

नारियल का सेवन करने से हार्मोनल हेल्थ को भी काफी सपोर्ट मिलता है। दरअसल, नारियल से मिलने वाले हेल्दी फैट्स आपके शरीर को हार्मोन बनाने और बैलेंस करने में मदद करते हैं। जब शरीर में आपके हार्मोन बैलेंस होते हैं तो ऐसे में वजन कम करना या उसे मैनेज करना काफी आसान हो सकता है।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP