herzindagi
ankita lokhande inspired blouse designs

Karwachauth 2023: दिखना चाहती हैं इस करवाचौथ पर खास? साड़ी के साथ करें अंकिता लोखंडे के जैसे ब्लाउज को स्टाइल

किसी भी लुक को स्टाइल करने के लिए आपको लेटेस्ट फैशन ट्रेंड में चल रही चीजों को अपनी बॉडी टाइप के हिसाब से स्टाइल करना चाहिए। 
Editorial
Updated:- 2023-09-03, 15:49 IST

Stylish Blouse Designs: साड़ी फैशन आजकल चलन में है और साड़ी के साथ मैचिंग ब्लाउज को पहना जाता है। आए दिन फैशन ट्रेंड तेजी के साथ बदल रहा है और कुछ नया मार्केट में देखने को नजर आ रहा है। ऐसे में साड़ी का चलन कभी भी आउट ऑफ़ फैशन नहीं होता है और इसे तरह-तरह से स्टाइल किया जाता है। 

सेलेब्रिटी लुक की बात करें तो आजकल एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे के साड़ी डिजाइंस आजकल काफी चलन में है। तो चलिए देखते हैं एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे के कुछ स्टाइलिश ब्लाउज डिजाइंस, जिन्हें आप आसानी से पहनकर अपने साड़ी लुक को खास बना सकती हैं। साथ ही बताएंगे इन्हें स्टाइल करने के आसान टिप्स।

टर्टल नेक ब्लाउज (Turtle Neck Blouse Design)

Ankita lokhande wearing Turtle Neck Blouse Design

अगर आप बंद गले के ब्लाउज पहनना पसंद करती हैं तो इस तरह के गले से लगे हुए टर्टल नेक ब्लाउज डिजाइन को आप पहन सकती हैं। इस तरह के ब्लाउज के साथ आप स्लीवलेस बाजू बनवाएं। साथ ही आप ज्वेलरी को स्किप भी कर सकती हैं।

इसे भी पढ़ें : Blouse Fashion: जवान मूवी की एक्ट्रेस नयनतारा के ब्लाउज डिजाइंस हैं बेहद कमाल, साड़ी के साथ करें ट्राई

ब्रालेट ब्लाउज डिजाइन  (Bralette Blouse Design)

Ankita lokhande wearing Bralette Blouse Design

बोल्ड और मॉडर्न लुक पाना चाहती हैं तो इस तरह का ब्रालेट डिजाइन का ब्लाउज आपके लुक को आकर्षक बनाने में मदद करेगा। इस तरीके के हैवी वर्क वाले ब्लाउज आपको मार्केट में रेडीमेड भी आसानी से मिल जाएंगे। ऐसा पर्ल या बीड्स डिजाइन खासकर पेस्टल कलर की साड़ी के साथ खूबसूरत नजर आता है।

राउंड नेक ब्लाउज डिजाइन (Round Neck Blouse Design)

Ankita lokhande wearing Round Neck Blouse Design

सिंपल डिजाइन वाले नेक लाइन पहनना पसंद करती हैं तो इस तरीके के गोल गले वाले ब्लाउज आपके लुक को खास बनाने में मदद करेंगे। इस तरीके की नेक लाइन आप सिल्क साड़ी के साथ ट्राई करें। स्टाइलिंग की बात करें तो गले में हैवी स्टेटमेंट चोकर और मैचिंग इयररिंग्स को पहनें।

इसे भी पढ़ें : Style DIY: सिंपल ब्लाउज को हैवी बनाने के लिए इन चीजों का करें इस्तेमाल, दिखेंगी स्टाइलिश

स्लीवलेस ब्लाउज डिजाइन (Sleeveless Blouse Design)

Ankita lokhande wearing Sleeveless Blouse Design

इंडो-वेस्टर्न या मॉडर्न लुक लुक पाना चाहती हैं तो प्लेन साड़ी के साथ इस तरीके का स्लीवलेस ब्लाउज आप ट्राई कर सकती हैं। इस तरीके की नेकलाइन को आप साटन से लेकर शिफॉन जैसी कई लाइट वेट साड़ी के साथ कैरी कर सकती हैं। 

 

अगर आपको  एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे के ब्लाउज डिजाइंस और इन्हें स्टाइल करने के आसान टिप्स पसंद आए हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें। 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।